Move to Jagran APP

Alert! बिजली कनेक्शन काटने की काल या मैसेज आए तो हो जाएं सावधान, फर्जीवाड़े से बचने के लिए इस हेल्पलाइन पर करें शिकायत

UP Latest News उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन ने कहा है कि उपभोक्ताओं को बिजली का बिल जमा न करने पर कनेक्शन काटने की काल आए या एसएमएस मिलता है तो सावधानी बरतें वरना आपके साथ धोखाधड़ी हो सकती है। किसी तरह की आशंका होने पर हेल्पलाइन नंबर पर काल करें।

By Umesh TiwariEdited By: Published: Sat, 02 Jul 2022 06:00 AM (IST)Updated: Mon, 04 Jul 2022 12:35 AM (IST)
Alert! बिजली कनेक्शन काटने की काल या मैसेज आए तो हो जाएं सावधान, फर्जीवाड़े से बचने के लिए इस हेल्पलाइन पर करें शिकायत
UP Latest News: फर्जी हो सकती है बिजली कनेक्शन काटने की काल, हेल्पलाइन पर करें शिकायत।

लखनऊ [राज्य ब्यूरो]। यदि आपके पास बिजली का बिल जमा न करने पर कनेक्शन काटने काल आ रही है, एसएमएस भेजा जा रहा है या लिंक खोलने का अनुरोध किया जा रहा है तो बिजली उपभोक्ता सचेत हो जाएं। ये हरकत धोखेबाजों की हो सकती है, क्योंकि उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड इस तरह का व्यवहार नहीं करता, बल्कि यूपीपीसीएलटी व यूपीपीपीसीएलए हैंडल से एसएमएस भेजकर भुगतान जमा करने का अनुरोध करता है। किसी तरह की आशंका या शिकायत होने पर हेल्पलाइन नंबर 1912 पर काल करें।

loksabha election banner

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के प्रवक्ता का कहना है कि बिजली उपभोक्ताओं को इसके अलावा यदि किसी अन्य माध्यम से एसएमएस मिलता है तो उस पर दिए लिंक को न खोलें और न ही किसी ऐप को डाउनलोड करें। साथ ही किसी व्यक्तिगत बैंक खाते में भुगतान भी न करें, वरना आपके साथ धोखाधड़ी हो सकती है।

उपभोक्ता अपना बिजली बिल अधिकृत कलेक्शन माध्यमों पर ही जमा करें। पावर कारपोरेशन ने अधिकृत माध्यम गिनाते कहा कि इनके अलावा अन्य माध्यम पर भुगतान करने को कहा जाता है तो बिल्कुल न करें। विभागीय जानकारी पाने के लिए उपभोक्ता अपना मोबाइल नंबर अपडेट कराएं। किसी तरह की आशंका या शिकायत होने पर हेल्पलाइन नंबर 1912 पर काल करें या नजदीकी विद्युत उपकेंद्र पर संपर्क करें।

बिजली बिल भुगतान की सुविधा यहां उपलब्ध

  • 1. बिजली विभाग का काउंटर
  • 2. जनसुविधा केंद्र, विद्युत सखी, मीटर रीडर, राशन दुकान, कोआपरेटिव बैंक, ई सुविधा, मेसर्स वायाएमटेक सेंटर।
  • 3. विभागीय वेबसाइट www.upenergy.in पर उपलब्ध डेबिट व क्रेडिट कार्ड आदि माध्यम
  • 4. बीबीपीएस की ओर से उपलब्ध अधिकृत बिल भुगतान माध्यम - गूगल पे, फोन पे, पेटीएम, भीम एप आदि।

आज से दो दिन स्थगित रहेंगी ई-वालेट सेवाएं : उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड की ई-वालेट प्रणाली से संबंधित सेवाएं शनिवार शाम पांच बजे से चार जुलाई को सुबह 10 बजे तक स्थगित रहेंगी। इस दौरान बिजली उपभोक्ता इस प्रणाली के माध्यम से बिल आदि भुगतान नहीं कर सकेंगे। इसके बजाए उन्हें अन्य माध्यमों का सहारा लेना होगा। कारपोरेशन के मुख्य अभियंता जीडी द्विवेदी ने बताया कि ई-वालेट प्रणाली को नए क्लाउड इंफ्रास्टक्चर पर स्थानांतरित किया जाना है। इसलिए सेवाएं प्रभावित रहेंगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.