Move to Jagran APP

बम-बम भोले के जयकारे से गूंज उठे शिवालय

कुशीनगर में सावन के प्रथम सोमवार को सुबह से शुरू हुई शिव आराधना देर रात तक जुटे रहे भक्त प्रमुख मंदिरों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुस्तैद रही पुलिस।

By JagranEdited By: Published: Tue, 27 Jul 2021 01:24 AM (IST)Updated: Tue, 27 Jul 2021 01:24 AM (IST)
बम-बम भोले के जयकारे से गूंज उठे शिवालय
बम-बम भोले के जयकारे से गूंज उठे शिवालय

कुशीनगर : सावन मास के प्रथम सोमवार को शिवालयों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। क्षेत्र के शिवालय हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज उठे। महिला, पुरूष और बच्चे सभी भक्ति भाव से सराबोर दिखे। भक्त बम-बम भोले, हर-हर महादेव के घोष के साथ जलाभिषेक करते रहे।

loksabha election banner

पडरौना नगर के प्रसिद्ध सिधुवां बाबा स्थान व कुबेरधाम में सुबह से ही भक्तों के आने का क्रम शुरू हुआ तो फिर रुका नहीं, मंदिरों में भक्तों की भीड़ जमा हो गई। श्रद्धालु बेल पत्र, भांग, धतुरा गंगाजल आदि चढ़ा पारंपरिक ढंग से पूजन कर लोगों ने भगवान शिव से आर्शीवाद मांगा। रुद्राभिषेक व कीर्तन का भी आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों का सेवा भाव भी देखने को मिला। अनेक स्थानों पर भक्तों के लिए पीने के पानी सहित नाश्ता आदि का भी इंतजाम रहा। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसओ उमेश कुमार, एसएसआई अरुण चौबे, अजीत यादव, कन्हैया यादव सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे। महंत राजकुमार गिरी, विनोद गिरी, उमेश मिश्र, जनार्दन मिश्र, राजेंद्र पांडेय, राजेंद्र गिरी आदि व्यवस्था में लगे रहे। करहियां शिवमंदिर, गायत्री मंदिर सहित सभी मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी रही।

हाटा उपनगर के करमहा रोड स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर, महादेव छपरा स्थित शिवमंदिर, सुदामाचक स्थित शिवालय, ढाढा स्थित शिवमंदिर, सुकरौली स्थित शिवालय, सेंदुआर स्थित शिवालय आदि मंदिरों की साफ-सफाई व रंगाई पुताई कराई गई थी।

कसया नगर के गांधी चौक स्थित शिव मंदिर, रामजानकी मठ, हाइडिल परिसर स्थित शिव मंदिर, कुशीनगर बुद्ध मार्ग स्थित शिव मंदिर, मैनपुर कोट, परवरपार स्थित प्राचीन शिव मंदिर के अतिरिक्त क्षेत्र के ऐतिहासिक करहियां धाम आदि मंदिरों के कपाट सुबह चार बजे शिव भक्तों के लिए खोल दिए गए। मंदिरों में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए उचित प्रबंध रहा।

सेवरही उपनगर में स्थित शिवालय, शिवाघाट समेत सभी शिवालयों में श्रद्धालु सुबह से ही जलाभिषेक करते रहे। राजापाकड़ क्षेत्र के धर्मपुर पर्वत गांव स्थित स्वयंभू धरणीनाथ, बरवा राजापाकड़ हनुमान सरोवर के तट पर स्थित शिव मंदिर, राजापाकड़ शिवमंदिर, बसंतपुर शिवमंदिर में सुबह से ही हरहर महादेव का घोष होने लगा। बड़ी संख्या में महिलाओं व पुरुषों ने पूजा अर्चना की।

उजारनाथ के पौराणिक उज्जवल नाथ व पालनाथ शिवमंदिर श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर भगवान शिव की अराधना की। समउर बाजार क्षेत्र के सरेया स्थित विशेश्वर नाथ, पैनहा आदि शिवायलो पर भक्तो की भीड़ ने जलाभिषेक किया।

कुशीनगर महाकालेश्वर करहिया धाम, परवरपार के प्राचीन शिव मंदिर, मल्लूडीह, गोबरही, टेकुआटार, अहिरौली राजा, हेतिमपुर, कुशीनगर, तुर्कपट्टी, देवपोखर, बेलवा कारखाना, जोकवा बाजार, पकवाइनार, सिसवा महंथ, बनवारी टोला में सुबह से ही मंदिरों में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालु उमड़ पड़े। करहिया धाम मंदिर में भगवान शिव का श्रद्धा के साथ जलाभिषेक किया गया। फाजिलनगर कस्बा के प्राचीन शिव मंदिर पर श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही। क्षेत्र के बड़हरा, बेलवां, रूनिहवां टोला, लछियां, कटहिया कुटी पटखौली, अमवां, जोकवा, सोहंग, महुअवां खुर्द, पिपरा रज्जब सहित आदि गांवों के मंदिरों में भी जलाभिषेक किया गया। भाजपा मंडल महामंत्री सागर बाबू राणा व दर्जनों युवाओं ने गाजा बाजा के साथ कुकत्था नदी से जल भर कर पांच किमी की पैदल यात्रा कर धुनवलिया गांव के शिव मंदिर में जलाभिषेक किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.