Move to Jagran APP

CBSE : इलाहाबाद परिक्षेत्र में अंशुल पहले, तरुण दूसरे और तीसरे नंबर पर हर्षिता

सीबीएसई की इंटर परीक्षा में मणिपाल पब्लिक स्कूल रायबरेली रोड लखनऊ की छात्रा अंशुल भदौरिया ने इलाहाबाद परिक्षेत्र में टॉप किया है। छात्रा को सर्वाधिक 98.6 प्रतिशत (493/500) अंक मिले हैं।

By Dharmendra PandeyEdited By: Published: Sat, 21 May 2016 01:02 PM (IST)Updated: Sat, 21 May 2016 08:43 PM (IST)
CBSE : इलाहाबाद परिक्षेत्र में अंशुल पहले, तरुण दूसरे और तीसरे नंबर पर हर्षिता

लखनऊ। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की इंटरमीडिएट परीक्षा 2016 का परिणाम आज दोपहर में जारी हो गया है। इसमें मणिपाल पब्लिक स्कूल रायबरेली रोड लखनऊ की छात्रा अंशुल भदौरिया ने इलाहाबाद परिक्षेत्र में टॉप किया है। छात्रा को सर्वाधिक 98.6 प्रतिशत (493/500) अंक मिले हैं। आर्मी पब्लिक स्कूल लखनऊ के शौर्य श्रेष्ठ 98.4 प्रतिशत (492/500) एवं सर पदमपत सिंहानिया एजूकेशन सेंटर कानपुर के तरुन कुमार इतने ही अंकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं, वहीं मिल्टन पब्लिक स्कूल आगरा की छात्रा हर्षिता शर्मा 98.2 प्रतिशत (491/500) के साथ तीसरे नंबर पर रही। इलाहाबाद परिक्षेत्र में इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम 76.83 फीसद रहा है। इसमें लड़कियां दस फीसद अंकों के फासले के साथ आगे रही हैं।

loksabha election banner

इलाहाबाद परिक्षेत्र की इंटर की टॉपर सूची में चौथे स्थान पर द आर्यन इंटरनेशनल स्कूल अखारी वाराणसी की अंकिता सिंह (490/500), इसी कालेज की साक्षी डालमिया, सनबीम इंग्लिश स्कूल लंका वाराणसी की पल्लवी राज एवं रानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल सेकेंडरी विकास नगर लखनऊ की तैयबा वहाब (489/500) अंकों के साथ संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर रही हैं। रानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल सेकेंडरी विकास नगर लखनऊ की शिवांगी टंडन (488/500) को छठां स्थान मिला है। वहीं, सनबीम स्कूल अन्नपूर्णा लहरतारा वाराणसी के प्रतीक श्रेयांश, दिल्ली पब्लिक स्कूल सेक्टर 19 इंदिरा नगर लखनऊ की मुस्कान अरोड़ा, रानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल स्कूल विकास नगर लखनऊ की निकी एवं दिल्ली पंजाब स्कूल आजाद नगर मैनावती मार्ग कानपुर के आदित्य अग्रवाल (487/500) को संयुक्त रूप से सातवां स्थान मिला है।सीबीएसई के क्षेत्रीय अधिकारी पीयूष शर्मा ने बताया कि इलाहाबाद परिक्षेत्र के 729 स्कूलों ने इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रतिभाग किया था। 207 स्कूलों में हुई परीक्षा में कुल 98308 परीक्षार्थी शामिल हुए। इसमें 64647 छात्र एवं 33661 छात्राएं रहीं। इनमें से 73.09 फीसद छात्र एवं 83.48 फीसद छात्राएं सफल हुई हैं।

इंजीनियर बनने का सपना: हर्षिता

98.2 फीसद अंक लाकर इलाहाबाद परिक्षेत्र की तीसरी टॉपर आगरा की हर्षिता शर्मा ने बताया कि इंजीनियर बनने का सपना आसान नहीं है। यह बात उसे अच्छी तरीके से पता थी। तभी उसने टाइम टेबल बनाया और फिर पढ़ाई शुरू कर दी। हाईस्कूल में सेंट पेट्रिक्स जूनियर कॉलेज टॉप किया और फिर इंजीनियङ्क्षरग की तैयारी में जुट गई। हर दिन कितने घंटे पढऩा है, यह तय नहीं था, लेकिन जो भी पढ़ा, उसे रटने के बदले समझने का प्रयास किया। इसी का नतीजा रहा कि पहले ही प्रयास में ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई) मेंस पास किया और जेईई एडवांस में शामिल होने का मौका मिला।

वाराणसी में अंकिता शीर्ष पर

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई-सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन)12वीं की परीक्षा में इस वर्ष भी लड़कियों की बल्ले-बल्ले रही। कामर्स वर्ग में द आर्यन इंटरनेशनल स्कूल की अंकिता सिंह को 98 फीसद अंक मिले हैं। वहीं दूसरे नंबर पर कामर्स वर्ग में आर्यन की ही साक्षी डालमिया को 97.8 फीसद व मानविकी वर्ग में सनबीम स्कूल, भगवानपुर की पल्लवी राज को 97.8 फीसद अंक मिले हैं। इलाहाबाद परिक्षेत्र में अंकिता को चौथा स्थान, साक्षी व पल्लवी को पांचवा स्थान मिला है। जबकि सनबीम स्कूल, लहराता के प्रतीक श्रेयांश (साइंस वर्ग)को 94.4 फीसद अंक हासिल कर जनपद में चौथे स्थान पर रहे। वहीं इलाहाबाद परिक्षेत्र में प्रतीक को सातवां स्थान मिला है। हालांकि आर्यन ने अंकिता को कामर्स वर्ग में सूबे में अव्वल व ऑल इंडिया में तीसरी रैंक मिलने का दावा किया है। जबकि साक्षी को सूबे में दूसरा स्थान मिलने का स्कूल ने दावा किया है। सीबीएसई ने दोपहर 12 बजे तक रिजल्ट जारी करने की घोषणा की थी। वहीं रिजल्ट सुबह 11 बजे ही नेट पर जारी कर दिए। रिजल्ट घोषित होते ही छात्र साइबर कैफे व मोबाइल फोन पर टूट पड़े।

रामपुर की मनविंदर कौर अव्वल

सीबीएसई बोर्ड 12 वीं में रामपुर डीएमए कालेज की छात्रा मनविंदर कौर ने 98 फीसद अंक प्राप्त करके मुरादाबाद मंडल ही नहीं देहरादून रीजन में पहला स्थान पाया। दूसरा स्थान मुरादाबाद पीएमएस की छात्रा शुभि अग्रवाल एवं चन्दौसी के आरआरके स्कूल के धनुष ने 96. 8 फीसद अंक लेकर पाया। तीसरा स्थान मुरादाबाद केसीएम के छात्र दीपांशु गोयल एवं सेंट मेरीज की अदिति अग्रवाल ने 96. 6 फीसद अंक प्राप्त करके पाया। नतीजे आने पर छात्रों ने खुशियां मनाईं। परिजनों ने मिष्ठान वितरण किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.