Move to Jagran APP

हादसों का लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस -वे, दो दुर्घटनाओं में दस घायलों में चार गंभीर

Accidents on Agra Lucknow Express लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार को जगह पर हादसों में दस लोग घायल हो गए हैं।उन्नाव तथा कन्नौज के हादसों में घायलों को जिला अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। उन्नाव में कार के सड़क पर खड़े डाला में घुसने के कारण पांच लोग घायल हैं।

By Dharmendra PandeyEdited By: Published: Thu, 26 Nov 2020 01:53 PM (IST)Updated: Thu, 26 Nov 2020 01:53 PM (IST)
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर खड़े कंटेनर में पीछे से रोडवेज बस टकरा गई

लखनऊ, जेएनएन। Accidents on Agra Lucknow Express: ताजनगरी आगरा को राजधानी लखनऊ से जोडऩे वाले एक्सप्रेस-वे पर सफर हादसों वाला होता जा रहा है। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार को जगह पर हादसों में दस लोग घायल हो गए हैं। इनमें से चार गंभीर है।

loksabha election banner

उन्नाव तथा कन्नौज के हादसों में घायलों को जिला अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। उन्नाव में कार के सड़क पर खड़े डाला में घुसने के कारण पांच लोग घायल हैं। इत्रनगरी कन्नौज में तेज रफतार रोड़वेज बस से सड़क के किनारे खड़े कंटेनर में टक्कर मार दी। जिससे पांच लोग घायल हो गए हैं।

कन्नौज में कंटेनर में पीछे से टकराई रोडवेज बस, पांच घायल

कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर खड़े कंटेनर में पीछे से रोडवेज बस टकरा गई। हादसे में पांच यात्री चोटिल हो गए। हल्की चोट होने से प्राथमिक उपचार के बाद दूसरी बस से दिल्ली रवाना कर दिया गया। हादसा चालक को झपकी आने से हुआ। गुरुवार तडक़े करीब तीन बजे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के 203 किलोमीटर प्वाइंट पर विशिष्ट मंडी के टोल प्लाजा के पास कंटेनर खड़ा था। आजमगढ़ से दिल्ली जा रही बुलंदशहर डिपो रोडवेज बस कंटेनर में टकरा गई। बस चालक गाजियाबाद के लोनी कस्बा निवासी अनिल शर्मा व परिचालक मथुरा के गढ़ी महाराज कस्बा निवासी अजीत सिंह को हल्की चोट लगी। थे। इसके अलावा बस में सवार आंबेडकर नगर के जलालपुर थाना क्षेत्र के भधईपुर निवासी 28 वर्षीय नीलू देवी पत्नी रनबहादुर, बसखेरी थाना के रमड़ी गांव निवासी 18 वर्षीय किशन विश्वकर्मा पुत्र सुरेंद्र शर्मा, बीटी नगर थाना क्षेत्र के राचलपा गांव निवासी 45 वर्षीय सुरेंद्र तिवारी, आजमगढ़ के कप्तानगंज के मढ़ गोविंद गांव निवासी 26 वर्षीय संजीव कुमार पुत्र मेवालाल, अयोध्या जनपद के पूराकंलदर थाना के बेगमगंज निवासी 30 वर्षीय सुनील कुमार पुत्र हीरालाल घायल हो गए। ठठिया थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह और यूपीडा की टीम ने यात्रियों का प्राथमिक उपचार कराया और दूसरी बस से दिल्ली के लिए रवाना कर दिया। क्षतिग्रस्त बस को थाना में खड़ी कर दी गई। थाना प्रभारी ने बताया कि बस में गोंडा के छपिया के पुरानीया गांव निवासी वीरेंद्र कुमार, अयोध्या के पुराकंलदर के बेगमगंज निवासी संजू, आंबेडकर नगर के जाहिरगंज थाना के नरियावा गांव निवासी अरविंद गुप्ता, अहरउली थाना क्षेत्र के बेलाबाद पतेहपुर गांव निवासी संतोष कुमार व जलालपुर थाना के भधईपुर गांव निवासी रामकरन भी बैठे थे। 

उन्नाव में सड़क पर खड़े पिकअप डाला में घुसी कार, पांच घायल

उन्नाव में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर गुरुवार भोर दिल्ली से सोनौली जा रही कार सड़क पर खड़े पिकअप डाला में घुस गई। हादसे में पांच लोग घायल हो गए। घायलों में एक शामली और चार लोग नेपाल के रहने वाले हैं। यह कार आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे वे के 248.700 किलोमीटर पर बांगरमऊ के ग्राम रूरी रसूलपुर के निकट सड़क पर पिकअप डाला में पीछे से घुस गई। पिकअप डाला का टायर बदला जा रहा है। हादसे में कार चालक सतीश कुमार 42 पुत्र हरिशंकर निवासी विश्वकर्मा नगर, जिला शामली, केशनबाबू 59 पुत्र राजबहादुर अधिकारी निवासी दुमरे थाना बंछर जिला तनू नेपाल, 20 वर्षीय पुत्र, 25 वर्षीय ममता 25 पुत्री रतना निवासी कस्बा व थाना सादयो बाच्चो जिला काठमांडू नेपाल, प्रकाश सौनार 28 पुत्र अमरबहादुर निवासी कस्बा व थाना बिसायनी जिला स्याईजा नेपाल घायल हो गए। घायलों को यूपीडा की टीम ने सीएचसी पर भर्ती कराया। वहीं सभी का प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस हादसे में चालक सतीश कुमार व केशनबाबू की हालत गंभीर है। पिक अप वैन राजस्थान से गाजर लादकर लखनऊ मंडी जा रही ती। जिसका टायर खराब हो गया था। सड़क के बीच में ही पिकअप के चालक गाड़ी का टायर बदल रहा था। घटना के बाद पिक अप वैन के चालक-परिचालक मौका पाकर भाग गए। पुलिस ने गाड़ी कब्जे में ले ली है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.