Move to Jagran APP

भादो में पानी से साथ बरसी आफत, 11 की मौत

लखनऊ। भादो की काली घटाएं पानी के साथ आफत भी बरसा रही हैं। चार दिन से हो रही जोरदार बारिश क

By Edited By: Published: Sun, 01 Sep 2013 10:58 AM (IST)Updated: Sun, 01 Sep 2013 11:04 AM (IST)

लखनऊ। भादो की काली घटाएं पानी के साथ आफत भी बरसा रही हैं। चार दिन से हो रही जोरदार बारिश के बीच सूबे में घर ढहने की घटनाओं में 11 लोगों की मौत हो गई। जालौन में कच्चा मकान ढहने से पूरा परिवार खत्म हो गया तो उन्नाव में दंपती सहित चार लोगो की जान चली गई। बांदा, फतेहपुर और हरदोई में भी घर गिरने से एक-एक मौत हुई।

loksabha election banner

जालौन के कैलिया थाना क्षेत्र के गांव ब्यौना राजा में शुक्रवार रात बारिश के बीच एक कच्चा मकान ढहने से एक परिवार मलबे में दब गया। मलबे को जब हटाया गया तब तक इमरान, उसकी पत्नी और तीन बच्चों की मौत हो गई। उन्नाव के मौरावां थाना क्षेत्र में गांव बल्दीखेड़ा मजरे पारा में कल तड़के कच्ची कोठरी ढहने से बुजुर्ग दंपती की मौत हो गई। एक अन्य घटना में औरास थाना क्षेत्र के गांव नेवरा-उदई में घर के बाहर खेल रहे दो बच्चों पर पड़ोसी की पक्की दीवार ढह गई। उपचार के दौरान एक मासूम की मौत हो गई जबकि उसकी बहन को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया। अजगैन थाना के गांव परसंदन में एक दंपती और मासूम बेटी छत ढहने से मलबे में दब गए। पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पति व बच्ची को गंभीर हालत में जिला जिला अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर पति को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।

बांदा के नरैनी क्षेत्र के बाबू पुरवा करतल में दीवार ढहने से एक महिला की मौत हो गई। फतेहपुर में असोथर क्षेत्र के मल्हीपुर गांव में किशोरी की दीवार गिरने से मौत हो गई। हरदोई के हरपालपुर थाना क्षेत्र के ललुआमऊ में पड़ोसी की दीवार गिरने से अधेड़ की मौत हो गई, जबकि उसका पुत्र घायल हो गया।

----------------------

फिर से बढ़ने लगीं गंगा व यमुना

लखनऊ : गंगा व यमुना इलाहाबाद समेत पूरे पूर्वाचल में खतरे के निशान से उपर बह रही हैं। दोनो नदियां नीचे उतरने को तैयार नहीं हैं। तीन दिन से खासी धीमी रफ्तार से इन दोनों नदियों के जलस्तर में कमी आ रही थी। कमी का सिलसिला कल रुक गया। केन्द्रीय जल आयोग की चेतावनी है कि आज से दोनों नदियां एक बार फिर बढ़ने लगेंगी। इस तरह बाढ़ से उबरने का प्रयास कर रहे संगमनगरी वासियों को इससे तगड़ा झटका लगने का अनुमान है। अभी कानपुर में गंगा का जलस्तर बढ़ना शुरु हो चुका है। बनारस में भी बाढ़ का संकट कम होने से पहले ही फिर से आ गया है।

------------------------

मिली लापता नाव, यात्री सुरक्षित

बलिया : इंजन फेल होने की वजह से नदी में फंसी नाव और उस पर सवार यात्रियों को शनिवार की भोर में सुरक्षित बचा लिया गया। श्रीनगर के बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री लेकर जा रही नाव में नाविकों के अलावा 10 लोग सवार हो गए थे। नाव का इंजन गंगा की बीच धारा में अचानक फेल हो गया। इसमें सवार एक यात्री ने हादसे की सूचना मोबाइल से उपजिलाधिकारी बैरिया को दी। रात में अंधेरा होने के कारण लापता नाव का पता नहीं चल पा रहा था। कल सुबह श्रीपालपुर गांव के सामने लापता नाव मिली। जिसके बाद सभी को उतार कर किनारे लाया गया।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.