Move to Jagran APP

69000 Assistant Teacher Recruitment: हाईकोर्ट ने बढ़ाई शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी की धडकनें, उपापोह के बीच काउंसलिंग स्थगित

69000 Assistant Teacher Recruitment परिषदीय स्कूलों के लिए 69000 सहायक अध्यापक भर्ती में चयनितों की तीन से छह जून तक काउंसिलिंग कराने की तैयारियां।

By Divyansh RastogiEdited By: Published: Wed, 03 Jun 2020 10:17 AM (IST)Updated: Wed, 03 Jun 2020 04:01 PM (IST)
69000 Assistant Teacher Recruitment: हाईकोर्ट ने बढ़ाई शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी की धडकनें, उपापोह के बीच काउंसलिंग स्थगित

लखनऊ, जेएनएन। 69000 Assistant Teacher Recruitment: उत्तर प्रदेश के परिषदीय स्कूलों के लिए 69000 सहायक अध्यापक भर्ती में चयनितों की काउंसिलिंग बुधवार से शुरू हुई। राजधानी में सुबह आठ बजे से ही अभ्यर्थी जुटने लगे। करीब 10 बजे कार्यालय खुलने के बाद बीएसए दिनेश कुमार व सभी खण्ड शिक्षाधिकारी पहुंचे। अभ्यर्थी रजिस्टर पर अपनी हाजिरी दर्ज करने में लगे रहे। इसी बीच करीब 11:30 बजे इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच द्वारा काउंसलिंग प्रक्रिया पर रोक लगाने की सुगबुगाहट आने के बाद अभ्यर्थियों में बेचैनी छाई रही। दिन भर उपापोह ही स्थिति बनी रहने के बाद काउंसिलिंग स्थगित कर दी गई। राजधानी में पहले दिन काउंसिलिंग में 150 में से 125 अभ्यर्थी पहुंचे।

loksabha election banner

69000 Assistant Teacher Recruitment, Assistant Teacher Recruitment Counseling, Lucknow commonmanissue, UP Commonmanissue,

गोंडा में जुटे अभ्यर्थी 

गोंडा में बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती में 1620 पद आवंटित हैं। उक्त पदों के लिए तीन से छह जून तक काउंसिलिंग आयोजित की गई है, जिसमें अभ्यर्थियों से अभिलेख जमा कराए जा रहे हैं। कॉलेज में एक-एक व्यक्ति को प्रवेश दिया जा रहा है। सैनिटाइजेशन का प्रबंध किया गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. इंद्रजीत प्रजापति ने बताया कि एक एक अभिलेखों की जांच करने को कहा गया है। जिससे कि उसमें कोई त्रुटि न रहे। वहीं, इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच द्वारा काउंसलिंग प्रक्रिया पर रोक लगाने की सुगबुगाहट के बाद अभ्यार्थियों के चेहरे मायूस नजर आए। 

 

बाराबंकी में ढाई सौ की हुई काउंसिलिंग, बनाए गए आठ काउंटर 

वहीं, जिले में 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती में 1310 शिक्षकों की काउंसिलिंग होनी है। इसके लिए बड़ेल स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र पर सुबह नौ बजे से आठ काउंटरों पर काउंसिंलिंग शुरू कर दी गई। डेढ़ बजे तक लगभग ढाई सौ शिक्षकों की काउंसिंलिंग कराई गई। हर एक काउंटर पर दो-दो कर्मचारी रखे गए हैं। आठ काउंटर पर 15 कर्मचारी कांउसिंलिंग कर रहे थे। वहीं जिले के समस्त 15 खंड शिक्षा अधिकारियों को भी पारदर्शिता और प्रापत्र जांचने के लिए लगाए गए। दोपहर से ही काउंसिंलिंग पर रोक लगाए जाने आदेश चलता रहा। इसी बीच ढाई सौ से अधिक शिक्षकों की काउंसिंलिंग कर दी गई। 

बलरामपुर में उड़ी शारीरिक दूरी नियम की धज्जियां

जिले के नगर स्थित जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान में 69000 शिक्षक भर्ती के तहत काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू हुई। करीब 11:30 बजे कोर्ट से स्टे का आदेश मिलने के बाद अभ्यर्थियों की बेचैनी बढ़ गई। हालांकि, बीएसए डॉ रामचंद्र ने कब तक कोई अधिकारिक आदेश न मिलने की बात कही है। काउंसलिंग के दौरान शारीरिक दूरी के नियम तार तार होते नजर आए।  बिना मास्क के अभ्यर्थी काउंसलिंग स्थल पर बेतरतीब भी लगाए रहे। दोपहर करीब 12:00 बजे प्रशासनिक अधिकारियों को शारीरिक दूरी का ख्याल आया तो महिला पुलिसकर्मी ने काउंसलिंग के लिए लाइन लगवाई।

रायबरेली में बेचैनी के बीच हुई काउंसलिंग

कोर्ट से भर्ती प्रक्रिया पर रोक के बीच जिले में काउंसलिंग प्रक्रिया जारी है। जिले में आवंटित 670 पद के सापेक्ष 658 अभ्यर्थियों को शामिल किया गया है। इस दौरान कोरोना संक्रमण को देखए हुए पूरे एहतियात बरते जा रहे हैं। हर किसी थर्मल स्कैनिंग के साथ ही शारीरिक दूरी का पालन कराया जा रहा है। काफी अरसे से लंबित चल रही शिक्षक भर्ती प्रक्रिया की काउंसलिंग तिथि तय होने के बाद अभ्यर्थियों को आशा की किरण नजर आई। उधर, हाईकोर्ट द्वारा काउंसलिंग प्रक्रिया पर रोक लगाने की सुगबुगाहट आने के बाद अभ्यर्थियों में बेचैनी छाई रही।

69000 Assistant Teacher Recruitment, Assistant Teacher Recruitment Counseling, Lucknow commonmanissue, UP Commonmanissue,


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.