Move to Jagran APP

पंजीकृत 15144 परीक्षार्थियों में 872 ने छोडी परीक्षा, दो रस्टीकेट

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 रविवार को जनपद के 20 केंद्रों पर हुई। सघन पहरे में दो पालियों में हुई परीक्षा में कसया के दो केंद्रों पर दो छात्राएं अनुचित साधन के प्रयोग में धरी गई। हेरिटेज इंटरनेशनल पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने न सिर्फ रस्टीकेट कर दिया बल्कि मुकदमा भी दर्ज कराया।

By JagranEdited By: Published: Sun, 18 Nov 2018 11:34 PM (IST)Updated: Sun, 18 Nov 2018 11:34 PM (IST)
पंजीकृत 15144 परीक्षार्थियों में 872 ने छोडी परीक्षा, दो रस्टीकेट
पंजीकृत 15144 परीक्षार्थियों में 872 ने छोडी परीक्षा, दो रस्टीकेट

कुशीनगर: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 रविवार को जनपद के 20 केंद्रों पर हुई। सघन पहरे में दो पालियों में हुई परीक्षा में कसया के दो केंद्रों पर दो छात्राएं अनुचित साधन के प्रयोग में धरी गई। हेरिटेज इंटरनेशनल पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने न सिर्फ रस्टीकेट कर दिया बल्कि मुकदमा भी दर्ज कराया। धर्मोदय विद्या मंदिर सपहा में महिला परीक्षार्थी के पास से चिट मिला। परीक्षा के लिए पंजीकृत 15144 परीक्षार्थियों में 9703 परीक्षार्थी प्रथम पाली व 5441 द्वितीय पाली के लिए आवंटित किए गए थे। प्रथम पाली में 534 परीक्षार्थियों ने तथा द्वितीय पाली में 338 समेत कुल 872 ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा केंद्रों के बाहर परीक्षार्थियों के परिजनों की भीड़ व परीक्षा छूटने के बाद नगर में सड़कों पर भारी भीड़ से कदम-कदम पर जाम की स्थिति घंटो बनी रही। जिला विद्यालय निरीक्षक उदय प्रकाश मिश्र ने बताया कि प्रथम पाली में 534 तथा द्वितीय पाली में 338 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी तथा दो छात्राएं अनुचित साधन में धरी गई। यहां आयोजित हुई परीक्षा

loksabha election banner

-शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए पडरौना में उदित नारायण इंटर कालेज, उदित नारायण पीजी कालेज, सेंट थ्रेसेस इंटर कालेज, गीता इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल रवींद्र नगर धूस, शाकुंतल इंटर कालेज रवींद्र नगर धूस, स्योबाई टिबडेवाल कन्या इंटर कालेज, राजकीय कन्या इंटर कालेज, हनुमान इंटर कालेज, गोस्वामी तुलसी दास इंटर कालेज, भारतीय इंटर कालेज, मिशन स्कूल परसौनी कला, कुशीनगर में बुद्ध इंटर कालेज, बुद्ध पीजी कालेज, हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल कसया, नवजीवन मिशन स्कूल कसया, महर्षि अर¨वद विद्या मंदिर इंटर कालेज कसया, किसान इंटर कालेज साखोपार, धर्मोदय विद्या मंदिर सपहा, हाटा में श्री गांधी स्मारक इंटर कालेज व किसान पीजी कालेज पैकौली को केंद्र बनाया गया था। परीक्षा में मजिस्ट्रेटों का रहा अहम

