Move to Jagran APP

3 दिन तक न शिक्षक चॉक उठायेंगे न कर्मचारी कलम

ललितपुर ब्यूरो : अपने बुढ़ापे के सहारे यानि पेंशन की रकम बाजार के जोखिम के हवाले किये जाने से क्ष

By JagranEdited By: Published: Tue, 28 Aug 2018 02:00 AM (IST)Updated: Tue, 28 Aug 2018 02:00 AM (IST)
3 दिन तक न शिक्षक चॉक उठायेंगे न कर्मचारी कलम
3 दिन तक न शिक्षक चॉक उठायेंगे न कर्मचारी कलम

ललितपुर ब्यूरो :

loksabha election banner

अपने बुढ़ापे के सहारे यानि पेंशन की रकम बाजार के जोखिम के हवाले किये जाने से क्षुब्ध राज्य कर्मचारी और शिक्षक 29 से 31 अगस्त तक कार्य बहिष्कार कर सरकार को अपनी ताकत का अहसास करायेंगे। इन 3 दिनों में शिक्षकों ने चॉक और कर्मचारियों ने कलम न उठाकर विरोध करने की तैयारी कर ली है। सोमवार को कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच जिलाध्यक्ष राजेश लिटौरिया की अध्यखता में आयोजित बैठक में भी विरोध प्रदर्शन की रणनीति बनाई गई।

जनपद से लेकर तहसील स्तर तक 29 से 31 अगस्त तक होने वाले विरोध प्रदर्शन में प्रदेश के करीब 12 लाख कर्मचारियों के साथ 8 लाख बेसिक, माध्यमिक व उच्च शिक्षकों को भी शामिल होने का दावा किया जा रहा है। राज्य कर्मचारियों और शिक्षकों ने नई पेंशन नीति पर असंतोष जताते हुये सरकार से न्यूनतम पेंशन गैरण्टी की माँग की है। 9 अगस्त को सभी जनपदों में कर्मचारियों व शिक्षकों ने धरना देकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया था। ज्ञापन पर सुनवाई न होती देख मंच ने आन्दोलन के अगले चरण की ओर कदम बढ़ा दिये हैं। जिलाध्यक्ष ने बताया कि पुरानी पेंशन के संदर्भ में 29 से 31 अगस्त को जनपद के समस्त कर्मचारी, शिक्षक और अधिकारी विद्यालयों, कार्यालयों में जाकर हस्ताक्षर करेगे और कार्य बहिष्कार करते हुये अपनी तहसील पर पहुँचकर 12 से दोपहर 3 बजे तक आयोजित धरना में प्रतिभाग करेगे।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2003 तक कर्मचारियों को उनके कुल वेतन का 90 फीसद हिस्सा हर महीने मिलता था, जबकि बाकी 10 फीसदी रकम पेंशन के लिये सरकार के पास जाती थी। नई व्यवस्था में कर्मचारियों के 10 फीसद अंशदान के साथ अपने हिस्से से भी इतनी रकम मिलाकर इसे शेयर बाजार में लगाया जा रहा है। इससे कर्मचारियों को मिलने वाली पेंशन की रकम बाजार पर निर्भर हो गई है। मंच पदाधिकारियों ने बताया कि 3 दिन के कार्य बहिष्कार के बाद भी सुनवाई न होने पर 8 अक्टूबर को लखनऊ में प्रान्तीय रैली और 25 से 27 अक्टूबर को हड़ताल की जायेगी। बैठक में अमरसिंह बुन्देला, ज्ञानेन्द्र सिंह बुन्देला, विजयेन्द्र प्रताप सिंह, लक्ष्मी प्रसाद यादव, एंजि. संतोष सिंह, संतोष सिंह निरजन, विवेक सिंह, सीताराम निरजन, हरीश तिवारी, आनन्द स्वरूप रजक, शिवनारायण वर्मा मौजूद रहे। संचालन अरूण गोस्वामी ने किया।

::

बॉक्स-

::

तहसील स्तरीय समिति गठित

बैठक में प्रान्तीय नेतृत्व के निर्देश पर तहसील स्तर पर मंच का गठन किया गया है। इसके तहत् तहसील मड़ावरा से अध्यक्ष सरमन लाल शिक्षक संघ, संयोजक सुनील कुमार सफाई कर्मचारी संघ, तहसील महरौनी से पवन स्वरूप पटैरिया अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ, बालकिशन संयोजक सफाई कर्मचारी संघ, तहसील पाली से अजय जैन अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ, नितिन कुमार संयोजक सफाई कर्मचारी संघ, तहसील तालबेहट से चन्द्रप्रताप सिंह अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ, संयोजक शशिकान्त पाठक स्वास्थ्य विभाग, तहसील ललितपुर से अध्यक्ष राजेश लिटौरिया प्राथमिक शिक्षक संघ, संयोजक नरेश कुमार बिदुा संयुक्त राज्य कर्मचारी परिषद नामित किये गये है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.