Move to Jagran APP

Budget 2023: CM योगी ने क‍िया बजट का स्‍वागत, कहा- आर्थिक महाशक्ति बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा

Budget 2023 मुख्‍यमंत्री योगी ने आम बजट को 130 करोड़ देश वासियों की सेवा का लक्ष्य बताया है। सीएम योगी ने कहा क‍ि यह बजट गांव गरीब किसान नौजवान व महिलाओं समेत समाज के हर वर्ग की आशाओं और राष्ट्र के समग्र उत्थान की अपेक्षाओं को पूरा करने वाला है।

By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj MishraWed, 01 Feb 2023 02:57 PM (IST)
Budget 2023: CM योगी ने क‍िया बजट का स्‍वागत, कहा- आर्थिक महाशक्ति बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा
Budget 2023: सीएम योगी बोले आम बजट के जर‍िए 130 करोड़ देश वासियों की सेवा का लक्ष्य

लखनऊ, जेएनएन। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) देश का आम बजट (Aam Budget 2023) पेश किया। अख‍िलेश यादव और मायावती ने जहां इस बजट को लेकर भाजपा पर हमला बोला वहीं सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ ने आम बजट 2023 को 130 करोड़ देश वासियों की सेवा का लक्ष्य बताया है।

सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ ने ट्वीट कर कहा क‍ि आज प्रस्तुत हुए आम बजट 2023-24 में 'नए भारत' की समृद्धि का संकल्प है, अंत्योदय का विजन है, 130 करोड़ देश वासियों की सेवा का लक्ष्य है।

वर्तमान केंद्रीय बजट गांव, गरीब, किसान, नौजवान व महिलाओं समेत समाज के हर वर्ग की आशाओं और राष्ट्र के समग्र उत्थान की अपेक्षाओं को पूरा करने वाला है।

इतना ही नहीं सीएम योगी ने यह भी कहा क‍ि निःसंदेह, यह बजट भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।