Move to Jagran APP

अभी से उफना रहे नाले, बारिश में हाल क्या होगा

लखीमपुर : बारिश में जलभराव की समस्या से कई मुहल्ले त्रस्त होंगे। कई नाले तो अभी से ही उफ

By JagranEdited By: Published: Sun, 17 Jun 2018 11:42 PM (IST)Updated: Sun, 17 Jun 2018 11:42 PM (IST)
अभी से उफना रहे नाले, बारिश में हाल क्या होगा
अभी से उफना रहे नाले, बारिश में हाल क्या होगा

लखीमपुर : बारिश में जलभराव की समस्या से कई मुहल्ले त्रस्त होंगे। कई नाले तो अभी से ही उफनाते दिख रहे हैं जोकि बारिश के दिनों में बड़ी समस्या बनेंगे। हालांकि पालिका की ओर से अब तक 30 नालों का सफाई कार्य पूरा किए जाने और 30 जून तक सभी नालों की सफाई का दावा किया जा रहा है। समय-समय पर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष निरूपमा वाजपेयी भी मौके पर जाकर निरीक्षण कर रही हैं। अगर शहरी क्षेत्र की बात करें तो छोटे-बड़े करीब 65 नाले पूरे शहर में हैं।

loksabha election banner

यहां के नालों की सफाई का किया जा रहा दावा

दुखहरण नाथ मंदिर के पास का नाला, हिदायत नगर का नाला, बाजार वार्ड का नाला, नौरंगाबाद का नाला, ओवरब्रिज के नीचे सीतापुर रोड का नाला, गढ़ी रोड स्थित ब्रजभवन के पास का नाला आदि की सफाई की गई। इतना ही नहीं नगर पालिका परिषद अध्यक्ष का यह भी कहना है कि इसे बारिश से पहले साफ करा लेना है। जिससे जल भराव न हो। शहर वासियों को जल भराव की दिक्कत से मुक्ति दिलाना ही इस अभियान की सफलता होगी।

-----------------

यह हैं सबसे प्रभावित वार्ड

शहर के सबसे प्रभावित वार्डों की बात करें तो उसमें गंगोत्री नगर, शिव कॉलोनी तथा बल्देव नगर कॉलोनी का काफी भाग है। इसमें मुहल्ला ईदगाह में रामजानकी मंदिर के पास का क्षेत्र भी है जहां का नाला पूरी तरह जाम है। यहां मंदिर के दायीं ओर बनी बजरंग व्यायामशाला तक पानी में डूब जाती है। करीब 12 साल पहले हुई बारिश में तो यहां नावें तक चली थी।

----------------

कई साल से है जलभराव

मुहल्ला गुटय्याबाग निवासी अकरम शाह बताते हैं कि पिछले कई सालों से मुहल्ले में जलभराव है। रामजानकी मंदिर के पीछे वाले तालाब में जगह न होने से सामने बजरंग व्यायामशाला में नालियों का पानी भरता रहता है। इसके अलावा बलदेवनगर के नाले नालियां चोक हैं। इससे मच्छर भी फैल रहे हैं। आवागमन में दिक्कत होती है। मकानों में भी सीलन पहुंच रही है।

--------

सफाई के नाम पर फर्ज अदायगी भर

नगरपालिका की ओर से जो सफाई कराई जाती है उसमें सिर्फ अदायगी भर है। नाले नालियों की कौन कहे सामने सड़क पर भी झाड़ू नहीं लगती। कमलापुर वार्ड के अधिकांश नाले नालियां चोक पड़े हैं। इनकी सफाई पत्थर हटाकर होनी चाहिए, लेकिन परंपरा निर्वाह करते हुए सफाई कर्मी जब तब हल्की फुल्की झाड़ू लगा देते हैं।

--------------

हर बारिश में होता है जलभराव

मुहल्ला महाराज नगर निवासी रियाज बताते हैं कि हर बारिश में यहां जलभराव हो जाता है। नगरपालिका हर साल सफाई जरूर कराती है, लेकिन जलभराव की समस्या खत्म नहीं हुई है। महाराजनगनर की कई नालियां अभी भी चोक हैं जो देखी जा सकती है। नाली सफाई के लिए सफाई कर्मी पत्थर हटाकर सफाई नहीं करते। ऊपर से ही झाडू लगाकर चले जाते हैं।

---------------

चोक हैं वार्ड के सारे नाले

रोडवेज बस स्टैंड के करीब रहने वाले प्रदीप जायसवाल बताते हैं कि मुहल्ले के सारे नाले चोह हैं। पानी का बहाव ही नहीं है। घरों से निकलने वाला पानी वहीं का वहीं रह जाता है। पूरे वार्ड में नालियों का कही बहाव नहीं है। ठहरे हुए पानी में मच्छर भी पैदा हो रहे हैं। सफाई अभियान कहीं भी चला हो, लेकिन शमशेर नगर या बहादुर नगर में यह दिखाई नहीं देता।

-------------

यहां नहीं हुई है सफाई

मुहल्ला नईबस्ती निवासी पशुपतिनाथ शुक्ला बताते हैं कि उनके मुहल्ला नईबस्ती में कहीं सफाई नहीं हुई है। नाला सफाई अभियान के बावजूद नईबस्ती वार्ड की नालियां अभी भी बजबजा रही हैं। इसका एक बड़ा कारण यह भी है कि नालियों के ऊपर अतिक्रमण है। इसके चलते सफाई में दिक्कतें होती हैं। हल्की बारिश में नालियों का पानी सड़कों पर आ जाता है।

-----------------------

फैक्ट फाइल

नगरपालिका लखीमपुर की आबादी- तीन लाख

कुल वार्ड- 30

कुल नाले- 65

कुल सफाई कर्मी संविदा कर्मी समेत-111

एक वर्ष में सफाई पर व्यय-50 लाख

एक साल में प्राप्त बजट- शून्य

------------------------

जल्द होगा समस्या का समाधान

नगर पालिका परिषद अध्यक्ष निरुपमा वाजपेयी का कहना है कि नाला सफाई अभियान का उद्देश्य शहर को बारिश के दौरान जल भराव से मुक्त रखना है। पूरा प्रयास किया जा रहा है कि 30 जून से पहले-पहले नाले साफ हो जाएं। वे स्वयं भी जाकर नाला सफाई कितनी हुई, कैसे हुई सभी कुछ देख रही हैं। जहां जलभराव की स्थित हैं वहां के बारे में भी वे अभियंताओं से चर्चा करती हैं। उनका कहना है कि नाला सफाई के लिए कोई बजट नहीं होता। वे इसे हर साल बोर्ड फंड से साफ कराया जाता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.