Move to Jagran APP

कूलिंग फेल, राजधानी के यात्रियों का पारा हाई

जागरण संवाददाता, लखनऊ : इस गर्मी एसी फेल होने की घटनाएं लगातार कई ट्रेनों में मिल रही ह

By JagranEdited By: Published: Thu, 24 May 2018 08:32 PM (IST)Updated: Thu, 24 May 2018 08:32 PM (IST)
कूलिंग फेल, राजधानी के 
यात्रियों का पारा हाई
कूलिंग फेल, राजधानी के यात्रियों का पारा हाई

जागरण संवाददाता, लखनऊ :

loksabha election banner

इस गर्मी एसी फेल होने की घटनाएं लगातार कई ट्रेनों में मिल रही हैं। गुरुवार को चारबाग स्टेशन पर नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ जा रही राजधानी एक्सप्रेस की एसी थर्ड बोगी बी-3 का एसी फेल हो गया। यात्रियों ने कई बार चेन खींचकर ट्रेन रोकी। ऐसे में रेलवे को दूसरी बोगी लगाकर ट्रेन को आगे रवाना करना पड़ा।

ट्रेन नंबर 12436 राजधानी एक्सप्रेस लखनऊ में शाम 5:25 बजे अपने सही समय पर प्लेटफार्म एक की जगह प्लेटफार्म नंबर तीन पर पहुंची। इस ट्रेन की लिंक हॉफमैन बुश (एलएचबी) श्रेणी की बोगी बी-3 का एसी काम नहीं कर रहा था। यात्रियों ने कई बार इसकी शिकायत की। इसके बाद भी एसी प्लांट को ठीक किए बिना रेलवे ने ट्रेन को चलने का सिग्नल दे दिया। इससे नाराज यात्रियों ने चेन पुलिंग कर दी। इस बीच रेलवे यह सूचना प्रसारित करवाता रहा कि ट्रेन के साथ एसी बनाने के लिए स्टाफ जा रहा है। जबकि यात्री लखनऊ में ही इस गड़बड़ी को दूर करने की बात करते रहे। करीब दो घंटे तक हंगामे के बाद रेलवे ने इसकी बोगी को बदला गया।

-------------------

देर से आयीं कई ट्रेनें

लंबी दूरी वाली ट्रेनों के देर से आने से यात्री परेशान हैं। गुरुवार को भी कई ट्रेनें देरी से आयीं।

12524 न्यू जलपाईगुड़ी एक्सपेस 22

15708 आम्रपाली एक्सप्रेस 6:30

14673 शहीद एक्सप्रेस 10

14116 हरिद्वार एक्सप्रेस 9:30

11015 कुशीनगर एक्सप्रेस 4:15

14866 मरुधर एक्सप्रेस 4:30

15005 गोरखपुर-देहरादून छह

14018 सद्भावना एक्सप्रेस पांच

22411 नाहरलगुन-नई दिल्ली 6:15

14512 नौचंदी एक्सप्रेस 7:15

5909 अवध-आसाम चार

19313 इंदौर-राजेन्द्र नगर तीन

13240 कोटा-पटना एक्सप्रेस 7

4650 सरयू-यमुना एक्सप्रेस 7

12328 उपासना एक्सप्रेस 6:30

24369 त्रिवेणी एक्सप्रेस 3:15

13414 फरक्का एक्सप्रेस 3:15

12212 मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस चार

----------------------

चंपारण हमसफर निरस्त

रेलवे ने अधिक देरी से चल रही चंपारण हमसफर गुरुवार को भी निरस्त कर दिया। वहीं दूरी से चल रही 64203 लखनऊ कानपुर मेमू और ट्रेन 64210 लखनऊ कानपुर मेमू गुरुवार को भी निरस्त रही। इस कारण लखनऊ बाराबंकी के बीच चलने वाली मेमू 64202 और 64232 मेमू भी गुरुवार को निरस्त रही।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.