Move to Jagran APP

Bahraich-Gonda Highway Road Accident: जियारत के बहाने छह लोगों के मुकद्दर में लिखी थी मौत...चीखों से गूंजे लखीमपुर के चार गांव

Bahraich-Gonda Highway Road Accident बहराइच-गोंडा हाईवे पर शिवदहा मोड़ के पास हुआ हादसा। लखीमपुर निवासी छह की मौत 10 जख्मी। अंबेडकरनगर के छिछौना में जियारत करने गए थे। चारों गावों में लोग अभी हादसों में घायल व मरने वालों को आखिरी बार देखन का इंतजार कर रहे हैं।

By Divyansh RastogiEdited By: Published: Mon, 02 Nov 2020 02:01 PM (IST)Updated: Mon, 02 Nov 2020 02:01 PM (IST)
Bahraich-Gonda Highway Road Accident: बहराइच-गोंडा हाईवे पर शिवदहा मोड़ के पास हुआ हादसा।

लखीमपुर, जेएनएन। ये कैसी जियारत, ये कैसी इबादत जिसके बदले में मौत मिली। मरने वालों में दस साल का एक मासूम भी शामिल। ये मनहूस खबर सोमवार की सुबह जब खीरी जिले में पहुंची तो यहां के चार गांव में कोहराम मच गया। अंबेडकरनगर के किछौछा दरगाह शरीफ में जियारत करने गए छह लोग असमय ही काल के गाल में समा गए। जिस वाहन से हादसा हुआ उसका ड्राइवर भी मौत की नींद सो गया। पहली बार इस जियारत में शामिल होने गया एक हिंदू परिवार अपनी पत्नी समेत मारा गया। एक साथ खीरी जिले के सिंगाही, तिकुनिया, बेलरायां में कोहराम मच गया। किसी को भी यकीन नहीं हो रहा था कि हादसा इतना भयानक होगा। इन चारों गावों में लोग अभी हादसों में घायल व मरने वालों को आखिरी बार देखन का इंतजार कर रहे हैं। 

loksabha election banner

साढे तीन घंटे बाद आई एंबुलेंस

बहराइच में हुए भीषण हादसे के चश्मदीद इस्तकार के मुताबिक ये हादसा रविवार की रात करीब साढ़े 11 बजे हुआ। तभी से बराबर एंबुलेंस को काल की जाती रही। मौके पर पहुंची बहराइच पयागपुर की पुलिस भी बराबर एंबुलेंस को बुलाती रही लेकिन एंबुलेंस की गाड़ी नहीं आई। इधर हादसे में घायल लोगों का खून बहता रहा। हादसे का शिकार लोग दर्द से कराहते रहे लेकिन उनकी मदद को गाड़ी नहीं आई। थक हारकर पुलिस वालों ने डीसीएम को बुलाया उस पर खून से लथपथ मरीजों को लादा गया और तब वह अस्पताल पहुंचे। इतने में छह लोगों की मौत हो चुकी थी।  जब तक एम्बुलेंस आई तब तक घायल जा चुके थे और उनमें से छह की मौत हो चुकी थी चला रहा था उसकी अगले महीने शादी होनी थी। दिसंबर में उसकी शादी थी और घर पर शादी की तैयारी चल रही थी। वह अपनी गाड़ी का मालिक भी था और ड्राइवर भी। घरवालों ने इस वैन के लिए कई बार विनोद से कहा कि वह अपनी वैन पर ड्राइवर रख ले लेकिन वह राजी नहीं हुआ। नतीजा ये हुआ कि भयानक हादस उसको भी निगल गया। 

इन जायरीनों की हुई मौत

  • चांद खान (51)पुत्र जहूर खान निवासी पश्चिम चमरौधा वार्ड नं0 02 सिंगाही कला जनपद, लखीमपुर खीरी 
  • शकील (8 वर्ष) पुत्र इस्तिखार अहमद निवासी नयापुरवा उमरा थाना सिंगाही जनपद, लखीमपुर खीरी 
  • माया देवी(50) पत्नी सोहन निवासी बेलराया थाना तिकोनिया जनपद, लखीमपुर खीरी 
  • सोहन (50) पुत्र दुर्गा प्रसाद निवासी चौकी बेलराया थाना तिकोनिया जनपद, लखीमपुर खीरी 
  • सलीम (60)पुत्र सज्जाद निवासी रंजरी पुरवा चौकी बेलराया थाना तिकोनिया जनपद, लखीमपुर खीरी 
  • ड्राइवर विनोद निवासी बरसोला कला थाना तिकुनिया

ये जायरीन हुए घायल 

  • सलमा बेगम (50) पत्नी चांद खान निवासी सिंगाहीकला जनपद, लखीमपुर खीरी
  • निशा तबस्सुम (20) पुत्री चांद खान निवासी सिंगाहीकला जनपद, लखीमपुर खीरी
  • इस्तिखार अहमद (45) पुत्र याकूब अहमद  निवासी नयापुरवा उमरा थाना सिंगाही जनपद, लखीमपुर खीरी 
  • शरीफ परवाज(15) पुत्र इस्तिखार अहमद निवासी नयापुरवा उमरा थाना सिंगाही जनपद लखीमपुर खीरी 
  • साइना (17) पुत्री इस्तिखार अहमद निवासी नयापुरवा उमरा  थाना सिंगाही जनपद लखीमपुर खीरी 
  • सुफिया परवीन (04) पुत्री इस्तिखार अहमद निवासी नयापुरवा उमरा  थाना सिंगाही जनपद लखीमपुर खीरी 
  • नूरजहां (40) पत्नी इस्तिखार अहमद निवासी नयापुरवा उमरा  थाना सिंगाही जनपद लखीमपुर खीरी 
  • गुलनाज (60) पत्नी सलीम निवासी रिंगारीपुरवा दा0 बेलराया थाना तिकोनिया जनपद लखीमपुर खीरी 
  • नौसीन (10) पुत्री सलीम निवासी रिंगारीपुरवा दा0 बेलराया थाना तिकोनिया जनपद लखीमपुर खीरी 
  • तरन्नुम (17) पुत्री सलीम निवासी रिंगारीपुरवा दा0 बेलराया थाना तिकोनिया जनपद लखीमपुर खीरी

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.