Move to Jagran APP

भारत की बालक हैंडबॉल टीम पहुंची अम्मान, अमित कुमार को मिली कमान

16 से 26 सितंबर ओमान में तक होगी चैंपियनशिप। फैजाबाद के भीम राव अंबेडकर स्टेडियम में भारतीय खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में लगाया गया भारतीय टीम का प्रशिक्षण शिवि।

By Anurag GuptaEdited By: Published: Fri, 14 Sep 2018 08:13 AM (IST)Updated: Fri, 14 Sep 2018 10:42 AM (IST)
भारत की बालक हैंडबॉल टीम पहुंची अम्मान, अमित कुमार को मिली कमान

लखनऊ (जेएनएन)। बुलंद हौसलों के साथ भारत की बालक यूथ हैंडबॉल टीम अम्मान (जार्डन) में होने वाली आठवीं एशियन यूथ बालक (अंडर-18) हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए गुरुवार को रवाना हो गई। इस चैंपियनशिप में भारतीय टीम की कमान अमित कुमार को सौंपी गयी है जबकि उपकप्तान अमरमणि त्रिपाठी को बनाया गया है। आरपी सिंह दलनायक व मुख्य मैनेजर तथा विनय सिंह मैनेजर बनाए गए हैं।

loksabha election banner

हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव आनन्देश्वर पाण्डेय ने बताया कि ओमान में 16 से 26 सितंबर तक होने वाली इस चैंपियनशिप की तैयारी के लिए 12 अगस्त से 11 सितंबर तक भारतीय टीम का प्रशिक्षण शिविर फैजाबाद के भीम राव अंबेडकर स्टेडियम में भारतीय खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में लगाया गया था। कड़े अभ्यास के बाद खिलाड़ियों के स्टेमिना व गति में आया सुधार चैंपियनशिप में फायदेमंद साबित होगा। भारतीय टीम की घोषणा गुरुवार को की गई तथा टीम की रवानगी के अवसर पर आज केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित समारोह में टीम में शामिल खिलाड़ियों को किट वितरण सुधीर एम बोबडे (आइएएस व अध्यक्ष यूपी हैंडबॉल एसोसिएशन),राजेंद्र पाल सिंह (आइपीएस व सह उपाध्यक्ष, हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया), अभिषेक प्रकाश(आइएएस, सह उपाध्यक्ष य पी हैंडबॉल एसोसिएशन), श्री आनन्देश्वर पाण्डेय (महासचिव, हैंडबॉलफेडरेशन ऑफ इंडिया), श्रीमती रचना गोविल (कार्यकारी निदेशक, भारतीय खेल प्राधिकरण,लखनऊ), डा.आरपी सिंह (निदेशक, खेल), विनय सिंह (संयुक्त सचिव, यूपी हैंडबॉल एसोसिएशन) द्वारा किया गया।

भारतीय टीम:-

  • गोलकीपर: दिनेश (साई गुजरात), अमन मलिक (दिल्ली), अमरमणि त्रिपाठी (उत्तर प्रदेश)
  • राइट बैक: लोकेश अहलावत (साई दिल्ली), जसमीत सिंह (पंजाब),
  • सेंटर बैक: शशि शंकर मिश्र (उत्तर प्रदेश), बिपल्ब विश्वाल (साई दिल्ली),
  • लेफ्ट बैक: मोहित (एनएचए), वकील (हरियाणा)
  • राइट विंग: अमित (एनएचए), सुमित (साई गुजरात)
  • पिवोट: शुभम (साई गुजरात), नदीम (झारखंड)
  • लेफ्ट विंग: मिथुल (चंडीगढ़), मनीष कुमार त्रिपाठी
  • (उत्तर प्रदेश), सुशांत सिंध (दिल्ली)।
  • मुख्य कोच: श्रवण कुमार अरोड़ा (साई दिल्ली) व सहायक कोच अरूण कुमार (मध्य प्रदेश)।
  • दलनायक व मुख्य मैनेजर: राजेंद्र पाल सिंह(आइपीएस),
  • मैनेजर: विनय सिंह।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.