Move to Jagran APP

Coronavirus News Update : उत्तर प्रदेश में महीने भर में चार गुना बढ़ी कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार

उत्तर प्रदेश में मार्च से लेकर 30 जून तक कोरोना वायरस संक्रमण के 23070 रोगी थे लेकिन बीते महीने भर में इसमें चार गुना बढ़ोतरी हुई और अब कुल रोगी 93907 हो गए हैं।

By Umesh TiwariEdited By: Published: Sun, 02 Aug 2020 07:53 PM (IST)Updated: Sun, 02 Aug 2020 07:53 PM (IST)
Coronavirus News Update : उत्तर प्रदेश में महीने भर में चार गुना बढ़ी कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार
Coronavirus News Update : उत्तर प्रदेश में महीने भर में चार गुना बढ़ी कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार

लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार बीते एक महीने में चार गुना तेज हुई है। सूबे में जैसे-जैसे कोरोना वायरस संक्रमण की जांच ने तेजी पकड़ी वैसे-वैसे बड़ी संख्या में मरीज सामने आने लगे। मार्च से लेकर 30 जून तक प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 23,070 रोगी थे, लेकिन बीते महीने भर में इसमें चार गुना बढ़ोतरी हुई और अब कुल रोगी 93,907 हो गए हैं। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण कोरोना टेस्टिंग में हुई बढ़ोतरी और कांटैक्ट ट्रेसिंग है।

loksabha election banner

उत्तर प्रदेश में जून माह के अंत में जहां कोरोना वायरस संक्रमण के सिर्फ 25 हजार सैंपल जांचे जा रहे थे, वहां रविवार को रिकार्ड 1,14,822 नमूनों की जांच हुई। मार्च से लेकर 24 जून तक प्रदेश में केवल छह लाख नमूनों की ही जांच हुई थी। उधर 25 जून से लेकर दो अगस्त तक 1933631 नमूनों की जांच हुई यानी तीन गुना बढ़ोतरी सिर्फ एक महीने में की गई। अब तक कुल 25,33,631 नमूनों की जांच की गई। वहीं कोरोना संक्रमित मिले मरीजों के संपर्क में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की कोरोना जांच की जा रही है।

कोरोना वायरस संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए मेडिकल स्क्रीनिंग का काम तेज कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने दो लाख से अधिक टीमें इस कार्य के लिए लगा रखी हैं और अब तक 7.64 करोड़ लोगों की स्क्रीनिंग हो चुकी है।

कब कितने संक्रमित मरीज मिले

तारीख संक्रमित मरीज 
छह मार्च 07
25 मार्च 38
एक अप्रैल 116
15 अप्रैल 727
25 अप्रैल 1793
एक मई 2328
15 मई 4057
25 मई  6497
एक जून 8361
15 जून 14091
30 जून 23070
एक जुलाई  23655
15 जुलाई  41409
25 जुलाई 63800
31 जुलाई 85916
दो अगस्त 93709

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.