Move to Jagran APP

गोमतीनगर-इंदिरानगर में मिले सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित

लखनऊ जेएनएन। कोरोना संक्रमण के लिहाज से सोमवार थोड़ा राहत भरा दिन रहा। दीपावली और

By JagranEdited By: Published: Tue, 24 Nov 2020 01:18 AM (IST)Updated: Tue, 24 Nov 2020 01:18 AM (IST)
गोमतीनगर-इंदिरानगर में मिले सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित

लखनऊ, जेएनएन।

loksabha election banner

कोरोना संक्रमण के लिहाज से सोमवार थोड़ा राहत भरा दिन रहा। दीपावली और छठ पूजा के उपरांत कोरोना संक्रमण में तेजी से इजाफा हुआ था, लेकिन सोमवार को इसमें थोड़ा ब्रेक लगा। रविवार को जहां कोरोना वायरस की चपेट में 359 लोग आए थे वहीं, सोमवार को कोरोना ने 315 लोगों को अपनी चपेट में लिया। दो लोगों को संक्रमण के चलते जान गंवानी पड़ी। वहीं, 290 लोग संक्रमण से मुक्त हुए। उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

उधर सर्विलांस एवं कॉन्टेक्ट ट्रेसिग के आधार पर सीएमओ की टीम द्वारा 8795 लोगों के सैंपल लिए गए।

इंदिरा नगर में सबसे ज्यादा संक्रमित

सोमवार को की गई जांच में सबसे ज्यादा मरीज गोमती नगर में मिले। यहां 39 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। उधर, इंदिरा नगर 34, रायबरेली रोड 29, चौक 21, आलमबाग 20, हजरतगंज 19, विकास नगर 18, आशियाना 16, हसनगंज 12, महानगर 10, अलीगंज 10, मड़ियांव 10 इत्यादि स्थानों में पॉजिटिव रोगी पाए गए।

59 मरीज कराए गए भर्ती

कोविड प्रोटोकाल के दृष्टिगत कुल 111 रोगियों को अस्पताल आवंटन किया गया, लेकिन 59 मरीजों ने ही अस्पताल में जाने का फैसला किया, शेष 52 मरीजों ने घर पर रहकर इलाज कराने का फैसला किया।

कम हो रही ठीक होने वाले मरीजों की संख्या

कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या में कमी आ रही है। सोमवार को 290 मरीज स्वस्थ हुए। अस्पताल में भर्ती मरीजों को स्वस्थ होने में 25 से 28 दिन तक लग रहा है। यही नहीं, ज्यादातर मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट की भी जरूरत पड़ रही है। सीएमओ प्रवक्ता योगेश रघुवंशी के मुताबिक अब तक 52130 मरीज होम आइसोलेशन में रखे गए हैं जबकि 49917 मरीजों ने घर में रहकर बीमारी को मात दी। अस्पताल में एक सप्ताह पहले जहां केवल 900 मरीज भर्ती थे, वर्तमान में 1222 मरीज भर्ती हैं। वहीं, 2213 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।

कंट्रोल रूम कर रहा निगरानी

सोमवार को कोविड-19 कंट्रोल रूम से होम आइसोलेशन के 2043 मरीजों से फोन द्वारा उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली गई। साथ ही हेलो डॉक्टर सेवा में 119 मरीजों द्वारा स्वास्थ संबंधी परामर्श लिया गया।

यहां ले सकते हैं जानकारी

हेलो डॉक्टर सेवा में 0522-3515700 कोविड संबंधित जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

कोविड कमांड कंट्रोल रूम लखनऊ 0522-4523000, 0522-2610145


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.