-शिक्षक पात्रता परीक्षा में पारदर्शिता, सुचिता के लिए सभी 20 परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेटों की तैनाती दी गई थी। इन्हें सघन पहरे में प्रश्न पत्रों को अपने-अपने केंद्रों पर प्रश्न पत्र पहुंचाने और परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिका सुरक्षित जगह पर भिजवाने की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई थी। सचिव परीक्षा प्राधिकारी के निर्देश पर परीक्षा केंद्रों पर न सिर्फ परीक्षार्थियों बल्कि कक्ष निरीक्षकों व अन्य कर्मचारियों को मोबाइल, इलेक्टानिक्स डिवाइस ले जाने पर सख्त प्रतिबंध रहा। 30 परीक्षार्थियों पर दो कक्ष निरीक्षक लगाए गए थे। परीक्षा शुरू होने के 45 मिनट पूर्व केंद्रों का मुख्य गेट खोलने तथा 30 मिनट पूर्व परीक्षार्थियों को प्रवेश देने का अनुपालन किया गया तथा 15 मिनट पूर्व प्रश्न पुस्तिका मुहैया कराया गया। मजिस्ट्रेटों की मौजूदगी में प्रश्न पुस्तिकाओं को खोलने व बंद करने की वीडियोग्राफी भी सभी केंद्रों पर कराई गई। काले बाल प्वाइंट पेन से ओएमआर सीट भरने तथा कोई भी ओएमआर सीट सादा न छोड़ने के लिए निर्देशों का अनुपालन किया गया।

-----

एक अभ्यर्थी रस्टीकेट, दर्ज हुआ केस

कसया, कुशीनगर : तहसील क्षेत्र के सात परीक्षा केंद्रों पर आयोजित टीईटी की परीक्षा शांति पूर्वक संपन्न हो गई। कस्बा स्थित हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल में द्वितीय पाली में जांच करने पहुंचे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिषेक पांडेय ने एक महिला अभ्यर्थी निवेदिता श्रीवास्तव को नकल करते हुए रंगे हाथ पकड़ा। उसके पास से नकल सामग्री बरामद हुआ। मजिस्ट्रेट ने अभ्यर्थी को तत्काल रस्टीकेट कर दिया और मुकदमा भी दर्ज कराने का आदेश दिया। देर शाम तक मुकदमा दर्ज कर लिया गया। वहीं दूसरी ओर धर्मोदय विद्या मंदिर में एक महिला अभ्यर्थी चिट के साथ धरी गई, लेकिन उसका प्रयोग न कर सकी। सभी केंद्रों पर परीक्षा शांति पूर्वक संपन्न होने पर प्रशासन, विद्यालय प्रबंधन व परीक्षा ड्यूटी में लगे कर्मियों ने राहत की सांस ली।

-----

..और फफक कर रो पड़ी महिला परीक्षार्थी

जागरण संवाददाता, कुशीनगर : ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिषेक पांडेय ने रविवार को बुद्ध पीजी कालेज कुशीनगर परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली की शिक्षक पात्रता परीक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान परीक्षा में शामिल होने आई एक परीक्षार्थी उस समय फफक कर रोने लगी, जब उसे अधिकारियों ने किसी भी आइडी प्रूफ के अभाव में उसे लगभग आधा घंटा तक रोके रखा। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के निर्देश पर अधिकारियों ने वाट्सएप पर उसका आइडी मंगवाया तब परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो सकी। परीक्षार्थी का कहना था कि जल्दबाजी में आवास पर ही आइडी प्रूफ छूट गया था। केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से परीक्षार्थी रोमा जायसवाल ने रोते हुए किसी तरह परीक्षा में शामिल होने की गुहार लगाई। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने उससे 10 मिनट के अंदर वाट्सएप पर आइडी प्रूफ मंगवाने के लिए कहा। इस अवसर पर एसडीएम कप्तानगंज विपिन कुमार, पर्यवेक्षक प्रथम डीपीओ एसके ¨सह, पर्यवेक्षक द्वितीय बीईओ रामसुयस वर्मा, केंद्राध्यक्ष डॉ. अमृतांशु कुमार शुक्ल, डा. त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी, डॉ. दुर्गेश मणि त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।

------ सख्ती के चलते केंद्रों पर पसरा रहा सन्नाटा

हाटा, कुशीनगर: उत्तर प्रदेश टीईटी परीक्षा 2018 में गांधी स्मारक इंटर कालेज में प्राथमिक स्तर के 500 व किसान डिग्री कालेज में प्राथमिक स्तर के 203 परीक्षार्थियों का आवंटन था। यहां 53 परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे। गांधी स्मारक इंटर कालेज में 472 व किसान डिग्री कालेज पैकौली में 178 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। तहसील के उक्त दोनों केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा संपन्न हुई। परीक्षा केंद्र से दौ सौ गज की परिधि में धारा 144 लागू होने से केंद्र के आसपास की दुकानें बंद रहीं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.