Move to Jagran APP

UP Board Results 2018 : इंटर में रजनीश व आकाश संयुक्त टॉपर, हाईस्कूल में अंजलि वर्मा ने टॉप किया

हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 75.16 व इंटर का 72.43 फीसदी रहा है। हाईस्कूल में 1062 बालक व 787 बालिकाओं ने 90 फीसदी से अधिक अंक हासिल किया है।

By Dharmendra PandeyEdited By: Published: Sun, 29 Apr 2018 09:42 AM (IST)Updated: Mon, 30 Apr 2018 03:11 PM (IST)
UP Board Results 2018 : इंटर में रजनीश व आकाश संयुक्त टॉपर, हाईस्कूल में अंजलि वर्मा ने टॉप किया
UP Board Results 2018 : इंटर में रजनीश व आकाश संयुक्त टॉपर, हाईस्कूल में अंजलि वर्मा ने टॉप किया

लखनऊ (जेएनएन)।उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा-2018 का परिणाम आज घोषित कर दिया गया। हाईस्कूल में इलाहाबाद के ब्रिज बिहारी सहाय इंटर कालेज शिवकुटी की अंजलि वर्मा और इंटर में फतेहपुर के सर्वोदय इंटर कालेज गोपालगंज के छात्र रजनीश कुमार शुक्ल व बाराबंकी के श्री साईं इंटर कालेज लखपेड़ाबाद बाराबंकी के आकाश मौर्य ने संयुक्त रूप से टॉप किया है। हाईस्कूल में कुल 75.16 प्रतिशत और इंटर में 72.43 फीसदी छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं। 

loksabha election banner

प्रदेश के शिक्षा निदेशक माध्यमिक एवं यूपी बोर्ड के सभापति डा. अवध नरेश शर्मा और सचिव नीना श्रीवास्तव ने परीक्षा परिणामों की घोषणा की। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल में कुल 36 लाख 56 हजार 272 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था जिसमें 30 लाख 28 हजार 767 शामिल हुए थे। इनमें 22 लाख 76 हजार 445 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इसी प्रकार इंटर में 29 लाख 82 हजार 996 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें 26 लाख 04 हजार 93 शामिल हुए। इनमें 18 लाख 86 हजार 50 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। हाईस्कूल में 63 हजार 100 परीक्षार्थी व्यक्तिगत थे जिनका उत्तीर्ण प्रतिशत 56.74 रहा। इंटर में एक लाख 18 हजार 739 व्यक्तिगत परीक्षार्थियों में 76.85 सफल रहे। इस वर्ष दोनों परीक्षाओं की टॉप तीन में छात्र व छात्राएं लगभग पर रही हैं। वैसे टॉप टेन में इस बार भी छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत छात्रों की तुलना में बेहतर रहा। हाईस्कूल में छात्रा का उत्तीर्ण प्रतिशत 78.81 और छात्रों का 72.27 तथा इंटर में छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 78.44 तथा छात्रों का 67.36 है। 

शिक्षा निदेशक ने बताया हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाएं छह फरवरी, 2018 को एक साथ शुरू हुई थीं। हाईस्कूल की 22 फरवरी और इंटरमीडिएट की 12 मार्च को संपन्न हुई। हाईस्कूल परीक्षा प्रदेश के 8549 केंद्रों और इंटर की 8444 केंद्रों पर हुई। इनका मूल्यांकन प्रदेश के 248 केंद्रों पर हुआ, जिसमें एक लाख 46 हजार 248 परीक्षक लगाए गए। वहीं, प्रयोगात्मक परीक्षाएं दो चरणों में कराई गई, इसमें 16 हजार 263 परीक्षक लगाए गए थे। 

हाईस्कूल में पहले स्थान पर रही इलाहाबाद की छात्रा अंजलि वर्मा को 96.33 प्रतिशत (578/600) अंक मिले हैं, जबकि दूसरे नंबर पर विकास वीएमआइसी चौक जहानाबाद फतेहपुर की यशस्वी को 94.50 प्रतिशत (567/600) अंक मिले। तीसरे स्थान पर सीता बाल वीआइएमसी महमूदाबाद सीतापुर के विनय कुमार वर्मा व एपीएसकेआइ कालेज कूक नगर गोंडा के शनी वर्मा को 94.17 (565/600) अंक हासिल हुए हैं। इसी तरह इंटर में पहले स्थान पर संयुक्त रूप से दो छात्र आए हैं। फतेहपुर के रजनीश कुमार शुक्ल और बाराबंकी के आकाश मौर्य को 93.20 प्रतिशत (466/500) अंक मिले, जबकि दूसरे स्थान पर रही लाड्र्स कांवेंट जीआइसी तुलसी सागर गाजीपुर की अनन्या राय को 92.60 प्रतिशत (463/500) अंक प्राप्त हुए। तीसरे स्थान पर भी संयुक्त रूप से दो छात्र रहे हैं। डा. डीपीएस वीएमआइसी बिलारी मुरादाबाद के अभिषेक कुमार व श्री साईं इंटर कालेज लखपेड़ाबाद बाराबंकी के अजीत पटेल को 92.20 प्रतिशत (461/500) अंक हासिल किए हैं। 

हाई स्कूल में यह हैं पांच टॉपर्स

हाईस्कूल में इलाहबाद के शिवकुटी के बृज बिहारी सहाय इंटर कॉलेज की अंजलि वर्मा ने टॉप किया। अंजलि को 96.33 अंक मिले हैं। अंजलि को 600 में से 578 अंक मिले हैं।

