UP में अब छोटे शहरों में कम जमीन पर भी बन सकेंगी कालोनियां, योगी सरकार की नई टाउनशिप नीति में जल्‍द होगी लागू

यूपी में योगी आद‍ित्‍यनाथ सरकार जल्‍द ही उत्तर प्रदेश टाउनशिप नीति-2023 लाने की तैयारी में है। इस नीत‍ि के लागू होने के बाद अब 12.50 एकड़ में टाउनशिप बसाने की अनुमति मिलेगी। वहीं जमीन की रजिस्ट्री पर स्टांप शुल्क में 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी।