Move to Jagran APP

कोरोना के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त, 230 नए मरीज मिले

शहर से सटे सैदापुर भाऊ गांव में 22 मरीजों के मिलने से अफरा-तफरी। कोरोना मरीजों के आंकड़े में शुक्रवार को 230 मरीजों की बढ़ोत्तरी होने से पूरे जिले में दहशत फैल गई।

By JagranEdited By: Published: Fri, 18 Sep 2020 10:20 PM (IST)Updated: Sat, 19 Sep 2020 05:12 AM (IST)
कोरोना के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त, 230 नए मरीज मिले
कोरोना के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त, 230 नए मरीज मिले

लखीमपुर : कोरोना मरीजों के आंकड़े में शुक्रवार को 230 मरीजों की बढ़ोत्तरी होने से पूरे जिले में दहशत फैल गई। इनमें सौ से ज्यादा मरीज शहर में पाए गए हैं। शहर से सटे गांव सैदापुर भाऊ में एक दिन में 22 मरीजों के मिलने से प्रशासन में खलबली मच गई है। डीएम शैलेंद्र सिंह ने स्वास्थ्य टीमों को गांव में जांच करने व आवागमन प्रतिबंधित करने का निर्देश दिया है।

loksabha election banner

डीएम ने बताया कि लैब से कुल 343 रिपोर्ट मिलीं, जिसमें 168 पॉजिटिव व 175 निगेटिव मिले हैं। 17 अन्य प्राइवेट लैब, 41 एंटीजन व चार ट्रूनेट से पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें

पुलिस लाइंस में एक, महाराजनगर में तीन, नौरंगाबाद में दो, भिलाई, खेरवा, एसएसबी महेवागंज में एक-एक, छाउछ, बरखेरवा में दो-दो, गंगोत्रीनगर, सुआगाड़ा, पटेलनगर, भलियाबुजुर्ग, सरनापुरम, देवकली रोड में एक-एक, अर्जुनपुरवा में पांच, मिश्राना में दो, गुठना खुर्द में एक,

बहादुरनगर, शास्त्रीनगर में दो-दो, सैदापुर भाऊ में 22, लालपुर में दो, सैधरी में चार, संकटादेवी में एक, आवास विकास कॉलोनी में तीन, हाथीपुर उत्तरी में चार, फॉरेस्ट कॉलोनी, चंदेलनगर में एक-एक, भल्लिया बुजुर्ग में दो, ओयल, पनगी कलां में एक-एक, कपूरथला में दो, नई बस्ती में तीन, वाजपेयी कॉलोनी में एक, कोतवाली आवासीय परिसर, ऑफिसर्स कॉलोनी में दो-दो,

थनवरनगंज, सिकटिहा में एक-एक, सुंदरपुरम में दो, राजापुर, रानीगंज, दुर्बल आश्रम, शिवपुरी, ईदगाह में एक-एक, पंजाबी कॉलोनी, सिविल लाइंस में दो-दो, गोपालापुर, शिव कॉलोनी में एक-एक, पॉवर हाउस शिव कॉलोनी, राजगढ़ में दो-दो मरीज मिले हैं। पलिया के बाजार द्वितीय में सात, टेहरा शहरी में एक, त्रिलोकपुर में तीन, पुलिस चौकी मझगईं, संपूर्णानगर चीनी मिल, विसेन पुरी, रंगरेजान में एक-एक, एसएसबी गदनिया में तीन, मझगईं, लालपुर ढाका, बबोना, कोतवाली गौरीफंटा, संपूर्णानगर रोड, ऐंठपुर व पलिया चीनी मिल में एक-एक मरीज पाए गए हैं। धौरहरा के

महदेवा में एक, अभयपुर में तीन, गुदरिया बाजार में पांच, केशवापुर खुर्द व बिरसिंहपुर में दो-दो मरीज मिले हैं। गोला के राजेंद्र नगर में एक, मुन्नूगंज में तीन, झारा परेली, पूर्वी दीक्षिताना, अर्जुननगर कॉलोनी, पिपरिया जाऊ, ऊंची भूड़, नीची भूड़, नगरा सलेमपुर, टेड़वा, रामखेड़ा, कुमारन टोला, कोतवाली गोला, अर्जुनपुरवा में एक-एक, गुलरिया चीनी मिल व बिजुआ में तीन-तीन, मलूकापुर, अर्जुननगर व गुप्ता कॉलोनी में एक-एक मरीजों की पहचान की गई है। मोहम्मदी के देवी स्थान निकट पीडी भारतीय कॉलेज में तीन, अजबापुर में सात, मछेछा में 12 व चीनी मिल अजवापुर में दो मरीज पाए गए हैं। मितौली के सेमरावां में एक, निघासन के लुधौरी में दो मरीज पाए गए हैं। वहीं 38 संक्रमित मरीजों को ट्रेस किया जा रहा है। इस तरह कुल 3817 मरीजों में अब तक 2836 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। वर्तमान में 938 एक्टिव केस हैं। अब तक 43 मरीजों की मौत हो चुकी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.