Kushinagar News: कटहल तोड़ने के विवाद में युवक की हत्या, लाठी-डंडे से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

घटना विशुनपुर बरियापट्टी के टोला बहपुरवां में हुई। एक शख्स ने अपने बाग में स्थित कटहल के पेड़ को बेच दिया था। महीने भर बाद पेड़ खरीदने वाला व्यक्ति कटहल नहीं काटा तो मालिक ने किसी और को बेच दिया। इसी को लेकर मारपीट हुई।