Move to Jagran APP

शुद्धिपूर्ण भोजन में स्वस्थ्य जीवन का राज : ज्ञानसागर

ललितपुर ब्यूरो: राष्ट्रसंत सराकोद्धारक आचार्यश्री ज्ञानसागर महामुनिराज ने कहा 'जैसा खाओ अन्न वैसा हो

By JagranEdited By: Published: Mon, 14 May 2018 12:20 AM (IST)Updated: Mon, 14 May 2018 12:20 AM (IST)
शुद्धिपूर्ण भोजन में स्वस्थ्य जीवन का राज : ज्ञानसागर
शुद्धिपूर्ण भोजन में स्वस्थ्य जीवन का राज : ज्ञानसागर

ललितपुर ब्यूरो: राष्ट्रसंत सराकोद्धारक आचार्यश्री ज्ञानसागर महामुनिराज ने कहा 'जैसा खाओ अन्न वैसा होवे मन, जैसा पीओ पानी वैसी होवे वानी' पंक्ति का अर्थ तो सभी समझ ही गए होंगे। सदैव अच्छा भोजन करो और अच्छी वाणी बोलो। वास्तव में प्रभु के चरणों में ही पुण्य का अर्जन होता है और शान्ति प्राप्त होती है। आचार्यश्री दिगम्बर जैन क्षेत्रपाल मन्दिर में चल रही धर्मसभा को सम्बोधित कर रहे थे। मन्दिरों में दिया गया दान श्रेयस्कर है। मन्दिर की सामग्री को यदि कोई उपयोग में लगाता है, तो दुर्गति का कारण करता है। इससे सदैव बचने तथा जीवन में अच्छे कार्य की ओर बढ़ना चाहिए। आचार्यश्री ने बताया कि तामसिक भोजन स्वास्थ्य खराब करता है। इससे बचने की सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि शुद्धि पूर्वक भोजन से ही जीवन स्वस्थ्य रहता है। धर्मसभा का शुभारम्भ आचार्यश्री विद्यासागर, सुमतिसागर व आचार्यश्री विद्याभूषण महामुनिराज के चित्र के सम्मुख दीपप्रज्ज्वलित से हुआ। मंगलाचरण मोहनी जैन द्वारा किया गया। प्रतिष्ठाचार्य पण्डित पवन जैन दीवान मुरैना ने आचार्यश्री के सानिध्य में किए जा रहे जनकल्याणकारी कार्याे का जिक्र करते हुए कहा कि वह समाज को एकता के सूत्र में बाँधने एवं छात्रों को तनाव मुक्त जीवन के लिए जो मार्ग प्रशस्त कर रहे है, वह समूची समाज के लिए महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर जैन पंचायत के महामंत्री डॉ. अक्षय टड़ैया, शीलचन्द अनौरा, राजेन्द्र जैन थनवारा, प्रदीप सतरवाँस, मनोज बबीना, अक्षय अलया, सुनील जैन संचय, जिनेन्द्र जैन डिस्को, संजीव जैन ममता स्पो‌र्ट्स, राहुल कलरैया, सनत खजुरिया, सत्येन्द्र गदयाना, अखिलेश जैन गदयाना, महेन्द्र जैन पंचमनगर, नरेन्द्र राजश्री आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। मध्यान्ह में जैन अधिवक्ता असोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेन्द्र मोहन जयपुर ने आचार्यश्री द्वारा बुद्धिजीवियों को संगठित करने की सोच को समाज के लिए अनुकरणीय बताया। उन्होंने कहा इससे समाज हित में जो परिणाम आए हैं उससे सभी वर्ग लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने असोसिएशन की गतिविधियों को सभी के सम्मुख व्यक्त किया। जैन पंचायत के पदाधिकारियों ने ललितपुर प्रवास के दौरान उन्हें सम्मानित किया। स्याद्वाद शिक्षण परिषद के मंत्री मुकेश जैन ग्वालियर ने आचार्यश्री के प्रति अपनी गुरू वंदना व्यक्त की। इस अवसर पर महेश जैन ठेकेदार ज्ञानतीर्थ मुरैना, महावीरप्रसाद जैन ग्वालियर, राजेश जैन दिल्ली, दुष्यन्त जैन लश्कर, सन्दीप जैन मुरैना आदि ने आचार्यश्री को श्रीफल अर्पित कर आशीर्वाद लिया। सायं ब्रह्मचारी अनीता दीदी के संचालन में हुई गुरूभक्ति में श्रद्धालुओं ने सम्मलित होकर पुण्र्याजन किया।

loksabha election banner

::

बॉक्स

::

करियर काउन्सलिंग से बदलेगी बच्चों की दिशा

आचार्य ज्ञान सागर के सानिध्य एवं जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह के मुख्यआतिथ्य में 15 मई को सम्पन्न होने वाली करियर काउन्सिलिंग को जन उपयोगी बताते हुए जैन पंचायत के महामंत्री डॉ.अक्षय टड़ैया ने कहा जो विद्यार्थी अपने भविष्य को लेकर डिप्रेशन में रहते हैं। निर्धारित नहीं कर पाते कि भविष्य में क्या करें? ऐसे युवाओं के लिए यह काउन्सलिंग वरदान साबित होगी। उन्होंने बताया कि प्रख्यात काउन्सलर रीतेश जैन गाजियावाद छात्रों की विभिन्न जिज्ञासाओं का समाधान भी करेंगे। काउन्सिलिंग की व्यवस्थाओं को संयोजित करने के लिए भारतीय जैन मिलन के पदाधिकारियों ने रणनीति बनाई और जनजन तक जानकारी देते हुए के लिए रणनीति भी बनाई जिसमें प्रमुख रूप से सुरेश बाबू जैन एड, प्रभात लागौन, अनिल जैन मामाभान्जा, सनत खजुरिया, अनिल जैन वैल्ट, महेन्द्र पंचमनगर, केवलचन्द जैन, सुनील कामरा, अरुण जैन एड, अजय वरया सक्रिय रहे। शिक्षक वर्ग में जितेन्द्र जैन राजू, शीलचन्द शास्त्री, सुनील जैन संचय, धीरेन्द्र जैन, अन्तिम जैन, अमित जैन, प्रतीक लोहिया, राहुल जैन, अंकुर जैन, प्रफुल्ल जैन, देवेन्द्र जैन, मनीषा जैन, अमृता लोहिया, अनूप चौधरी, मनीष पवैया, विकास जैन, संदीप जैन, रोहित जैन आदि हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.