Move to Jagran APP

कल से किसान सीखेंगे खेती का ककहरा

96 गाँव में होगा आयोजन, खेती की बारीकियाँ सीखेंगे किसान ललितपुर ब्यूरो : कल से गाँव- देहात के कि

By JagranEdited By: Published: Wed, 20 Jun 2018 01:35 AM (IST)Updated: Wed, 20 Jun 2018 01:35 AM (IST)
कल से किसान सीखेंगे खेती का ककहरा
कल से किसान सीखेंगे खेती का ककहरा

96 गाँव में होगा आयोजन, खेती की बारीकियाँ सीखेंगे किसान

loksabha election banner

ललितपुर ब्यूरो :

कल से गाँव- देहात के किसान भी अब पाठशाला जायेंगे। शासन के निर्देश पर अब न्याय पंचायत के प्रमुख दो गाँवों में 'किसान पाठशाला' आयोजित की जा रही है। कुल 96 गाँवों में पाठशाला लगेगी, जिसमें कृषि विभाग के विशेषज्ञ किसानों को खासतौर पर खरीफ की खेती की तकनीकों के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक करेगे। साथ ही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी बतायेंगे। यह पाठशाला 21 से 27 जून तक दो चरणों में होगी। इसकी तैयारिया पूर्ण हो चुकी है।

किसानों को खेती के प्रति जागरुक और प्रेरित करने के लिए शासन के निर्देश पर तरह-तरह की कल्याणकारी योजनायें संचालित की जा रही है। शासन की मंशा है कि किसान जागरुक होकर वैज्ञानिक तकनीक से खेती करे और अधिक से अधिक पैदावार प्राप्त करे। इसी मंशा के तहत अब कल से गाँव-गाँव में पाठशाला लगाकर किसानों को उन्नत खेती का ककहरा सिखाया जायेगा। प्रमुख सचिव कृषि के आदेश पर खासतौर पर खरीफ की पैदावार बढ़ाने व विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से प्रत्येक न्याय पंचायत के दो-दो गाँव कुल 96 गाँव में 'किसान पाठशाला' आयोजित की जा रही है। पाठशाला आगामी दो चरणों में आयोजित की जा रही है। प्रथम चरण 21 जून से 23 जून तक चलेगा। दूसरा चरण 25 जून से 27 जून तक चलेगा। यह पाठशाला प्रात: 9 बजे से 11 बजे तक आयोजित होगी।

पाठशाला गाव के प्राथमिक विद्यालय में आयोजित होगी। जहाँ कृषि विभाग के ब्लॉक टेक्निकल मैनेजर, असिस्टेंट टेक्निकल मैनेजर, व प्राविधिक सहायक किसानों को वैज्ञानिक तकनीक से खेती करने के बारे में विस्तार से बतायेंगे। इस दौरान किसानों को बताया जायेगा कि किस तरह खरीफ की फसल के लिए खेत की जुताई करे और किस तरह बीज का चुनाव कर बीज शोधन व भूमि शोधन करे? यही नहीं खाद, बीज, कीटनाशक दवाओं के प्रयोग, विभिन्न रोग, उनसे बचाव के उपाय आदि के बारे में बताया जायेगा। किसान पाठशाला में खासतौर पर किसानों को फसल अवशेषों को न जलाने के लिए भी प्रेरित किया जायेगा। साथ ही ऑनलाइन पंजीकरण पर जोर दिया जायेगा। शासन के निर्देशानुसार उन किसानों को ही योजनाओं का लाभ दिया जायेगा, जो कृषि विभाग में पंजीकृत है। उप कृषि निदेशक संतोष कुमार सविता के आदेश पर किसान पाठशाला की तैयारिया पूर्ण हो गयी है। साथ ही अधिकारियों व कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है।

::

इनका कहना है

किसानों को विभिन्न योजनाओं के साथ-साथ खरीफ की फसल की पैदावार बढ़ाने की जानकारी देने के उद्देश्य से कल से जनपद में किसान पाठशाला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कृषि विशेषज्ञ किसानों को जागरुक करेगे। इसकी तैयारिया पूर्ण हो चुकी है।

संतोष कुमार सविता

उप कृषि निदेशक, ललितपुर

::

इन गाँवों में लगेगी पाठशाला

प्रथम चरण के तहत कल 21 जून से 23 जून तक ब्लॉक जखौरा के ग्राम नगवास, धुरवारा, सौंरई, बीघामहावत, बानौली, खिरियामिश्र, मैनवारा, मैलार, रसोई, मिर्चवारा, बख्तर, भरतपुरा, ब्लॉक बिरधा अन्तर्गत ग्राम भौंरदा, जमुनिया, नयागाव, क्योलारी, मड़ना, सतरवास, तेरा, बालाबेहट व कुचदौं, ब्लॉक महरौनी अन्तर्गत ग्राम कुआघोषी, देवरानखुर्द, धुरवारा, दिगवार, अटकना, बगौनी, ब्लॉक मड़ावरा अन्तर्गत ग्राम सौलदा, तिसगना, झाकर, खुटगुँवा, देवरी, जमौरा, गैदोरा में पाठशाला आयोजित होगी। इसी प्रकार ब्लॉक बार अन्तर्गत ग्राम गढि़या, खैरा, बिलाटा, पुरापाचौनी, टौरिया, कैलगुवा, ब्लॉक तालबेहट अन्तर्गत ग्राम हनौता, रजपुरा, दौलता, दिदौरा, पुराखुर्द, असऊपुरा, उदगुवाँ व बिगारी में चौपाल आयोजित की जायेगी।

::

25 से इन गाँवों में लगेगी पाठशाला

25 जून से 27 जून तक आयोजित हो रही दूसरे चरण की पाठशाला में ब्लॉक जखौरा अन्तर्गत ग्राम बुधेड़ी, पिपरा, खिरियाखुर्द, नदनवरा, बिरौरा, पटौराकला, साकरवारकला, नौहरकला, मिनौरा, रघुनाथपुरा, महरौनीखुर्द, रानीपुरा, ब्लॉक बिरधा अन्तर्गत ग्राम तोर, पिपरियाजागीर, नकवाना, उमरियाडोंगरा, खाईखेरा, सतौरा, खिरिया छतारा, पिपरौनियाँ, रमपुरा में आयोजन होगा। इसी प्रकार ब्लॉक महरौनी अन्तर्गत ग्राम धवारी, सतवाँसा, पथराई, कुरौरा, टीकरा, लुहर्रा में पाठशाला लगेगी। ब्लॉक मड़ावरा अन्तर्गत ग्राम बरौदा, धवा, सुनौनी, पिपरिया, गुरयाना, बैरवारा, बारचौन, ब्लॉक बार अन्तर्गत ग्राम भैलोनीसूबा, धमना, कुआगाव, डुलावन, ऊमरी, जरावली व ब्लॉक तालबेहट अन्तर्गत ग्राम झरर, भुजऊपुरा, राजपुर, धमना, झाँवर, टेटा, सुनौरी व गूगर गाँव में किसान पाठशाला का आयोजन होगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.