Move to Jagran APP

Corona Vaccine Dry Run in Lucknow: शहर के 61 अस्पतालों में वैक्सीनेशन का फाइनल रिहर्सल शुरू, लाभार्थी पहुंचे

Corona Vaccine Dry Run in Lucknow 11 जनवरी को वैक्सीनेशन का फाइनल ड्राइ रन शुरू हुआ। यह ड्राई रन कोरोना वैक्सीन अभियान शुरू करने की तर्ज पर चल रहा है। ऐसे में वैक्सीन के सुरक्षित डिलेवरी व वापसी भी सुनिश्चि‍त की जा रही है।

By Anurag GuptaEdited By: Published: Mon, 11 Jan 2021 11:18 AM (IST)Updated: Mon, 11 Jan 2021 04:46 PM (IST)
वैक्सीन ट्रांसपोर्ट सिस्टम का भी ड्राई रन, वाहन लेकर पहुंचे कोल्ड बॉक्स।

लखनऊ, जेएनएन। शहर में कोरोना वैक्सीनेशन का फाइनल रिहसर्ल शुरू हो गया है। इस दौरान कोल्ड चेन प्वाइंट से वैक्सीन ट्रांसपोर्टेशन का भी ट्रायल किया गया। सत्र स्थलों पर हेल्थ टीम तैयाीर रही। समय पर लाभार्थियों का आना शुरू हो गया। इस दौरान स्वास्थ्य व प्रशासनिक अफसर पूर्वाभ्यास पर बारीकी से नजर रखते दिखाई दिए। जनपद में दो जनवरी को पहला ड्राई रन हुआ। इसमें अव्यवस्था रहीं। ऐसे में पांच जनवरी को दोबारा ड्राई रन किया गया। इसमें प्रोटोकॉल का पालन किया गया। स‍िव‍िल अस्‍पताल मेंं खुद मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने औचक न‍िरीक्षण क‍िया। वहीं केजीएमयू में डीएम ने  कोरोना वैक्सीनेशन का फाइनल रिहसर्ल का न‍िरीक्षण क‍िया । 

loksabha election banner

वहीं 11 जनवरी को वैक्सीनेशन का फाइनल ड्राइ रन शुरू हुआ। यह ड्राई रन कोरोना वैक्सीन अभियान शुरू करने की तर्ज पर चल रहा है। ऐसे में वैक्सीन के सुरक्षित डिलेवरी व वापसी भी सुनिश्चि‍त की जा रही है। इसके लिए पुलिस की निगरानी में हेल्थ टीम कोल्ड बॉक्स लेकर वाहनों से रवाना हुई। डिस्ट्रि‍क इम्युनाइजेशन ऑफीसर डॉ. एमके सिंह के मुताबिक सोमवार को 61 अस्पतालों में वैक्सीनेशन शुरू हो गया है। हर साइट पर 15 लाभार्थियों को ट्रायल के लिए बुलाया गया है।

वीरांगना अवंती बाई महिला चिकित्सालय, गोलागंज में कोविड-19 टीकाकरण के लिए ड्राई रन का आयोजन कराया गया l जिसके अंतर्गत 30 वॉलेंटियर को शामिल किया गया, जिसमें से 26 लोगो के साथ ड्राई रन की प्रक्रिया को पूर्ण किया गया l पूरा कार्यक्रम प्रमुख चिकित्सा अधीक्षिका डॉ. सुधा वर्मा एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डॉ. सीमा श्रीवास्तव की देख-रेख में हुआ। ड्राई रन कार्यक्रम में सर्वप्रथम लाभार्थी का पंजीकरण कराने के लिए पंजीकरण स्थल बनाया गया था। इसके बाद टीकाकरण के लिए दो टीकाकरण स्थल बने हुए थे जिसमें एएनएम रेशमा रावत और यासमीन बानो उपस्थित थीं l टीकाकरण के बाद लाभार्थी को निगरानी के लिए पर्वेक्षण स्थल बनाया गया था l कार्यक्रम के नोडल डॉ. सलमान खान थे l इसमें अन्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे, जिसमें यूपी एग्रो. से मंडलीय अभियंता ओपी सिंह सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में मौजूद थे। पुलिस विभाग से सब इंस्पेक्टर शर्मानन्द कुशवाहा व कांस्टेबल और होम गार्ड, रेड क्रॉस बीएमसी से एएनएम, आलमनगर बीएमसी से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, वीरांगना अवंती बाई महिला चिकित्सालय से डॉ. अमिताभ श्रीवास्तव, डॉ फैजान, सिस्टर सुमन आदि उपस्थित थे। उधर, वीरांगना झलकारी बाई महिला अस्पताल में भी सुचारू रूप से ड्राई रन की प्रक्रिया हुई।

इस दौरान स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, प्रशासन, प्राइवेट अस्पतालों के नोडल ऑफीसर, आंगनबाड़ी सुपरवाइजरों ने व्यवस्था पर नजर रखी। हेल्थ वकर्र ने 10 से 12 बजे तक वैक्सीनेशन पूर्वाभ्यास प्रोटोकॉल के अनुसार करेंगे। वहीं डिस्ट्रि‍क वैक्सीन स्टोर के अलावा 21 कोल्ड चेन प्वाइंंट बनाए गए हैं। मुख्य स्टोर से 21 कोल्ड प्वाइंट पर वैक्सीन भेजने का अभ्यास किया गया। इसके बाद 61 अस्पतालों से शेष वैक्सीन भेजने का रिहर्सल किया गया 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.