Move to Jagran APP

धौरहरा से कांग्रेस के जितिन और गठबंधन के अरशद ने भरा पर्चा

लखीमपुर धौरहरा संसदीय क्षेत्र से सपा बसपा व रालोद गठबंधन प्रत्याशी अरशद सिद्दीकी व पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस प्रत्याशी जितिन प्रसाद ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया। दोनों प्रत्याशी सादगी के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और धौरहरा के रिटर्निंग ऑफीसर व सीडीओ रविरंजन को नामांकन पत्र सौंपा। दोनों प्रत्याशियों ने शपथ पत्र में संपत्ति अपराधिक मुकदमे शैक्षिक योग्यता समेत तमाम बिदुओं पर विवरण दिया है।

By JagranEdited By: Published: Fri, 12 Apr 2019 10:13 PM (IST)Updated: Fri, 12 Apr 2019 10:13 PM (IST)
धौरहरा से कांग्रेस के जितिन और गठबंधन के अरशद ने भरा पर्चा
धौरहरा से कांग्रेस के जितिन और गठबंधन के अरशद ने भरा पर्चा

लखीमपुर: धौरहरा संसदीय क्षेत्र से सपा, बसपा व रालोद गठबंधन प्रत्याशी अरशद सिद्दीकी व पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस प्रत्याशी जितिन प्रसाद ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया। दोनों प्रत्याशी सादगी के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और धौरहरा के रिटर्निंग ऑफीसर व सीडीओ रविरंजन को नामांकन पत्र सौंपा। दोनों प्रत्याशियों ने शपथ पत्र में संपत्ति, अपराधिक मुकदमे, शैक्षिक योग्यता समेत तमाम बिदुओं पर विवरण दिया है।

loksabha election banner

नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन सबसे पहले कांग्रेस प्रत्याशी जितिन प्रसाद खीरी जिलाध्यक्ष कुंवर राघवेंद्र बहादुर सिंह, बाबर खां, रामकुमार शुक्ला, सइद खां, श्याम सिंह समेत पांच लोगों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर के अंदर दाखिल हुए और एडीएम कोर्ट में बनाए गए नामांकन स्थल पर सीडीओ को प्रपत्र सौंपा। जितिन ने चार सेट में नामांकन दाखिल किया है। उनके नामांकन की शुरूआती जांच करने के बाद सीडीओ स्वीकार कर लिया। अंदर से कलेक्ट्रेट गेट पहुंचे जितिन को ग्रामीण इलाकों से आए उनके समर्थकों ने घेर लिया और जितिन प्रसाद जिदाबाद के नारे लगाने लगे। वहीं दूसरी ओर दोपहर करीब दो बजे गठबंधन प्रत्याशी अरशद सिद्दीकी भी शुक्रवार को सादगी के साथ नामांकन करने कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां उन्होंने धौरहरा रिटर्निंग ऑफीसर को अपना नामांकन पत्र एक सेट में दाखिल किया। वह नामांकन का दूसरा सेट 15 मार्च को दाखिल करेंगे।

नाम-अरशद सिद्दीकी

उम्र-

पार्टी-बसपा

संसदीय क्षेत्र-धौरहरा

कुल संपत्ति-333581982 रुपये की

शैक्षिक योग्यता-शिया इंटर कॉलेज से इंटर जौनपुर

शस्त्र-.22 बोर की रायफल तथा 32 बोर की रिवाल्वर कीमत दो लाख रुपये अरशद का पांच साल का विवरण

वर्ष 2017-18 में 6628025 रुपये का इनकम टैक्स दिया

वर्ष 2016-17 में 3419273 रुपये का इनकम टैक्स दिया

वर्ष 2015-16 में 7908958 रुपये का इनकम टैक्स दिया

वर्ष 2014-15 में 1925051 रुपये का इनकम टैक्स दिया

वर्ष 2013-14 में 4265185 रुपये का इनकम टैक्स दिया

गठबंधन प्रत्याशी पर दर्ज अपराधिक मुकदमे

वर्ष 2011 में जामियानगर साउथ ईस्ट में धारा 406, 420, 468, 471, 506, 120 बी आईपीसी के तहत मुकदमा, अपील कोर्ट में रिवीजन दाखिल किया है।

