Move to Jagran APP

COVID-19 in UP: यूपी के 73 जिले कोरोना संक्रमण की चपेट में, 24 घंटे में मिले 450 नए मरीज

UP Coronavirus News Update अब 73 जिलों में कोरोना का संक्रमण फैल चुका है। यूपी में सबसे ज्यादा 1025 सक्रिय केस लखनऊ में हैं। दूसरे नंबर पर गौतम बुद्ध नगर में 696 तीसरे नंबर पर गाजियाबाद में 407 चौथे नंबर पर वाराणसी में 132 सक्रिया केस हैं।

By Vikas MishraEdited By: Published: Mon, 27 Jun 2022 10:44 PM (IST)Updated: Tue, 28 Jun 2022 07:05 AM (IST)
प्रदेश में 24 घंटे में 67,682 लोगों की कोरोना जांच की गई तो उसमें से 450 लोग संक्रमित पाए गए।

लखनऊ, राज्य ब्यूरो। प्रदेश में बीते 24 घंटे में 67,682 लोगों की कोरोना जांच की गई तो उसमें से 450 लोग संक्रमित पाए गए। नए मिले मरीजों के मुकाबले 335 मरीज स्वस्थ होने से सक्रिय केस बढ़ गए। अब सक्रिय केस 3,767 हो गए हैं। सबसे ज्यादा 138 नए रोगी लखनऊ में मिले हैं। दूसरे नंबर पर गौतम बुद्ध नगर में 76, गाजियाबाद में 49, गोरखपुर में 20 व वाराणसी में 11 नए मरीज मिले हैं।

loksabha election banner

अब सिर्फ चित्रकूट व महोबा ही ऐसा जिला है जहां एक भी कोरोना रोगी नहीं है। अब 73 जिलों में कोरोना का संक्रमण फैल चुका है। यूपी में सबसे ज्यादा 1,025 सक्रिय केस लखनऊ में हैं। दूसरे नंबर पर गौतम बुद्ध नगर में 696, तीसरे नंबर पर गाजियाबाद में 407, चौथे नंबर पर वाराणसी में 132 और पांचवें नंबर पर गोरखपुर में कुल मरीजों की संख्या 115 है। बीते 24 घंटे में किसी भी रोगी की कोरोना से मौत नहीं हुई। अभी तक प्रदेश में कुल 20.61 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं और इसमें से 20.61 लाख रोगी ठीक हो चुके हैं। कोरोना संक्रमण से अब तक कुल 23,533 लोगों की मौत हुई है।

लखनऊ में 138 नए संक्रमित, 105 स्वस्थः कोरोना संक्रमितों के आंकड़े दोबारा बढ़ रहे हैं। रविवार को 131 नए संक्रमित मिले थे तो वहीं सोमवार को यह आंकड़ा 138 पर पहुंच गया। । इनमें 62 पुरुष और 76 महिला रोगी शामिल हैं। वहीं, 105 मरीज स्वस्थ हुए हैं।मरीजों में हल्के लक्षणों वाले 29 व्यक्तियों में संक्रमण पाया गया है। वहीं, कांटैक्ट ट्रेसिंग के 14 नए मामले मिले हैं। यात्रा कर लौटे छह और सर्जरी से पहले पांच लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

संक्रमितों में सबसे ज्यादा आलमबाग में संक्रमित मिले हैं। यहांं पर 32 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। वहीं, अलीगंज में 18, चिनहट में 17, इंदिरानगर में 14, सरोजनीनगर में 14, सिल्वर जुबली क्षेत्र में 11, नवल किशोर रोड क्षेत्र में 10, टूडियागंज में पांच, रेडक्रास में तीन, ऐशबाग और मलिहाबाद में दो, गोसाईगंज और बीकेटी में एक लोग संक्रमित मिले हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.