दूसरे स्थान पर जहानाबाद फतेहपुर के विकास वीएम इंटर कालेज चौक की यशस्वी हैं। इनको 600 में 567 अंक मिले हैं। इनका प्रतिशत 94.17 है। तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से सीता बाल विद्या मंदिर महमूदाबाद सीतापुर के विनय कुमार वर्मा व एमपीकेएस कालेज गोंडा के शिव वर्मा हैं। इनको 94.17 प्रतिशत अंक मिले हैं। दोनों के 600 में 565 अंक हैं।

चौथे स्थान पर महारानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल इंटर कालेज बाराबंकी की ईशानी यादव तथा श्रीसाई इंटर कालेज लखपेड़ाबाग बाराबंकी की ऋतिका वर्मा हैं। इनको 564 अंक मिले हैं तथा इनका प्रतिशत 94 है। पांचवें स्थान पर सीतापुर के अनमोल कुमार, कानपुर के अभिषेक वर्मा, इलाहाबाद के प्रांजल सिंह तथा बाराबंकी की आकांक्षा वर्मा हैं। इनको 563 अंक मिले हैं। इन सभी का अंक प्रतिशत 93.83 है। 

यह हैं इंटर के पांच टॉपर्स

इंटरमीडिएट में सर्वोदय इंटर कॉलेज, फतेहपुर के छात्र रजनीश शुक्ला तथा साईं इंटर कालेज, बाराबंकी के छात्र आकाश मौर्य हैं ने टॉप किया है। इनके 500 में 466 अंक हैं। इनका अंक प्रतिशत 93.20 है। इनके बाद गाजीपुर की अनन्या राय हैं। अनन्या राय को 92.60 प्रतिशत अंक मिले हैं, इनको 463 अंक मिले हैं। तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से मुरादाबाद के अभिषेक कुमार और बाराबंकी के अजीत पटेल हैं। इनको 461 अंक मिले और अंकों का प्रतिशत 92.20 है। चौथे स्थान पर संयुक्त रूप से दो छात्र हैं। इनके बुलंदशहर के प्रतीक चौधरी व कानपुर के शुभम दीक्षित हैं। इनको 459 अंक मिले हैं तथा अंकों का प्रतिशत 92.00 है।

पांचवें स्थान पर लखनऊ के एसकेडी अकादमी की कीर्ति सिंह, लखनऊ पब्लिक स्कूल के अंकुश सोनकर कानपुर के वेदांश दीक्षित तथा बाराबंकी की रोली गौतम हैं। इन सभी को 91.80 प्रतिशत अंक मिले हैं। यह सभी 500 में 459 अंक लाए हैं। 

मई से बोर्ड की नया सत्र प्रारंभ हो जाएगा। इसके साथ ही हर वर्ष मेरिट लिस्ट पर उठने वाले सवाल व विवादों से बचने और परिणाम में निष्पक्षता लाने के लिए बोर्ड ने फैसला लिया कि इस बार टॉप-20 छात्र-छात्राओं की उत्तर पुस्तिकाएं सार्वजनिक की जाएंगी।  इस बार बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के परीक्षा छोडऩे के कारण अब सभी की निगाहें रिजल्ट प्रतिशत पर टिकीं । इस बार परीक्षा में नकल रोकने के कड़े इंतजाम किए गए थे। नकल कराने का गिरोह चलाने वालों को एसटीएफ ने हवालात पहुंचा दिया था। बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों के इम्तिहान छोडऩे और सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन से रिजल्ट गिरने के कयास लगाए जा रहे हैं।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

रिजल्ट देखने के लिए यूपी बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट www.upmsp.edu.in / upresults.nic.in पर जाकर नतीजे देखे जा सकते हैं। वेबसाइट पर आपको UP Board Result 2018 Class 10 Result 2018 और UP Board Result 2018 Class 12 Result 2018 ऑप्शन नजर आएंगे। इन पर क्लिक करें। इस पर क्लिक कर अपना रोल नंबर डालें सब्मिट के ऑप्शन पर क्लिक करें, जिसके बाद आप का रिजल्ट ओपन हो जाएगा। ऑनलाइन दिखने वाली मार्कशीट को आप डाउनलोड ऑप्शन को सिलेक्ट कर अपने पास सेव कर सकते हैं।यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही आप up10.jagranjosh.com and up12.jagranjosh.com पर भी परिणाम देख सकते हैं।

10वीं का रिजल्ट यहां देखें...
उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट www.upresults.nic.in and upmsp.nic.in पर छात्र परीक्षा का परिणाम देख पाने में सक्षम नहीं है तो आप जागरण की एजुकेशन वेबसाइट जोगरणजोश up10.jagranjosh.com पर अपने परीक्षा के परिणाम देख सकते हैं।

12वीं का रिजल्ट यहां देखें...
उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट www.upresults.nic.in and upmsp.nic.in पर छात्र परीक्षा का परिणाम देख पाने में सक्षम नहीं है तो आप जागरण की एजुकेशन वेबसाइट जोगरणजोश up12.jagranjosh.com पर अपने परीक्षा के परिणाम देख सकते हैं।

SMS के जरिए भी देख सकते हैं रिजल्ट

परीक्षा के नतीजे छात्र मैसेज के जरिए भी जान सकते हैं। एसएमएस ऑप्शन पर  UP10 ROLL NUMBER टाइप करें और उसे 56263 पर भेजें। इसी तरह 12वीं का रिजल्ट जानने के लिए UP12 ROLL NUMBER टाइप कर उसे 56263 नंबर पर भेज दें। यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही आप  up10.jagranjosh.com and up12.jagranjosh.com पर भी परिणाम देख सकते हैं।

ईमेल से रिजल्ट जानें

ईमेल के जरिए अगर आप अपना रिजल्ट पाना चाहते हैं तो फिर आप बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पहले अपना रजिस्ट्रेशन करें। जिसमें आपसे कुछ जरूरी जानकारी पूछी जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.