Move to Jagran APP

शिद्दत से याद किए गए सरदार पटेल

भारत रत्न सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती बुधवार को मनाई गई। जिले भर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में जुटे लोगों ने पूरी शिद्दत से देश को अखंडता की डोर में बांधने की सार्थक पहल करने वाले सरदार को याद किया।

By JagranEdited By: Published: Wed, 31 Oct 2018 11:17 PM (IST)Updated: Wed, 31 Oct 2018 11:17 PM (IST)
शिद्दत से याद किए गए सरदार पटेल

कुशीनगर: भारत रत्न सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती बुधवार को मनाई गई। जिले भर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में जुटे लोगों ने पूरी शिद्दत से देश को अखंडता की डोर में बांधने की सार्थक पहल करने वाले सरदार को याद किया। इस अवसर पर एकता का संदेश देने को लेकर रन फार यूनिटी के तहत लोग दौड़े और सरदार पटेल अमर रहें, के नारे लगाए। पडरौना नगर में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने हरी झंडी दिखाकर इस दौड़ का शुभारंभ किया। कहा कि देश को मजबूत करने में सरदार पटेल के योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता। उनके प्रयास से आजादी के बाद अनेक स्वतंत्र रियासतें भारत में शामिल हुईं। इसलिए उनको सरदार की उपाधि मिली। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष विनय प्रकाश गोंड, नगरपालिका अध्यक्ष विनय जायसवाल, लल्लन मिश्र, डा. संगम मिश्र, मारकण्डेय शाही, धनंजय तिवारी, प्रदीप पाण्डेय, आरके मौर्य, संजीव दीक्षित, प्रेम जायसवाल, बंका ¨सह, दीपक ¨सह आदि मौजूद रहे। कप्तानगंज संवाददाता के अनुसार उपनगर में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा रन फार यूनिटी दौड़ का आयोजन किया गया। इसमें सांसद राजेश पांडेय संग भाजपाइयों ने कप्तानगंज कस्बा के सुभाष चौक से मंगल की बाजार तक दौड़ लगाई। एक देश, मजबूत देश का नारा दिया। आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि देश की आजादी व एकता में सरदार पटेल की अतुलनीय भूमिका रही। मजबूत नेतृत्व क्षमता की बदौलत ही उन्हें लौह पुरुष की उपाधि मिली थी। आजादी के समय देश में 550 से अधिक रियासतें थीं। बातचीत कर उनका भारत गणराज्य में विलय कराया। जूनागढ़ व हैदराबाद के नवाब द्वारा विलय से इन्कार करने के बाद सेना लगाकर उनका विलय करा, अखंड भारत का निर्माण किया। जिला महामंत्री जयप्रकाश उपाध्याय, पूर्व विधायक भुलई भाई, छोटेलाल अग्रहरी, रविन्द्र प्रसाद, हरिलाल कुशवाहा, विनोद गुप्त, विजय खेतान, राधेश्याम दीक्षित, रामप्रताप ¨सह, हरेराम गुप्त, बैजनाथ गुप्त, एडवोकेट रामगोपाल गुप्त, विनोद खेतान, सुदर्शन पाल, विश्वजीत गो¨वद राव आदि ने भी संबोधित किया।

loksabha election banner

---

इनसेट

सपाइयों ने मनाई पटेल की जयंती

पडरौना, कुशीनगर: नगर से सटे सोहरौना स्थित सपा कार्यालय पर सरदार पटेल की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर पूर्व विधायक नंद किशोर मिश्र ने कहा कि सरदार पटेल ने जीवनपर्यंत अखंड भारत के निर्माण के लिए संघर्ष किया। पूर्व विधायक विश्वनाथ ¨सह ने कहा कि उनके संघर्षों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। पूर्व विधायक पूर्णमासी देहाती ने उनको अपना आदर्श बताते हुए उनके बताए मार्गों पर चलने की बात कही। जिलाध्यक्ष इलियास अंसारी ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर सपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इसी क्रम में सरदार पटेल महाविद्यालय हरैया बुजुर्ग में भी जयंती मनाई गई और उनके योगदान को अतुलनीय बताया गया।

