Move to Jagran APP

लखनऊ में Book Bank Mission Ganga लांच, हर जरूरतमंद बच्‍चों के पढ़ने का सपना होगा साकार

लखनऊ के लामार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज में बुधवार को कोरोना योद्धा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने शिक्षा पुलिस चिकित्सा एवं समाज सेवा से जुड़े 25 कोरोना योद्धाओं को समानित किया।

By Rafiya NazEdited By: Published: Wed, 24 Mar 2021 04:03 PM (IST)Updated: Wed, 24 Mar 2021 06:41 PM (IST)
लामार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज में बुधवार को संयुक्त पुलिस आयुक्त नवीन अरोड़ा ने लांच किया बुक बैंक"मिशन गंगा।

लखनऊ, जेएनएन। लामार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज में बुधवार को कोरोना योद्धा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने शिक्षा, पुलिस, चिकित्सा एवं समाज सेवा से जुड़े 25 कोरोना योद्धाओं को समानित किया। इस अवसर पर आईपीएस एवं संयुक्त पुलिस आयुक्त नवीन अरोड़ा की ओर से तैयार किये गए बुक बैंक"मिशन गंगा" को भी लांच किया गया। अनएडेड स्‍कूल एसोसियेशन के अध्य्क्ष अनिल अग्रवाल ने कहा कि कई जिलों के स्कूल भी एसोसिएशन से जुड़ गए हैं। कहा कि स्कूलों के लिए जो निर्णय लिए जाएं उस पर एसोसिएशन से बात कर ली जाय। एक प्रस्ताव बनाया है कि स्कूलों में सभी बच्चों को नहीं बुलाकर फेज में बुलाया जाएगा। स्कूलों के उत्पीड़न को रोकने के लिए एक नोडल अधिकारी बनाने की मांग उठाई। पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर, एमएलसी अवनीश कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस विभाग, शिक्षा एवं चिकित्सा के प्रमुख लोग मौजूद रहे ।

loksabha election banner

इन्हें किया गया सम्मानित: पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर, संयुक्त पुलिस आयुक्त आईपीएस नवीन अरोड़ा, पुलिस उपायुक्त राइस अख्तर, अपर पुलिस आयुक्त चिरंजीव नाथ सिन्हा, सहायक पुलिस आयुक्त आईपी सिंह, सहायक पुलिस आतुक्त टैफिक सैफ़ुद्दीन बेग, निरीक्षक कोरोना सेल अजय कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक महिला थाना नीलम राणा, एलआईयू निरीक्षक सतीश मिश्र, लोको चौकी प्रभारी कमलेश कुमार राय, फायर स्टेशन हजरतगंज के योगेंद्र प्रताप, मुख्य आरक्षी द्यायनन्द मिश्रा, आरक्षी सुरेंद्र कुमार, एसजीपीजीआई की डॉ सोनिया नित्यानंद, केजीएमयू के डॉ सूर्य कांत, सीएमएस के संस्थापक डॉ जगदीश गांधी, सेंट जोसेज स्कूल की फाउंडर पुष्प लता अग्रवाल, एलयू के अर्थशास्त्र विभाग के प्रो अरविंद मोहन, करियर काउंसलर डॉ अमृता दास, समाजसेवी चंद्र किशोर रस्तोगी, प्रोजेक्ट खेल की अंगना प्रसाद, कथक नृत्यांगना मंजरी चतुर्वेदी और सिंगर चाहत मेहरोत्रा को सम्मनित किया गया।

पुलिस सेवा केंद्र से फ्री कपड़े: संयुक्त पुलिस आयुक्त नवीन अरोड़ा ने अपनी ओर से शुरू किए गए पुलिस वस्त्र सेवा केंद्र की जानकारी दी। कहा कि इस केंद्र से कोई भी असहाय और निर्बल व्यक्ति कपड़े फ्री ले जा सकता है। अब तक 1900 कपड़े दिए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति किसी भी थाने पर वस्त्र दान कर सकते हैं।  वस्त्र केंद्र को पूरे जोन में शुरू करने की योजना है।

मिशन गंगा से मिलेंगी फ्री किताबें: पुलिस अब फ्री किताबें भी मुहैया कराएगी। इसके लिए मिशन गंगा -पुलिस बुक बैंक की शुरुआत की गई है। कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति या छात्र किताबें ले सकता है। स्कूल का आईकार्ड दिखाना होगा। क्लास केजी से 12वी तक, कृषि, रोजगार, देश विदेश की राजनीति से जुड़ी किताबें उपलब्ध रहेंगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.