Move to Jagran APP

Defense Expo 2020 : उप्र की क्षमता पर अब नहीं उठने चाहिए सवाल : सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ

Defense Expo 2020 कहा डिफेंस एक्सपो ने यूपी के बारे में बदली देश-दुनिया की धारणा। डिफेंस कॉरिडोर को मिला मजबूत आधार।

By Anurag GuptaEdited By: Published: Sat, 08 Feb 2020 05:57 PM (IST)Updated: Sun, 09 Feb 2020 07:55 AM (IST)
Defense Expo 2020 : उप्र की क्षमता पर अब नहीं उठने चाहिए सवाल : सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ
Defense Expo 2020 : उप्र की क्षमता पर अब नहीं उठने चाहिए सवाल : सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ

लखनऊ, जेएनएन। डिफेंस एक्सपो के समापन समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इसके भव्य आयोजन ने उप्र के बारे में देश और दुनिया की धारणा बदली है। बीते ढाई वर्षों के दौरान हमने डिफेंस एक्सपो समेत विभिन्न आयोजनों को जिस तरह से सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचाया है, उससे उप्र की क्षमता पर अब तो किसी को भी प्रश्न नहीं खड़े करने चाहिए। इस आयोजन ने प्रदेश के डिफेंस कॉरिडोर को एक मजबूत आधार उपलब्ध कराया है। डिफेंस कॉरिडोर देश में रक्षा उत्पादन का सशक्त हब बनने में कामयाब होगा। 

loksabha election banner

योगी ने कहा कि जब रक्षा मंत्री ने लखनऊ में डिफेंस एक्सपो को अद्वितीय और अविस्मरणीय तरीके से आयोजित करने की पेशकश की थी तो हमारे सामने यह एक चुनौती थी और अवसर भी। चुनौती इसके भव्य आयोजन की थी। हम चाहते थे कि हम डिफेंस एक्सपो के जरिये नई ऊंचाइयों को छुएं जो उप्र की क्षमता के अनुरूप हो। हमारी टीम ने अथक परिश्रम कर इसे अब तक का सफलतम डिफेंस एक्सपो बनाया। वहीं अवसर था रक्षा क्षेत्र में निवेश जुटाने का।

रक्षा क्षेत्र में निवेश के लिए उप्र सरकार ने एक्सपो के दौरान 23 अनुबंध (एमओयू) किये जिनसे 50 हजार करोड़ रुपये का निवेश और ढाई से तीन लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा। अर्थशास्त्र का नियम है कि पैसा लगाओ और उससे और पैसा कमाओ। हमने डिफेंस एक्सपो के आयोजन में जो रकम लगाई, उसे टैक्स के रूप में वसूलने में भी कामयाब रहे। समापन समारोह में औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, मुख्य सचिव आरके तिवारी, रक्षा सचिव डॉ.अजय कुमार, रक्षा मंत्रालय व शासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.