Move to Jagran APP

CM योगी का निर्देश, अफसर मुख्यालय में बैठने की बजाय फील्ड में सरप्राइज विजिट करें Lucknow News

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त लहजे में कहा कि विद्यालय के समय पर कोई भी शिक्षक बेसिक शिक्षा अधिकारी या जिला विद्यालय निरीक्षक के दफ्तर में घूमता नहीं दिखना चाहिए।

By Umesh TiwariEdited By: Published: Sat, 15 Jun 2019 02:24 PM (IST)Updated: Sat, 15 Jun 2019 07:02 PM (IST)
CM योगी का निर्देश, अफसर मुख्यालय में बैठने की बजाय फील्ड में सरप्राइज विजिट करें Lucknow News
CM योगी का निर्देश, अफसर मुख्यालय में बैठने की बजाय फील्ड में सरप्राइज विजिट करें Lucknow News

लखनऊ, जेएनएन। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा विभाग को अपना ढर्रा बदलने की नसीहत दी और सख्त लहजे में कहा कि विद्यालय के समय पर कोई भी शिक्षक बेसिक शिक्षा अधिकारी या जिला विद्यालय निरीक्षक के दफ्तर में घूमता नहीं दिखना चाहिए। अफसर मुख्यालय में बैठने की बजाय फील्ड में जाकर सरप्राइज विजिट करें।

loksabha election banner

स्कूलों की हकीकत देखेंगे योगी

लोकभवन में बेसिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा विभागों के कामकाज की समीक्षा के लिए बुलायी गई संयुक्त बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक व क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी प्रधानाचार्यों के साथ बैठक कर विद्यालय खुलने की तारीख तय कर लें। इस बात पर अप्रसन्नता जतायी कि निजी स्कूल 20 जून के बाद खुल जाएंगे, जबकि सरकारी विद्यालय एक जुलाई को खुलेंगे। उन्होंने सरकारी विद्यालयों को 25 जून से खोलने का निर्देश दिया, भले ही बच्चे पहली जुलाई से आयें।

यह भी कहा कि बच्चों के आने से पहले स्कूलों की सफाई कर गंदगी मुक्त किया जाए। स्कूलों में लड़के-लड़कियों के लिए अलग-अलग शौचालय हों, पेयजल का इंतजाम भी हो। 21 जून से जब वह दौरे पर निकलेंगे तो स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण करेंगे। बेसिक शिक्षा अधिकारियों, जिला विद्यालय निरीक्षकों, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारियों के कार्यालय भी साफ सुथरे होने चाहिए।

बाबू लगा रहे दाग

योगी ने शिक्षा विभाग के बाबुओं की कार्यशैली पर नाराजगी जताई और कहा कि वर्षों से एक सीट पर जमे बाबुओं को तत्काल हटाया जाए, ऐसे बाबू अफसरों के करियर पर दाग लगा रहे हैं।

अफसरों, प्रधानाचार्यों व अभिभावकों में हो नियमित संवाद

जिलों में तैनात अफसरों को योगी ने जनप्रतिनिधियों, प्रधानाचार्यों, शिक्षकों और कर्मचारियों से निरंतर संवाद रखने का मशविरा दिया। अफसरों को साल में दो बार प्रधानाचार्यों से और प्रधानाचार्यों को वर्ष में दो बार अभिभावकों से मीटिंग कर शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने का निर्देश दिया।

बीएसए करें नियमित निरीक्षण

योगी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को रोज जिले और सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारियों को क्षेत्र के स्कूलों का दौरा करने का निर्देश दिया। स्ववित्तपोषित स्कूलों और कॉलेजों के निरीक्षण पर भी जोर दिया।

स्कूली वाहनों की फिटनेस पर जोर

मुख्यमंत्री ने अप्रैल 2018 में कुशीनगर की स्कूल वैन दुर्घटना का जिक्र किया। बैठक में मौजूद मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय को सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिखकर यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि स्कूलों में कोई भी वाहन परमिट के बिना संचालित नहीं होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने सत्र 2019-20 के लिए राजकीय महाविद्यालयों के प्राचार्य/प्रवक्ता की ऑनलाइन स्थानांतरण व्यवस्था का शुभारंभ भी किया। बैठक में उप मुख्यमंत्री डॉ.दिनेश शर्मा, बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जासवाल, प्रदेश के सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी अधिकारी रहे। मुख्यमंत्री के निर्देश पर बाद में उप मुख्यमंत्री डॉ.शर्मा ने डीआइओएस और बेसिक शिक्षा मंत्री ने बैठक की।

योगी के खास निर्देश

  • विश्वविद्यालयों की तरह ही स्कूलों तक में भी लागू हो शैक्षिक कैलेंडर ।
  • परिषदीय विद्यालयों में एक महिला शिक्षक की तैनाती अवश्य हो।
  • त्योहारों पर भी महापुरुषों के बारे में छात्रों का किया जाए ज्ञानवर्धन।
  • शुल्क विनियमन अधिनियम को भी प्रभावी रूप से लागू किया जाए।
  • पुरातन छात्र परिषद गठित कर वर्ष में एक बार सम्मेलन भी किया जाए।

शिक्षा में सुधार पर प्रस्तुतीकरण

बीएसए सोनभद्र ने जिले में संचालित 'सोन कायाकल्प योजना', बीएसए मऊ ने 'मिशन पहचान', जिला विद्यालय निरीक्षक अलीगढ़ ने 'नकलविहीन परीक्षा के आयोजन', जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ ने 'गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और मॉडल विद्यालय की स्थापना' तथा क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी बरेली-मुरादाबाद परिक्षेत्र ने रुहेलखंड विश्वविद्यालय में परीक्षा में सुधार विषय पर प्रस्तुतीकरण दिये।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.