Move to Jagran APP

कामन ला एडमिशन टेस्ट परीक्षा-2022 के परिणाम जारी, अपूर्वा 20वीं तो लामार्ट के सार्थक को आल ओवर इंडिया मिली 23वीं रैंक

देश के शीर्ष विधि विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए हुई कामन ला एडमिशन टेस्ट (क्लैट)-2022 के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। लखनऊ से करीब 2594 ने प्रतिभाग किया था। इस परीक्षा में लखनऊ के आठ छात्रों का चयन हुआ है।

By Vrinda SrivastavaEdited By: Published: Sat, 25 Jun 2022 01:51 PM (IST)Updated: Sat, 25 Jun 2022 02:55 PM (IST)
कामन ला एडमिशन टेस्ट परीक्षा-2022 के परिणाम जारी, अपूर्वा 20वीं तो लामार्ट के सार्थक को आल ओवर इंडिया मिली 23वीं रैंक
कामन ला एडमिशन टेस्ट परीक्षा- 2022 का परिणाम जारी।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। देश के शीर्ष विधि विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए हुई कामन ला एडमिशन टेस्ट (क्लैट)-2022 के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। इस साल देश भर में 60 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें से लखनऊ से करीब 2594 ने प्रतिभाग किया था। जारी परिणाम में अपूर्वा तायल को आल ओवर इंडिया 20वीं रैंक मिली है। शामली के काका नगर की रहने वाली ने लखनऊ से आनलाइन व आफलाइन मोड पर कोचिंग के माध्यम से तैयारी की। इसके अलावा लामार्टिनियर ब्वाय कालेज के छात्र सार्थक अग्रवाल को 23वीं रैंक, उदय आदित्य बनर्जी 29वीं रैंक, श्रृष्टि अग्रवाल 31वीं रैंक, सूर्यांश सिंह चौहान 195 रैंक, अरशव देव सिंह 484 रैंक, स्पर्श तिवारी-586, विनायक गुप्ता को 724 रैंक मिली है।

loksabha election banner

देश भर में 23 नेशनल ला यूनिवर्सिटी हैं। इनमें दाखिले के लिए आफलाइन क्लैट-2022 का आयोजन बीते 19 जून को हुआ था। उसके बाद अंतिम आंसर की शीट वेबसाइट पर जारी की गई थी। शुक्रवार देर रात इसके फाइनल परिणाम जारी किए गए। इस बार भी क्लैट में राजधानी के मेधावियों ने अपनी मेहनत के सहारे बेहतर रैंक हासिल की है। क्लैट के एक्सपर्ट नितिन राकेश बताते हैं कि इस बार का पेपर सामान्य रूप से कठिन था। विशेष रूप से लीगल एप्टीट्यूड और जीके सेक्शन लंबा व थोड़ा समय लेने वाला था।

12वीं के साथ की क्लैट की तैयारी : शामली के काका नगर की रहने वाली अपूर्वा तायल ने आल ओवर इंडिया 20वीं रैंक हासिल की है। वह बताती हैं कि दोनों परीक्षा की तैयारी एक साथ करने में समय का सामंजस्य बनाना जरूरी था। इसलिए लखनऊ से आनलाइन व आफलाइन कोचिंग की मदद लेकर तैयारी की। मुख्य फोकस ला यूनिवर्सिटी बंगलुरू में प्रवेश लेना था, उसी को ध्यान में रखकर रैंक के लिए फोकस रखा। अंग्रेजी में कमजोर थी। खासकर ग्रामर पार्ट कठिन लगा, उसे अच्छी तरह तैयार किया। नोट्स अलग बनाए। जो पढ़ा, उसका रिवीजन करते रहे। रोज समाचार पत्र पढ़ने से बहुत फायदा मिला। आगे मेरा लक्ष्य जज बनना है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.