Move to Jagran APP

सौहार्द की मिशाल कायम रखें जनपदवासी : डीएम

ललितपुर ब्यूरो : शान्ति व सौहार्द की पहचान रखने वाले जनपद में नागरिक एक बार फिर अपनी मिशाल पेश करे।

By JagranEdited By: Published: Wed, 21 Mar 2018 12:32 AM (IST)Updated: Wed, 21 Mar 2018 12:32 AM (IST)
सौहार्द की मिशाल कायम रखें जनपदवासी : डीएम
सौहार्द की मिशाल कायम रखें जनपदवासी : डीएम

ललितपुर ब्यूरो : शान्ति व सौहार्द की पहचान रखने वाले जनपद में नागरिक एक बार फिर अपनी मिशाल पेश करे। 18 मार्च से नवरात्र से आरम्भ हुए त्योहार 14 अप्रैल तक सभी मजहबों के त्यौहार होंगे। इनको सभी आपस में मिलकर भाईचार व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं। यह बात जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने मंगलवार को कलेक्टरेट सभाकक्ष में सभी धर्माें के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक में कही। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि त्यौहारों पर व्यवस्थायें चाक-चौबंद रखी जायें। किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

loksabha election banner

18 मार्च से शुरू हुआ नवरात्रि का पर्व पूरे आठ दिन होगा। इसके साथ ही आज 21 को मोहम्मद हजरत अली का जन्म दिवस, 25 को रामनवमीं, 29 को महावीर जयंती, 30 मार्च को गुड फ्राइडे, 31 मार्च को हनुमान जयंती और 14 अपै्रल को डॉ. भीमराव अम्बेडकर का जन्म दिन होगा। इसको लेकर आयोजित बैठक में जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने सर्वप्रथम पर्वाें को लेकर कार्यक्रम की रणनीति जानी। सर्वप्रथम 30 मार्च से लेकर 4 अप्रैल तक लगने वाले हजरत बाबा सदनशाह उर्स के बारे में बतलाया गया। बैठक में कमिटि पदाधिकारियों ने माँग की कि 5 दिनों तक विद्युत कटौती न किए जाने, पानी के लिए टैकरों की व्यवस्था, सड़कों की मरम्मत, सड़कों व उर्स ग्राउण्ड में पानी का छिड़काव, उर्स के दौरान नहर चालू कराने, सिंचाई विभाग, वन विभाग से सूट देने की व्यवस्था, पर्याप्त पुलिस बल के साथ महिला पुलिस कर्मियों की व्यवस्था, सफाई व्यवस्था किये जाने की माँग की गयी। इस पर डीएम ने मेले में सफाई, जलापूर्ति, विद्युतापूर्ति, चिकित्सा व्यवस्था के अलावा पुलिस प्रबंध एवं यातायात की बेहतर व्यवस्था बनाये रखने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। उन्होंने उर्स के दौरान नहर चालू करने के लिए अधिशाषी अभियंता सिंचाई को निर्देशित किया। इसके साथ ही मेले में आने वाले जायरीनो हेतु रेलवे स्टेशन तथा बस स्टैण्ड पर हेल्प डेस्क बनाए जाने के साथ एक अस्थायी कन्ट्रोल रूम की स्थापना की चर्चा भी बैठक के दौरान हुई। जिलाधिकारी ने मेला परिसर में पर्याप्त सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था करने हेतु सम्बंधित अधिकारी को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया कि वह मेला परिसर तथा आस-पास के क्षेत्र की साफ-सफाई हेतु 30-40 सफाईकर्मी 4 शीटर बाथरूम की व्यवस्था करायें। सदनशाह परिसर के आस-पास के मागरें पर विशेषकर पुलिस अधीक्षक आवास के पास पर्याप्त रोशनी हेतु व्यवस्था किए जाने का अनुरोध प्रबंध समिति द्वारा किया गया, जिस पर उन्होने अधिशाशी अधिकारी नगर पालिका को सोलर लाइट लगाने के निर्देश दिए। यातायात व्यवस्था के बारे में पुलिस अधीक्षक ओ.पी.सिंह ने बताया गया कि फूटा बंगला, गिन्नौट बाग तथा जीटीसी ग्राउंड तथा अन्य जगहों पर बैरिकेट लगाकर ट्रैफिक नियंत्रित किया जायेगा। जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे उनको सौंपे गए दायित्वों का ससमय निर्वहन करना सुनिश्चित करें, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी।

इसके अलावा उन्होंने महावीर जयनती तथा हनुमान जयन्ती पर शोभा यात्रा निकाले जाने के मागरें पर साफ-सफाई तथा मागरें में पड़ने वाले अवरोधों, आवारा पशुओं की रोकथाम किये जाने तथा मार्ग में लटके हुए बिजली के तारों को ठीक कराये जाने की बात की गई, जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। इस दौरान समुचित पुलिस व्यवस्था तथा पीने के पानी हेतु टैंकर की भी व्यवस्था कराये जाने की बात कही गई, जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे आगामी त्यौहारों को देखते हुए अपने-अपने क्षेत्रों का भ्रमण कर साफ-सफाई, जलापूर्ति, यातायात व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रताप सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार विजेता, उप जिलाधिकारी सदर महेश प्रसाद दीक्षित, उप जिलाधिकारी महरौनी धीरेन्द्र प्रताप, उप जिलाधिकारी तालबेहट हरिओम शर्मा, उप जिलाधिकारी पाली देवेन्द्र पाल सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर हिमान्शु गौरव, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत डी.आर.विमलेश, आकाश सचान, उप खण्ड अधिकारी अखिलेश कुमार वर्मा, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी सत्येन्द्र कुमार सहित अध्यक्ष/मंत्री श्री रामलीला हनुमान जयंती महोत्सव समिति, अध्यक्ष/महामंत्री महावीर जयंती समिति, अध्यक्ष/मंत्री मुस्लिम एसोसियेशन व उर्स कमिटि के पदाधिकारी समेत सम्बंधित अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.