Lucknow News: फिल्म गदर पार्ट-2 की शूटिंग से पहले मचा हंगामा, कलाकारों ने लगाए गंभीर आरोप
लखनऊ में फिल्म गदर पार्ट दो की शूटिंंग में भीड़ के सीन के लिए कुछ सह-कलाकारों को बुलाया गया था। इसके लिए करीब 150 स्थानीय कलाकार मौके पर जुटे थे। निर्देशक के सहयोगियों ने कलाकारों को रुपये की जगह सिर्फ खाना देने की बात कही जिस पर हंगामा हो गया।