Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यात्रीगण कृपया ध्‍यान दें: आज से 27 तक निरस्त रहेंगी 50 ट्रेनें, कई बदले रूट से चलेंगी; यहां देखें पूरा शेड्यूल

    Updated: Wed, 16 Oct 2024 08:17 AM (IST)

    दीपावाली से पहले गोरखपुर और बिहार रेल प्रखंड पर यात्रा करने वालों के लिए जरूरी खबर है। पूर्वोत्तर रेलवे ने 27 अक्टूबर तक करीब 50 ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। कुछ ट्रेनों का रूट भी बदला गया है। दरअसल गोरखपुर-गोंडा रेल प्रखंड पर डोमिनगढ़ से जगतबेला के बीच रेलवे ट्रैक पर काम चल रहा है। इस खबर में देखें पूरी लिस्ट और वैकल्पिक व्यवस्था की जानकारी।

    Hero Image
    आटोमेटिक सिग्नलिंग का काम होने के कारण ट्रेनें प्रभावित हुई हैं।-जागरण

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। दीपावली से पहले गोरखपुर और बिहार रेल प्रखंड पर ट्रेन से यात्रा करना है तो जरा देख लीजिएगा कि आपकी ट्रेन निरस्त तो नहीं है। दरअसल, पूर्वोत्तर रेलवे ने इस रूट की करीब 50 ट्रेनों को मंगलवार से 27 अक्टूबर तक निरस्त कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा कुछ ट्रेनों को बदले रूट से चलाने की तैयारी है। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के गोरखपुर-गोंडा रेल प्रखंड पर डोमिनगढ़ से जगतबेला के बीच आटोमेटिक सिग्नलिंग का कार्य होगा। इसके अलावा कुसम्ही गोरखपुर कैंट से गोरखपुर तक तीसरी लाइन को लेकर डोमिनगढ़ स्टेशन पर प्री-नान इंटरलाकिंग का काम भी कराया जाएगा।

    इसी वजह से कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित होने वाला है। 18 व 25 अक्टूबर को चलने वाली 02575 हैदराबाद-गोरखपुर विशेष गोमती नगर तक ही आएगी। वापसी में 20 व 27 अक्टूबर को चलने वाली 02576 गोरखपुर-हैदराबाद स्पेशल गोमती नगर से चलेगी।

    इसे भी पढ़ें-यूपी में एक गलती से ढाई गुना कम हो गई 600 किसानों की जमीन

    14 व 21 अक्टूबर 09111 वड़ोदरा-गोरखपुर स्पेशल भी गोमती नगर तक ही आएगी। वापसी में 16 व 23 अक्टूबर 09112 गोरखपुर-वड़ोदरा गोमती नगर से चलेगी। 19 और 26 अक्टूबर को चलने वाली 09657 दौराई-बढ़नी गोमती नगर तक ही आएगी। वापसी में 20 व 27 अक्टूबर को चलने वाली 09658 बढ़नी-दौराई गोमती नगर से ही चलेगी।

    17 व 24 अक्टूबर को चलने वाली 15057 गोरखपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस लखनऊ जंक्शन से वाया आलमनगर से चलेगी।

    ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त

    • 04137 ग्वालियर-बरौनी विशेष गाड़ी ग्वालियर से 16, 20, 23 व 27 अक्टूबर
    • 04138 बरौनी-ग्वालियर विशेष गाड़ी 17, 21, 24 व 28 अक्टूबर
    • 04032 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा विशेष गाड़ी 14 से 27 अक्टूबर
    • 04031 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस 15 से 28 अक्टूबर
    • 14010 आनन्द विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस 16, 19, 21, 23 व 26 अक्टूबर
    • 14009 बापूधाम मोतिहारी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस 18, 20, 22, 25 व 27 अक्टूबर
    • 12531/12532 गोरखपुर-लखनऊ जंक्शन-गोरखपुर एक्सप्रेस 15 से 23 अक्टूबर और 25 से 27 अक्टूबर तक।
    • 12530/12529 लखनऊ जंक्शन-पाटलिपुत्र-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस 15 से 26 अक्टूबर।
    • 22531/22532 छपरा-मथुरा जंक्शन-छपरा एक्सप्रेस 16 से 25 अक्टूबर तक
    • 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस 16 से 26 अक्टूबर
    • 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस 17 से 27 अक्टूबर
    • 04493 गोरखपुर-दिल्ली विशेष गाड़ी 17, 20, 22, 24 व 27 अक्टूबर
    • 04494 दिल्ली-गोरखपुर विशेष गाड़ी 16, 19, 21, 23 व 26 अक्टूबर
    • 15114 छपरा कचहरी-गोमती नगर एक्सप्रेस 13 से 26 अक्टूबर
    • 15113 गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस 14 से 27 अक्टूबर
    • 15081/15082 गोरखपुर-गोमती नगर-गोरखपुर एक्सप्रेस 14 से 27 अक्टूबर
    • 15070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस 14 से 27 अक्टूबर
    • 15069 गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस 15 से 28 अक्टूबर।

    इसे भी पढ़ें-बिजली विभाग की नई पहल, अब उपभोक्‍ता भी बताएंगे; 'कहां है बिजली व्यवस्था में खामी'

    comedy show banner
    comedy show banner