लखनऊ, जेएनएन। उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में 2.47 करोड़ लोगों की कोरोना जांच की गई तो उसमें से 18554 लोग संक्रमित पाए गए। अब संक्रमण दर 7.4 प्रतिशत है। बीते बुधवार को यह 7.7 प्रतिशत थी। नए मरीजों के मुकाबले फिर ज्यादा 19328 रोगी स्वस्थ हुए। ऐसे में सक्रिय केस घटकर 97329 हो गए हैं। वहीं 17 जनवरी को सक्रिय केस बढ़कर 1.06 लाख हो गए थे लेकिन अब बीते तीन दिनों से इसमें गिरावट आ रही है। तीन दिनों में 9287 मरीज घटे हैं। उधर कोरोना से 10 मरीजों की मौत हुई है।
उत्तर प्रदेश में गुरुवार को सबसे ज्यादा 3643 रोगी लखनऊ में मिले हैं। वहीं गौतम बुद्ध नगर में 1684 और गाजियाबाद में 1456 मरीज सामने आए हैं। अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि करीब 1300 मरीज इस समय अस्पतालों में भर्ती हैं। बाकी सभी मरीज होम आइसोलेशन यानि घर पर ही अपना इलाज करा रहे हैं। मार्च 2020 से लेकर अभी तक कुल 19 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और इसमें से 17.80 लाख रोगी स्वस्थ हो चुके हैं।
उत्तर प्रदेश अब रिकवरी रेट 93.6 प्रतिशत है। कोरोना से अब तक कुल 23 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। फिलहाल 428 कोविड अस्पतालों में 42 हजार बेड की व्यवस्था की गई है। 80 हजार निगरानी कमेटियों के माध्यम से बाहर से आ रहे लोगों पर नजर रखी जा रही है। 67 हजार हेल्प डेस्क बनाई गई है।
इन जिलों में सबसे ज्यादा रोगी
- जिला : कुल मरीज
- लखनऊ : 17829
- गौतम बुद्ध नगर : 8991
- गाजियाबाद : 7448
- मेरठ : 5684
- वाराणसी : 3645
यह भी पढ़ें : यूपी ने 24 करोड़ से ज्यादा कोरोना से बचाव के टीके लगाकर बनाया रिकार्ड, देश में सबसे ज्यादा लगी वैक्सीन
यह भी पढ़ें : यूपी में कोरोना से अब तक सबसे कम संक्रमित हुए बच्चे, युवाओं की संख्या सबसे ज्यादा; जानिए क्या कहते हैं आंकड़े
a