Move to Jagran APP

Budget 2020-21: LDA को मिलेगा उन्नाव के नवाबगंज तक विस्तार, ये प्रमुख योजनाएं भी होंगी पास

Budget 2020-21 लीडा के 84 गांव एलडीए की बोर्ड मीटिंग के जरिये लखनऊ सीमा में होंगे शामिल। टीपी नगर में पार्किंग विस्तार में नए हजरतगंज के अलावा आवासीय योजनाओं को मिलेगा बजट।

By Divyansh RastogiEdited By: Published: Sat, 29 Feb 2020 12:45 PM (IST)Updated: Sat, 29 Feb 2020 12:45 PM (IST)
Budget 2020-21: LDA को मिलेगा उन्नाव के नवाबगंज तक विस्तार, ये प्रमुख योजनाएं भी होंगी पास
Budget 2020-21: LDA को मिलेगा उन्नाव के नवाबगंज तक विस्तार, ये प्रमुख योजनाएं भी होंगी पास

लखनऊ, जेएनएन। Budget 2020-21: बोर्ड मीटिंग में शनिवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण में लखनऊ औद्योगिक विकास प्राधिकरण के गांवों का विलय पर मुहर लग जाने की संभावना है। कुल 84 गांव जिनमें से 45 लखनऊ सीमा में और 39 उन्नाव की नवाबगंज तहसील के होंगे। इसके अलावा ट्रांसपोर्ट नगर में मल्टीलेवल पार्किंग, विभूतिखंड की सड़कों को हैंडओवर किया जाएगा। सरोजनी नगर और उत्तर विधानसभा क्षेत्र में कुछ बड़े विकास कार्यों को भी हरी झंडी बोर्ड मीटिंग में दिखाई जाएगी। लगभग 2500 करोड़ के बजट से राजधानी के विकास का भी प्रस्ताव पास होगा।

loksabha election banner

बोर्ड मीटिंग एलडीए आफिस में कमिश्नर मुकेश मेश्राम की अध्यक्षता में होगी। लीडा लखनऊ विकास प्राधिकरण का हिस्सा होगा, जिससे 84 गांव सीमा में बढ़ जाएंगे। लीडा ये प्रस्ताव पास कर चुका है। एलडीए इसको पास करेगा।

लखनऊ के लीडा में कुछ प्रमुख गांव

गेदौली, ऐन, नानमऊ, तेरवां, दराबनगर बरकोटा, नरायनपुर, सादुलानगर, रामदासपुर, सहजनपुर, अमावां, मवई पडिय़ाना, भदोई, खुरुमपुर, अंदा उमराव, चकौली, बेहटा, बरकताबाद जहांगीराबाद, कुड़ा ईंटगांव, पुरैना, इब्राहिबगंज, मदारपुर कोटिया, सराय मुहिब, तेज कृष्णा खेड़ा, दोना, सकरा, महतवां, सेवरी, पलेहन्दा, हरदोइया लालनगर, मांदा, प्यारेपुर, कलियाखेड़ा, समदा, अनौरा और अमौसी शामिल किए गए हैं।

उन्नाव के गांव

धौरा, मलझा, कोइयां मदारपुर, कमलापुर, मोहान, रानीखेड़ा जागीर, ओराजी मोहान, मोहान खुर्द जागीर, मोहन खुर्द खालसा, भोगला, मुहीउद्दीन, हाजीपुर तरेहा, चुनौटी, खपरा मुस्लिम, टिकैतगंज, बगाद नजूल, शेखपुर तरेहा, नेवलागंज और मुबारकगंज शामिल किए गए हैं।

दयानंद अनाथालय की भूमि पर विकसित होगा पार्क

दयानंद अनाथालय की भूमि पर पार्क विकसित किया जाएगा। यहां एलडीए केवल वह भूमि नहीं लेगा, जिस पर अनाथालय बना हुआ है। बाकी भूमि ग्रीन बेल्ट है, जिसका उपयोग पार्क बनाने के लिए किया जाएगा।

कुछ प्रमुख योजनाएं जो होंगी पास

  • टीपी नगर में मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण
  • करीब पांच हजार प्रधानमंत्री आवासों का निर्माण
  • गोमती नगर विस्तार सेक्टर-7 में सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट जिसको विभूतिखंड की तरह विकसित किया जाएगा
  • बसंतकुंज योजना के विकास कार्य
  • प्रबंध नगर योजना के बढ़े मुआवजा और विकास
  • अपार्टमेंट की जारी योजनाओं का बचा हुआ विकास
  • नई सड़कों का निर्माण कार्य। नए इलाकों को शामिल किया जाना
  • विभूतिखंड की सड़कें पीडब्ल्यूडी के हवाले होंगी
  • हैंडओवर कॉलोनियों के विकास के लिए शासन से मांगेंगे धन

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.