Move to Jagran APP

कहीं स्कूलों पर ताला, कहीं गुरुजी मिले गैरहाजिर

ललितपुर ब्यूरो : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वीएन दैपुरिया ने 12 मई को विकासखण्ड बार के विद्यालयों का

By JagranEdited By: Published: Sun, 13 May 2018 12:11 AM (IST)Updated: Sun, 13 May 2018 12:11 AM (IST)
कहीं स्कूलों पर ताला, कहीं गुरुजी मिले गैरहाजिर

ललितपुर ब्यूरो : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वीएन दैपुरिया ने 12 मई को विकासखण्ड बार के विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दो स्कूलों पर ताले लटके मिले तो कई स्कूलों में गुरुजी गैरहाजिर मिले। निरीक्षण में 2 शिक्षक, 3 अनुदेशक व 4 शिक्षामित्र अनुपस्थित मिले। छात्रांकन के सापेक्ष छात्र उपस्थिति बेहद नगण्य मिली। निरीक्षण में खामियाँ मिलने पर एक हेडमास्टर को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई तो एक प्रधानाध्यापक का वेतन रोक दिया गया। बीएसए के औचक निरीक्षण से हड़कम्प मच गया। उन्होंने चेताया कि निरीक्षण जारी रहेंगे और कमियाँ मिलने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

loksabha election banner

उन्होंने उच्च प्राथमिक विद्यालय खुरा का निरीक्षण सुबह 7.40 बजे किया, जहाँ महज 16 बच्चे उपस्थित मिले। एमडीएम में सब्जी चावल बनाये गये थे। प्राथमिक विद्यालय खुरा में सुबह 7.50 बजे नामांकन 161 के सापेक्ष 23 बच्चे उपस्थित मिले। शिक्षामित्र केहर सिंह बुन्देला अनुपस्थित मिले, जिनका मानदेय रोका गया। उन्होंने सुबह 8.10 बजे प्राथमिक विद्यालय दैलवारा का निरीक्षण किया जहाँ नामाँकन 157 के सापेक्ष 60 बच्चे उपस्थित मिले। शिक्षिका अपूवा बिना किसी सक्षम अधिकारी के आदेश के प्राथमिक विद्यालय रौतयाना में 1 मई से उपस्थिति दे रहीं है। 3 रसोइयों में से 1 रसोइया उपस्थित मिली। इसे गम्भीरता से लेते हुये प्रधानाध्यापक को आदेश दिये कि अनुपस्थित रसोइयों का एक दिन का मानदेय काटकर ही भुगतान करें। शिक्षिका अपूर्वा से मूल विद्यालय से अनुपस्थिति के सम्बन्ध में 3 दिवस के अन्दर स्पष्टीकरण तलब किया। साथ ही खण्ड षिक्षा अधिकारी जखौरा से भी उक्त स्थिति के सम्बन्ध में आख्या तलब की। उच्च प्राथमिक विद्यालय मनगुवाँ में सुबह 8.15 बजे नामाकन 96 के सापेक्ष 37 बच्चे उपस्थित मिले। अनुदेशक सोनल जैन 12 दिसम्बर 2017 से अनुपस्थित चल रही हैं। वह 30 जनवरी 2018 को उपस्थित हुई एवं 31 जनवरी से फिर अनुपस्थित चल रहीं है।

अनुचर बृजेश राजपूत गैरहाजिर मिले। उन्होंने अनुपस्थित स्टॉफ का अनपुस्थित दिवसों का मानदेय/वेतन रोका दिया। प्रधानाध्यापक द्वारा स्टॉफ के अनुपस्थित रहने पर भी अनुपस्थिति दर्ज नहीं की गयी थी, जिस पर उन्हे भविष्य में पुनरावृत्ति नहीं करने की चेतावनी दी गई। साथ ही अनुदेशक सोनल जैन के संबंध में खण्ड शिक्षा अधिकारी जखौरा से विस्तृत आख्या माँगी। प्राथमिक विद्यालय मनगुवाँ में सुबह 8.20 बजे 1 शिक्षामित्र अनुपस्थित मिले, जिनका मानदेय रोका गया। विद्यालय का नामांकन 110 है जिसके सापेक्ष मात्र 13 छात्र उपस्थित मिले। उच्च प्राथमिक विद्यालय बानौली में सुबह 8.25 बजे एक भी छात्र उपस्थित नहीं था। विद्यालय में इचार्ज प्रधानाध्यापिका चन्द्रकाँता उपाध्याय शिक्षिका व मंजूषा सोनी उपस्थित मिलीं। उन्होंने इंचार्ज प्रधानाध्यापिका को प्रतिकूल प्रविष्टि दी। उन्होंने सुबह 8.30 बजे प्राथमिक विद्यालय बानौली का निरीक्षण किया जहाँ ताला लटक रहा था। शिक्षिका रिंकी कोली विद्यालय के बाहर खड़ी थीं व एक भी छात्र उपस्थित नहीं था। शिक्षिका ने बताया कि शिक्षक रवि तिवारी की अस्थाई ड्यूटी प्राथमिक विद्यालय खुरा (हर्षपुर) में लगी है। इस पर उक्त विद्यालय की प्रधानाध्यापिका के वेतन आहरण पर रोक लगाते हुये खण्ड शिक्षा अधिकारी जखौरा को निर्देशित किया कि वह विद्यालय का औचक निरीक्षण कर आख्या दें।

