Move to Jagran APP

Indian Railway: नौचंदी सहित 10 ट्रेनें सात मार्च से 46 दिन निरस्त, सफर से पहले जानें Status

Indian Railway रेलवे प्लेटफार्म नंबर पांच पर करेगा नॉन इंटरलॉकिंग। 10 जोड़ी महत्वपूर्ण ट्रेनों को सात मार्च से 46 दिनों तक निरस्त।

By Divyansh RastogiEdited By: Published: Sat, 07 Mar 2020 07:20 AM (IST)Updated: Sat, 07 Mar 2020 08:35 AM (IST)
Indian Railway: नौचंदी सहित 10 ट्रेनें सात मार्च से 46 दिन निरस्त, सफर से पहले जानें Status

लखनऊ, जेएनएन। Indian Railway: होली पर मेरठ की ओर जाने वाले यात्रियों की मुश्किल बढ़ गई हैं। रेलवे ने नौचंदी एक्सप्रेस सहित 10 जोड़ी महत्वपूर्ण ट्रेनों को सात मार्च से 46 दिनों तक निरस्त कर दिया है। रेलवे प्लेटफार्म नंबर पांच का वॉशेबुल एप्रेन बदलेगा। इसके चलते पहले से ही 31 मार्च तक निरस्त चल रही जनता एक्सप्रेस भी 21 अप्रैल तक नहीं चलेगी। इसके अलावा प्रयागराज संगम-मेरठ नौचंदी एक्सप्रेस, सियालदह-दिल्ली एक्सप्रेस और वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस भी 21 अप्रैल तक रद्द रहेंगी।

loksabha election banner

वहीं झांसी-लखनऊ पैसेंजर, लखनऊ-प्रयागराज संगम पैसेंजर, लखनऊ-बालामऊपैसेंजर, लखनऊ-वाराणसी पैसेंजर, लखनऊ-सहारनपुर पैसेंजर, लखनऊ-फैजाबाद पैसेंजर, लखनऊ-सुलतानपुर पैसेंजर, प्रतापगढ़-लखनऊ और प्रयागराज संगम-बरेली पैसेंजर भी निरस्त होंगी। इस अवधि तक बाराबंकी-कानपुर सेंट्रल मेमू और लखनऊ-रहीमाबाद पैसेंजर नहीं चलेंगी। 

गोमती अब आठ तक निरस्त

होली पर लखनऊ आने के लिए परेशान यात्रियों को शुक्रवार को झटका लगा। गोमती एक्सप्रेस को अब आठ मार्च तक निरस्त कर दिया गया। पहले इस ट्रेन का संचालन सात मार्च से शुरू होना था। 

अतिरिक्त बोगी 

वेटिंग को देखते हुए रेलवे छह मार्च से वेटिंग रहने तक सूरत-मुजफ्फरपुर में दो स्लीपर, अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस में एक और अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस में स्लीपर की एक बोगी अतिरिक्त लगाएगा। वहीं अहमदाबाद-वाराणसी साबरमती एक्सप्रेस में सात मार्च से लगेगा। 

तेजस में महिला यात्रियों को उपहार 

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आइआरसीटीसी तेजस एक्सप्रेस की महिला यात्रियों को रविवार को विशेष उपहार देगा। आइआरसीटीसी के सीआरएम अश्विनी श्रीवास्तव ने बताया कि सभी महिलाओं के साथ सफर करने वाले पुरुष यात्री भी उपहार जीत सकेंगे। वहीं शुक्रवार को पूर्वोत्तर रेलवे डीआरएम में महिला सशक्तिकरण विषय पर  वाद विवाद प्रतियोगिता हुई। इस मौके पर वरिष्ठ ईडीपीएम मानसी मित्तल व मंडल परिचालन प्रबंधक डॉ. शिल्पी कनौजिया भी मौजूद थीं। वहीं उत्तर रेलवे के डीआरएम ऑफिस में महिला कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया। यहां 80 महिला कर्मचारियों का  स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। आरडीएसओ में महिला जागरुकता कार्यक्रम के दौरान डीजी वीरेंद्र कुमार ने महिलाओं के अधिकारियों के बारे में जानकारी दी।

सरप्राइज गिफ्ट 

होली के अवसर पर तेजस एक्सप्रेस में सफर करने वाले यात्रियों को आइआरसीटीसी सरप्राइज गिफ्ट देगा। वहीं शुक्रवार को आइआरसीटीसी ने तीन अतिरिक्त बोगियां लगाकर वेटिंग लिस्ट के सभी यात्रियों को सीटें उपलब्ध करायीं। कुल 970 यात्रियों ने तेजस से लखनऊ का सफर किया।

जुर्माना लगा 

लखनऊ जंक्शन के कमसम रेस्त्रां पर पॉलीथिन के इस्तेमाल के कारण उसपर पांच हजार रुपये का जुर्माना 

मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुज कुमार सिंह ने लगाया। यहां जनता खाना नदारद था। 

पीआरएस सेवा आज बंद

सेंटर फॉर रेलवे इंफारमेशन सिस्टम शनिवार रात अपने सर्वर को अपग्रेड करेगा। इसके चलते शनिवार रात 11:45 बजे से रविवार सुबह 4:15 बजे तक पीआरएस सेवा बाधित रहेगी। पीआरएस सेवा बंद होने से यात्रियों के टिकट निरस्तीकरण, चार्टिंग सेवा, 139 पूछताछ सेवा बंद रहेगी। 

797 बेटिकट यात्री पकड़े  

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ के डीसीएम अनुज कुमार सिंह और सहायक वाणिज्य प्रबंधक एसके शंखवार के साथ एंटी फ्रॉड टीम ने लखनऊ जंक्शन पर बेटिकट यात्रियों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान पुष्पक एक्सप्रेस, चित्रकूट एक्सप्रेस, बरौनी-लखनऊ जंक्शन, गोरखपुर-लखनऊ जंक्शन इंटरसिटी सहित कई ट्रेनों की जांच की। सुबह से शाम तक अभियान में कुल 797 बेटिकट यात्रियों से 4.06 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया। वहीं  गंदगी फैलाते हुए 40 यात्रियों पर चार हजार रुपये जुर्माना लगाया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.