Move to Jagran APP

आगरा में नाले मेंडूबा बच्चा, उपद्रव

आगरा। नगर निगम की लापरवाही ने सोमवार को एक मां के लाल की जान ले ली। रकाबगंज में रक्षाबंधन पर न

By Edited By: Published: Tue, 12 Aug 2014 12:51 AM (IST)Updated: Tue, 12 Aug 2014 12:51 AM (IST)
आगरा में नाले मेंडूबा बच्चा, उपद्रव

आगरा। नगर निगम की लापरवाही ने सोमवार को एक मां के लाल की जान ले ली। रकाबगंज में रक्षाबंधन पर ननिहाल आया नौ वर्षीय बालक काजीपाड़ा नाले में डूब गया। इसके बाद जेसीबी देर से आने पर गुस्साए लोगों ने जमकर बवाल काटा। बिजलीघर पर दुकानों और बसों में तोड़फोड़ की। एमजी रोड पर भी कब्जा कर लिया। रावली चौराहे के पास कोल्ड ड्रिंक के ट्रक को लूटकर बोतल फिंकाई की। भीड़ के गुरिल्ला अंदाज में टुकड़ियां बनाकर एक साथ कई जगह तोड़फोड़ और पथराव से बाजार में भगदड़ मच गई। दहशत के चलते लोग बाजार बंद कर भाग खड़े हुए। डीआइजी और एसएसपी समेत शहर के थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया। किसी तरह हालात को नियंत्रण में किया। आठ जेसीबी मशीनों की मदद से नाले में डूबे बालक की तलाश जारी थी।

loksabha election banner

एत्माद्दौला के टेढ़ी बगिया सौ फुटा निवासी गेल (गेल इंडिया लिमिटेड) में कर्मचारी अजीत की पत्नी मिथलेश रक्षाबंधन पर को पीहर आदर्श नगर, काजीपाड़ा आई थीं। मिथलेश के साथ उनका नौ वर्षीय बेटा अजय और छोटी बेटी अंजली भी आए थे। सोमवार दोपहर लगभग 12.30 बजे अजय मां और मौसी कविता के साथ बाजार गया था। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे तीनों घर लौट रहे थे, बारिश के चलते काजीपाड़ा में सड़क पर पानी भरा होने के कारण अजय नाले की साइड से निकलने लगा। इसी दौरान पैर फिसलने से वह नाले में जा समाया। उसे गिरता देखते ही बचाने के लिए मौसी कविता भी नाले में कूद गई। उन्होंने भांजे का हाथ पकड़ लिया लेकिन तभी तेज बहाव आने के कारण अजय फिसल गया। यही नहीं कविता भी डूबने लगी। उन्हें डूबता देखा तो राहगीर दौड़े और नाले से बाहर खींच लिया। मौके पर जुटे लोग अजय को बाहर निकालने की कोशिश में जुट गए लेकिन पता नहीं चला। जानकारी होने पर काजीपाड़ा, आदर्श नगर और चक्कीपाट समेत आसपास की बस्तियों के सैकड़ों लोग मौके पर जुट गए। जेसीबी मंगाने के लिए खबर की। बताते हैं कि करीब पौन घंटे बाद भी जेसीबी के नहीं पहुंची तो व्यवस्था के खिलाफ भीड़ भड़क गई। लोगों ने बवाल शुरू कर दिया। गुरिल्ला अंदाज में भीड़ चार-पांच टुकड़ियों में बंट गई, उसने बिजलीघर स्थित मार्केट में दुकानों में धावा बोल तोड़फोड़ शुरू कर दी। इससे बाजार में भगदड़ मच गई, लोगों ने दुकानों को बंद कर दिया, ग्राहकों समेत उसमें कैद हो गए। दुकानों पर तोड़फोड़ के बाद भीड़ बिजलीघर रोडवेज बस स्टैंड पहुंच गई, यहां एक रोडवेज बसों के शीशे तोड़ डाले, वहां लगी एलसीडी को भी तोड़ दिया। यहां यह सब चल रहा था तबई दूसरी ओर भीड़ ने रावली चौराहे पर एमजी रोड जाम कर दिया। वहां से गुजरते कोल्ड ड्रिंक से भरे ट्रक को रोक लिया। बोतलों को लूटने के बाद फेंकना शुरू कर दिया। इससे ट्रैफिक लाइफ लाइन पर भगदड़ मच गई। भीड़ ने चक्कीपाट की दुकानों पर भी हमला बोल तोड़फोड़ का प्रयास किया। वहीं मंटोला की ओर कूच करके पथराव करने पर अल्पसंख्यक समुदाय के लोग भी रेलवे लाइन पर आ जुटे। इससे दोनों समुदायों के बीच टकराव की नौबत आ गई। हालात बेकाबू होते देख पुलिस के हाथ-पांव फूल गए।

डीआइजी विजय सिंह मीणा, एसएसपी शलभ माथुर, डीएम पंकज कुमार मौके पर पहुंच गए। शहर के सभी थानों का फोर्स और पीएसी को मौके पर बुला लिया। किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया। अधिकारियों ने आनन-फानन में आठ जेसीबी मशीन मौके पर बुला नाले में डूबे बालक की तलाश शुरू कराई। बिजली नहीं होने के चलते जनरेटर की व्यवस्था करनी पड़ी। एसएसपी शलभ माथुर के मुताबिक बालक अजय के नाले में डूबने के बाद कुछ अराजक तत्वों ने जाम लगाकर तोड़फोड़ की थी। बालक की तलाश कराई जा रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.