शस्त्र लाइसेंस के दुरुपयोग का मामला- निशानेबाजी से नाता टूटने के बाद भी विदेश से असलहे लाया था अब्बास अंसारी

अब्बास पिस्टल इवेंट का शूटर भी नहीं है और इसके बावजूद वह स्लोवेनिया से पिस्टल भी खरीदकर लाया था। नियम के अनुरूप उसके शस्त्र लाइसेंस पर अधिकतम सात असलहे चढ़ सकते थे पर उसने दिल्ली पुलिस की मदद से आठवां शस्त्र भी चढ़वा लिया था।