Move to Jagran APP

Drinking Water Crisis: मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र के न‍िर्देश, बोले- तेजी से उपलब्ध कराएं पानी के कनेक्शन

Drinking Water Crisis यूपी की योगी आद‍ित्‍यनाथ सरकार अपने दूसरे कार्यकल में जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर शुद्ध पेयजल आपूर्ति पर फोकस कर रही है। अब तक 45.29 लाख परिवारों को मिला हाउसहोल्ड टैप कनेक्शन

By Prabhapunj MishraEdited By: Published: Sun, 18 Sep 2022 07:44 AM (IST)Updated: Sun, 18 Sep 2022 07:44 AM (IST)
Drinking Water Crisis In UP: मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने पानी के कनेक्शन उपलब्‍द कराने के द‍िए न‍िर्देश

लखनऊ, राज्य ब्यूरो। Drinking Water Crisis In UP मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए पानी के कनेक्शन उपलब्ध कराए जाने के कार्य में तेजी लाए जाने का कड़ा निर्देश दिया है। कहा है कि प्रतिमाह बिल की वसूली भी नियमित रूप से सुनिश्चित कराई जाए, जिससे मरम्मत के काम भी होते रहें।

loksabha election banner

जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी कुछ महिलाओं को पानी की गुणवत्ता के परीक्षण के साथ प्लंबर व सोलर संबंधित कार्यों का प्रशिक्षण दिलाए जाने का भी निर्देश दिया। कहा कि इससे मरम्मत, लीकेज जैसी समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर पर ही हो सकेगा।

मुख्य सचिव ने जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत लंबित एनओसी को आपसी समन्वय से जल्द प्राप्त किए जाने का निर्देश भी दिया। साथ ही विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्माणाधीन पाइप पेयजल योजनाओं के लिए जल्द विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

बैठक में प्रमुख सचिव, नमामि गंगे अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत 15 सितम्बर, 2022 तक 45 लाख 29 हजार 898 परिवारों को फंक्शन हाउसहोल्ड टैप कनेक्शन उपलब्ध कराया जा चुका है। बुंदेलखंड तथा विंध्याचल में लक्ष्य के सापेक्ष 70 प्रतिशत परिवारों को पानी के कनेक्शन उपलब्ध कराए जा चुके हैं।

इसके अलावा रेलवे विभाग से 151 एनओसी की आवश्यकता है, जिसमें 130 एनओसी हासिल की जा चुकी हैं। इसी प्रकार वन विभाग से 201 एनओसी की आवश्यकता है, जिसमें 156 प्राप्त हो चुकी हैं। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से आठ, लोक निर्माण विभाग से 343 तथा सिंचाई विभाग से 227 एनओसी प्राप्त की गई हैं।

इन विभागों में लंबित शेष एनओसी जल्द प्राप्त करने का प्रयाय किया जा रहा है। उप्र राज्य राजमार्ग प्राधिकरण से सभी 33 एनओसी मिल गई हैं। बैठक में जल निगम (ग्रामीण) के प्रबंध निदेशक बलकार सिंह व अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.