Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

फोटो- 30

जाखलौन: समाधान दिवस उपस्थित सीओ व तहसीलदार। :: चौकीदार पुलिस का अभिन्न अंग: सीओ सिटि जाखलौन (ल

By JagranEdited By: Updated: Sun, 29 Nov 2020 12:16 AM (IST)
Hero Image
फोटो- 30

जाखलौन: समाधान दिवस उपस्थित सीओ व तहसीलदार।

::

चौकीदार पुलिस का अभिन्न अंग: सीओ सिटि

जाखलौन (ललितपुर): शनिवार को थाना जाखलौन में समाधान दिवस तहसीलदार एव सीओ सिटि की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। उन्होंने ग्रामीणों की समस्या सुनीं एवं उनके निराकरण हेतु पुलिस को निर्देश दिये। सीओ सिटि ने चौकीदारों को जाखलौन में फैले शराब एवं जुएं अड्डों की जानकारी पुलिस तक पहुँचाने तथा पुलिस के साथ काम करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि चौकीदार भी पुलिस का अभिन्न अंग है और थाना क्षेत्र में अपराध की जानकारी मीडिया से पूर्व पुलिस को होना चाहिये। इस अवसर पर थानाध्यक्ष जय प्रकाश चौबे, राजकिशोर सहित पुलिस बल एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

पाली समाधान दिवस पर नहीं पहुँचे अफसर

माह के चौथे शनिवार को पाली थाना परिसर में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। निर्धारित रूटीन के अनुरूप आज अपर जि़लाधिकारी अनिल कुमार मिश्र की अध्यक्षता एवं अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह की मौजूदगी में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन होना था। राजस्व एवं पुलिस विभाग द्वारा निर्धारित 5 चिन्हित प्रकरणों के शिकायतकर्ताओं को समाधान दिवस में बुलाया गया था। परन्तु, शिकायतकर्ता 2 बजे तक जिम्मेदारों की बाट जोहते रहे। फिलहाल पाली थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार दुबे ने पाँचों शिकायतों को सुनकर राजस्व विभाग की मदद से मौके पर ही सभी का निस्तारण कराया।