Move to Jagran APP

लखनऊ के इंदिरा नगर में सबसे ज्यादा साइबर फ्राड, दूसरे नंबर पर हजरतगंज

लखनऊ में बढ़ रहे हैं साइबर फ्रॉड के मामले इंदिरानगर नंबर एक व हजरतगंज दूसरे नंबर।

By Anurag GuptaEdited By: Published: Tue, 30 Jun 2020 10:28 PM (IST)Updated: Wed, 01 Jul 2020 07:09 AM (IST)
लखनऊ के इंदिरा नगर में सबसे ज्यादा साइबर फ्राड, दूसरे नंबर पर हजरतगंज
लखनऊ के इंदिरा नगर में सबसे ज्यादा साइबर फ्राड, दूसरे नंबर पर हजरतगंज

लखनऊ, जेएनएन। लापरवाही आपकी मेहनत की कमाई पर पानी फेर सकती है। यह कहना शहर के उन लोगों के लिए है जो स्मार्ट बनने के लिए ऑनलाइन लेनदेन तो शुरू कर देते हैं, लेकिन उससे जुड़े सुरक्षा उपायों की अनदेखी कर देते हैं। नतीजा उनका साइबर फ्राड का शिकार हो जाना। साइबर क्राइम के आंकड़े बताते हैं कि शहर में साइबर फ्राड के सबसे ज्यादा मामले इंदिरा नगर और दूसरे नंबर पर हजरतगंज में है। वहीं सरोजनीनगर व पीजीआई तीसरे नंबर पर सामने आये है। जबकि इन थाना क्षेत्र में सबसे ज्यादा शिक्षित आबादी रहती है। साइबर एक्सर्ट के मुताबिक यह चौकाने वाले आंकड़े के पीछे साइबर सुरक्षा के इंतजाम का इस्तेमाल न कर लापरवाही से खातों में लेनदेन या ऑन-लाइन शॉपिंग करना है।  एटीएम क्लोनिंग व ऑन-लाइन शॉपिंग के सबसे ज्यादा केस शहर में सबसे ज्यादा केस खाते की डिटेल पूछ कर खाते से रकम उड़ाने या उससे ऑन-लाइन शॉपिंग के मामले आ रहे हैं।

loksabha election banner

कोई लिंक आए तो न करें क्लिक, फोन पर न दें जानकारी

साइबर ठग मोबाइल पर लिंक भेजकर, फोन पर खाते की डिटेल मांग कर और वेबसाइट हैक कर ठगी करते हैं। बैंक कभी फोन कर कोई जानकारी नहीं लेती। यदि ऐसा कुछ आपके मोबाइल पर आए तो उसे न ही क्लिक करें और न ही अपना बैंक डिटेल दें।

जनवरी 2020 से 15 जून 2020 तक शहर में हुए साइबर फ्राड के मामले

  • आलमबाग 47
  • अलीगंज 55
  • अमीनाबाद 18
  • आशियाना 67
  • बीकेटी 28
  • बंथरा 22
  • बाजार खाला 25
  • कैंट 37
  • चिनहट 63
  • चौक 30
  • गौतम पल्ली 05
  • गाजीपुर 62
  • गोसाईगंज 22
  • गुडंबा 50
  • हसनगंज 36
  • हजरतगंज 84
  • हुसैनगंज 23
  • इंदिरा नगर 89
  • इंटौजा दो
  • जानकीपुरम 43
  • काकोरी सात
  • कृष्णा नगर 44
  • महानगर 27
  • महिलाबाद दो
  • माल दो
  • मानक नगर 22
  • मड़ियांव 54
  • मोहनलालगंज छह
  • नगराम एक
  • नाका 14
  • पारा 22
  • पीजीआई 81
  • कैसरबाग 22
  • सआदतगंज 18
  • सरोजनी नगर 66
  • तालकटोरा 39
  • ठाकुरगंज 32
  • विभूतिखंड 38
  • विकास नगर 41
  • वजीरगंज नौ

साइबर क्राइम सेल प्रभारी विवेक रंजन ने बताया कि लोगों की थोड़ी सी लापरवाही साइबर अपराधियों के वरदान बन जाती है। किसी भी व्यक्ति को अपने बैंक एकाउंट का विवरण कभी न दें। एटीएम पिन को बार-बार बदलते रहें और साइबर फ्राड होते ही पुलिस व बैंक को फौरन सूचित करें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.