Move to Jagran APP

लखनऊ में 30 दिन में 50 भूमाफियाओं पर चार्जशीट दाखिल, 6.50 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई

लखनऊ पुलिस की भूमाफिया सेल की बड़ी कार्यवाही महीने भर से भू माफियाओं का चिन्हीकरण का काम कर रही है सेल अब तक 6.50 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई। सभी के खिलाफ न्यायलय में दाखिल की गई चार्जशीट।

By Anurag GuptaEdited By: Published: Wed, 23 Sep 2020 07:04 AM (IST)Updated: Wed, 23 Sep 2020 07:04 AM (IST)
लखनऊ में 30 दिन में 50 भूमाफियाओं पर चार्जशीट दाखिल, 6.50 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई
लखनऊ में 30 दिन में 50 भूमाफियाओं पर चार्जशीट दाखिल की गई।

लखनऊ [शोभित मिश्र] कमिश्नरी पुलिस ने 30 दिन के भीतर 50 भू-माफियाओं पर पूरी तरह नकेल कस दी है। सभी के खिलाफ न्यायालय में चार्जशीट भी दाखिल कर दी गई है। इसके अतिरिक्त भू-माफियाओं की 6.50 करोड़ की संपत्ति भी जब्त की जा चुकी है। इसके लिए महीनेभर पहले ही भू-माफिया सेल का गठन किया गया था। 

loksabha election banner
20 विवेचकों की टीम ने किया काम-भूमाफियाओं के अभियान के लिए ज्वाइंट सीपी नीलाब्जा चौधरी के अंडर में 20 तेजतर्रार विवेचकों की टीम बनाई गई थी। जिन्होंने समय से विवेचना पूरी करके चार्जशीट दाखिल करने में अहम भूमिका निभाई। विवेचकों की मदद में 12 दरोगाओं की अलग से ड्यूटी लगाई गई थी।
इन पर हुई कार्रवाई-
  • कोतवाली काकोरी से जगत नारायण, राजकुमार, कल्लू, कृपा शंकर, राजेन्द्र, इंद्रजीत, इतवारी, श्री कृष्ण, भगवानदीन, चीता, रीता, सौरभ, 1 अज्ञात युवती।
  • कोतवाली मडियांव से हजमत अली, मो.इकबाल, बाबूलाल
  • कोतवाली सरोजनीनगर सेवगगन मिश्रा, शहजादे
  • कोतवाली नगराम से विक्रम, अनीश, बबलू, दिनेश उर्फ बोरा, मदन
  • कोतवाली गोसाईंगंज से मैनावती
  • बंथरा..अशोक यादव, अभिषेक मिश्रा, महेश साहू
  •  
  • कोतवाली पीजीआई से सुभाष साहू, केशव साहू
  • कोतवाली .सुशांत गोल्फ सिटी से विनोद कुमार
  • कोतवाली.चिनहट से अशोक गोयल, जितेंद्र, मुन्नीलाल, नरेश अग्रवाल
  • गोमतीनगर विस्तार से .रामसागर, परशुराम, कृष्ण मुरारी, देवेंद्र, शिवनंदन, मनीष, सहजराम यादव, तारा सिंह, राम स्वरूप, शिवकुमार, टिंकू सिंह उर्फ विनय कुमार सिंह, बबिता द्विवेदी
  • अमीनाबाद से पवन उर्फ पंकज पटेल
  • गुडंबा से चरन..
  • मोहनलालगंज से अमरेश अग्रवाल
ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर नीलाब्जा चौधरी ने बताया कि 30 दिन के भीतर 50 भू-माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है। 6.50 करोड़ की उनकी संपात्ति जब्त की गई है।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.