वर्ष 2015 में शाहाबाद, हरदोई में 418, 468, 471 आइपीसी के तहत मुकदमा दर्ज है।

वर्ष 2015 में ही भिवडीं ताल्लुका, जिला ठाणे महाराष्ट्र में 143, 147, 149, 302, 504 व 506 आईपीसी के तहत मुकदमा।

वर्ष 2015 में ही आजाद मैदान, महापालिका मुंबई में 465, 467, 471, 417 आर-डब्ल्यू, 34 ऑफ आईपीसी के तहत मुकदमा।

वर्ष 2014 में हजरतगंज लखनऊ में सेक्शन 11 ऑफ फायर एंड सेक्टी एक्ट 2005 के तहत मुकदमा।

वर्ष 2014 में मुंबई में 323, 341, 352, 355, 452, 504, 506 आर-डब्ल्यू, 109 एंड 114 ऑफ आईपीसी के तहत मुकदमा।

अरशद की संपत्ति व बैंक खाते में नकदी

हाथ में नगदी-1219960 रुपये

बैंक खाते में-3654150 रुपये

सेविग खाता में-1464243 रुपये

बांड व शेयर-30909600 रुपये

पर्सनल लोन-290787124 रुपये

कर्ज एचडीएफसी बैंक मुंबई-701181 रुपये

अन्य कर्ज-175970843 रुपये का

मोटर वाहन-5285174 रुपये का

ज्वैलरी-डायमंड रिग 62001 रुपये

नाम- जितिन प्रसाद उम्र 42 वर्ष

संसदीय क्षेत्र-धौरहरा

पार्टी- इंडियन नेशनल कांग्रेस

कुल संपत्ति- 15120387.87

शैक्षिक योग्यता-एमबीए नई दिल्ली से

वाहन-5.50 लाख रुपये की कीमत

शस्त्र-.22 बोर की पिस्टल जिसकी कीमत एक लाख रुपये, 12 बोर बंदूक कीमत 65 हजार, .220 बोर रायफल कीमत डेढ़ लाख रुपये

ज्वैलरी-6737085.34 रुपये की

कृषि भूमि-62264800 रुपये कुल कीमत

जितिन का पांच वर्ष का विवरण

वर्ष 2013-14 में 2573717 का टैक्स जमा किया

वर्ष 2014-15 में 2172589 का टैक्स दिया गया

वर्ष 2015-16 में 1506053 रुपये का टैक्स जमा किया

वर्ष 2016-17 में 2688117 रुपये का टैक्स जमा किया

वर्ष 2017-18 में 2984614 रुपये का टैक्स जमा किया

पत्नी नेहा प्रसाद का विवरण

वर्ष 2013-14 में 413743 का टैक्स जमा किया

वर्ष 2014-15 में 1009890 का टैक्स दिया गया

वर्ष 2015-16 में 928756 रुपये का टैक्स जमा किया

वर्ष 2016-17 में 1464165 रुपये का टैक्स जमा किया

वर्ष 2017-18 में 1753025 रुपये का टैक्स जमा किया

-जितिन प्रसाद पर एक भी अपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं है।

-जितिन के हाथ में नगदी दो लाख रुपये

-पत्नी नेहा के पास एक लाख रुपये नगद

-जितिन के एसबीआई दिल्ली के बैंक खाते में 940730 रुपये

-पत्नी नेहा के एचडीएफसी बैंक दिल्ली के खाते में 3003196 रुपये

-जितिन के एचडीएफसी बैंक दिल्ली के खाते में 9800574 रुपये

-जितिन के शाहजहांपुर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में 3530658 रुपये

-जितिन के डीसीबी शाहजहांपुर में 848423 रुपये

-आश्रित कुंवर जनव प्रसाद के नाम एचडीएफसी बैंक दिल्ली में 1590634 रुपये

-बेटी जन्नया प्रसाद के नाम दिल्ली के एचडीएफसी बैंक में 1602082 रुपये


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.