Move to Jagran APP

यूपी के 1.21 लाख ग्रामीण परिवारों को पीएम मोदी के जन्मदिन पर मुख्‍यमंत्री योगी ने द‍िया नल कनेक्शन का तोहफा

Drinking Water Crisis In UP यूपी में हर घर जल योजना के तहत सरकार ने 120 821 कनेक्शन बांट द‍िए हैं। देश में सबसे अधिक नल कनेक्शन देने में यूपी सरकार ने कीर्तिमान रचा है। बता दें क‍ि कुल 2.59 लाख नल कनेक्शन द‍िए जाने हैं।

By Prabhapunj MishraEdited By: Published: Tue, 20 Sep 2022 08:20 AM (IST)Updated: Tue, 20 Sep 2022 08:20 AM (IST)
यूपी के 1.21 लाख ग्रामीण परिवारों को पीएम मोदी के जन्मदिन पर मुख्‍यमंत्री योगी ने द‍िया नल कनेक्शन का तोहफा
Drinking Water Crisis In UP पीएम के जन्मदिन पर 1.21 लाख ग्रामीण परिवारों को योगी का उपहार

लखनऊ, राज्य ब्यूरो। Drinking Water Crisis In UP योगी सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर ग्रामीण परिवारों को नल कनेक्शन का उपहार दिया है। यूपी ने हर घर जल योजना के तहत एक लाख 20 हजार 821 घरों को नल कनेक्शन दिया है।

loksabha election banner

हर घर जल योजना में यूपी टाप पर

  • नमामि गंगे व ग्रामीण जलापूर्ति विभाग ने देश भर में एक दिन में सर्वाधिक नल कनेक्शन देने के कीर्तिमान को प्रधानमंत्री को समर्पित किया है।
  • हर-घर नल कनेक्शन देने की यूपी की रफ्तार के सामने अन्य राज्य मीलों पीछे छूट गये। देश में जल जीवन मिशन के तहत 17 सितंबर को लगभग 2.59 लाख नल कनेक्शन दिये गये।
  • इनमें से अकेले उत्तर प्रदेश सरकार ने 1 लाख 20 हजार 821 परिवारों में नल कनेक्शन दिए।
  • जल जीवन मिशन के पोर्टल पर दर्ज आंकड़ों के अनुसार आंध्र प्रदेश ने 30643, कर्नाटक 25377, तमिलनाडु 18671, महाराष्ट्र 17649, मध्य प्रदेश 16609 कनेक्शनों तक ही सीमित रह गए।
  • इस दिन देश भर में किये गए नल कनेक्शनों का 40 प्रतिशत हिस्सा अकेले यूपी ने पूरा किया।

51 हजार कनेक्शन देने का तय था लक्ष्य

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर यूपी में 51 हजार परिवारों को नल से कनेक्शन देने का लक्ष्य सरकार ने तय किया था। नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग ने लक्ष्य से ढाई गुना अधिक परिवारों तक स्वच्छ पेयजल की सौगात पहुंचाकर कीर्तिमान रच दिया।

जिलों में देवरिया शीर्ष पर

घर-घर नल कनेक्शन के रिकार्ड की नींव छोटे जिलों में भी तैयार हुई। गांव-गांव नल कनेक्शन पहुंचाने में जुटे अधिकारियों ने अपने-अपने जिलों में सर्वाधिक नल कनेक्शन देने का नया रिकार्ड भी रचा है। दो दर्जन से अधिक जिले ऐसे रहे, जिन्होंने नल कनेक्शन देने की बड़ी छलांग लगाई।

इनमें एक दिन में परिवारों तक नल कनेक्शन देने में देवरिया 4212 कनेक्शन शीर्ष पर रहा। मुख्यमंत्री योगी के गृह जिला गोरखपुर में 4038 दूसरे,महोबा 3651 तीसरे, लखीमपुर खीरी 3748 के साथ चौथे और मीरजापुर 3523 नल कनेक्शन देकर पांचवें स्थान पर रहा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.