प्राथमिक विद्यालय रसोई में सुबह 8.35 बजे नामांकन 85 के सापेक्ष 25 बच्चे उपस्थित मिले। प्राथमिक विद्यालय सिरसी में सुबह 8.45 बजे नामांकन 159 के सापेक्ष मात्र 8 बच्चे उपस्थित मिले। निरीक्षण के समय विद्यालय के मुख्य द्वार पर ताला लगा मिला। शिक्षिका वन्दना वर्मा को छात्र उपस्थिति बढ़ाते हुए परिसर के मुख्य द्वार पर विद्यालय समय में ताला न लगाने की चेतावनी दी जाती है। प्राथमिक विद्यालय पिपरा में 9.10 बजे शिक्षामित्र मनोज कुमार अनुपस्थित मिले। निरीक्षण के समय महज 20 बच्चे उपस्थित मिले, जबकि मध्यान्ह भोजन पंजिका में पिछले दिवसों में छात्र उपस्थिति 100, 92, 94, 96, 93 दर्ज की जा रही थी। उन्होंने प्रधानाध्यापक राजेन्द्र कुमार को निर्देशित किया कि विद्यालय में सत्र 2017-18 के खाद्यान्न आवंटन, कन्वर्जन कॉस्ट व वास्तविक उपभोग की आख्या साक्ष्य सहित 3 दिवस में प्रस्तुत करें। उच्च प्राथमिक विद्यालय रायपुर में 9.30 बजे नामांकन 105 में से मात्र 7 बच्चे उपस्थित मिले। विद्यालय में धन आवंटन के बावजूद रंगाई-पुताई नहीं करायी गयी थी। रंगाई पुताई पूर्ण होने तक प्रधानाध्यापिका अनीता झा का वेतन रोक दिया गया। उन्होंने सुबह 9.45 बजे उच्च प्राथमिक विद्यालय कल्यानपुरा का निरीक्षण किया जहाँ इचार्ज प्रधानाध्यापिका नीलम साध संकुल केन्द्र पर गयी हुयी थीं, शिक्षिका प्रियंका दीक्षित की ड्यूटी नेहरू महाविद्यालय में परीक्षा हेतु लगायी गयी है।

निरीक्षण के समय नामांकन 131 में से केवल 7 बच्चे उपस्थित मिले। विद्यालय में एमडीएम रजिस्टर उपलब्ध नहीं था। सफाई कर्मी राजेन्द्र कुमार विद्यालय में उपस्थित थे परन्तु उनके द्वारा विद्यालय परिसर की साफ-सफाई नहीं की गयी थी। सफाई कर्मी के प्रति कार्यवाही हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी को लिखा गया। एमडीएम रजिस्टर विद्यालय में उपलब्ध न होने व कम छात्र उपस्थिति के संबंध में प्रधानाध्यापिका नीलम साध से स्पष्टीकरण तलब किया। प्राथमिक विद्यालय कल्यानपुरा में सुबह 9.50 बजे प्रधानाध्यापिका गीता गिरी संकुल केन्द्र पर गयी हुयी थीं। निरीक्षण के समय विद्यालय में मात्र 9 बच्चे उपस्थित मिले, जबकि मध्यान्ह भोजन पंजिका में पिछले दिवसों में छात्र उपस्थिति 72, 58, 65, 60 दर्ज की जा रही थी। प्रधानाध्यापिका को निर्देश दिये गये कि विद्यालय में सत्र 2017-18 के खाद्यान्न आवण्टन, कन्वर्जन कॉस्ट व वास्तविक उपभोग की आख्या तीन दिन में उपलब्ध करायें।

::

बॉक्स-

::

छात्रांकन 503, बच्चे 50 मिले

ललितपुर : स्कूलों में छात्रांकन बहुत कम हो गया है। बीएसए को निरीक्षण में दो स्कूलों में छात्राँकन 503 के सापेक्ष केवल 50 बच्चे ही उपस्थित मिले। उच्च प्राथमिक विद्यालय दैलवारा का निरीक्षण सुबह 8 बजे किया। निरीक्षण के समय समस्त स्टॉफ कैम्पस में एक साथ बैठा हुआ मिला और छात्र उपस्थिति नहीं लगायी गयी थी। नामांकन 302 के सापेक्ष केवल 35 बच्चे उपस्थित मिले। विद्यालय में 7 शिक्षक कार्यरत है, जिसमें शिक्षिका रीना अनुपस्थित मिलीं, जिनका वेतन रोक दिया गया। अनुचर सौरभ तिवारी 1 मई से बिना सूचना के लगातार अनुपस्थित चल रहे है, जिसके चलते उनके निलंबन की कार्यवाही की जा रही है। इसी प्रकार उच्च प्राथमिक विद्यालय पिपरा में निरीक्षण के समय नामांकन 201 के सापेक्ष मात्र 15 बच्चे उपस्थित मिले। विद्यालय में कार्यरत कुल 9 स्टॉफ में से शिक्षिका च्योति साध अनुपस्थित मिलीं। अनुदेशक शीतल प्रसाद व रामकुमार अनुपस्थित पाये गये। अनुदेश्क रामकुमार 1 मई से अनुपस्थित चल रहे है। विद्यालय में अनुपस्थित स्टॉफ का अनुपस्थित तिथि का वेतन/मानदेय रोक दिया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.