---

रालोद ने किया सरदार पटेल को याद

पडरौना, कुशीनगर: 25 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलने वाला सरदार पटेल जयंती समारोह के अंतिम दिन सिधुआं में एक कार्यक्रम आयोजित कर उनके बताए मार्गों पर चलने का संकल्प लिया गया तो उनके योगदान को याद किया गया। इस अवसर पर रालोद के प्रदेश सचिव कन्हैया पाण्डेय ने कहा कि सरदार की उपाधि उनके संघर्षों व राष्ट्रवादी सोच के चलते मिली। जिलाध्यक्ष रामभवन राव ने कहा कि देश के लिए जिस ईमानदारी से उन्होंने कार्य किया, वैसा अनूठा उदाहरण विरले ही मिलता है। इस पर पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

----

सरकारी कर्मचारियों को दिलाई गई राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ भी

पडरौना, कुशीनगर: कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अपर जिलाधिकारी कृष्ण लाल तिवारी की अध्यक्षता में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप मे मनायी गई। आधुनिक राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में अधिकारियों/कमचारियों को शपथ दिलाई गई। अपर जिलाधिकारी कृष्ण लाल तिवारी ने कहा कि सरदार पटेल की स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका थी। इस अवसर पर अपर उपजिलाधिकारी अजय नारायण ¨सह, अजय कुमार ¨सह चकबन्दी अधिकारी, राजेश कुमार श्रीवास्तव, नाजिर कलेक्ट्रेट राज कुमार गुप्ता सहित कलेक्ट्रेट में स्थापित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे। इसी क्रम में विकास भवन के सभागार में भी जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप परियोजना निदेशक संजय पाण्डेय की अध्यक्षता में मनाया गया। इस अवसर पर उपायुक्त मनरेगा प्रेम प्रकाश त्रिपाठी, अर्थ एवं संख्याधिकारी डॉ0 नासेह सहित विकास भवन में स्थापित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

----

अखंड व आधुनिक भारत के निर्माता थे सरदार बल्लभ भाई पटेल

सेवरही, कुशीनगर: सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन के अवसर पर तमकुहीराज में रन फार यूनिटी का आयोजन किया गया। फतेह मेमोरियल इंटर कालेज से शुरू हुई दौड़ कस्बे के सरदार पटेल की प्रतिमा तक गई। भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश शाही ने कहा कि पटेल एक मजबूत निर्णय लेने वाले थे, जिन्हें हम लौह पुरुष के रूप में भी याद करते हैं। आजाद भारत की तस्वीर बदलने में इनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। सभा को जिला उपाध्यक्ष दिवाकर मणि त्रिपाठी, क्षेत्रीय मंत्री प्रेमचंद मिश्र, वरिष्ठ भाजपा नेता जयंत कुमार ¨सह, रमेश ¨सह, धनंजय तिवारी, किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष केशव पांडेय, मंडल अध्यक्ष मंशा पांडेय, प्रदीप श्रीवास्तव, बलवंत ¨सह आदि ने संबंधित किया। संचालन दीपक ¨सह ने किया।

---

देश की अखंडता में पटेल का योगदान अहम

हाटा, कुशीनगर : लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर बुधवार की सुबह विधायक पवन केडिया व दर्जनों कार्यकर्ताओं ने एकता के लिए दौड़ लगाई। विधायक के साथ नगरपालिका अध्यक्ष मोहन वर्मा सहित सैकड़ों लोगों ने रजिस्ट्री तिराहे पर बीर अब्दुल हमीद की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। बाजार होते हुए बाघनाथ तिराहा पहुंचने पर गांधी जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। गोरखपुर तिराहे पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्थल पर पहुंच कर कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन नन्द किशोर नाथानी, सभासद मनीष कुमार रूंगटा, सुधीर रूंगटा, अंकुर ¨सह, मदनपाल जायसवाल, रजनीश, अरुण पांडेय, गोपाल राव, शिवनाथ वर्मा आदि उपस्थित रहे।

----

रन-फार-यूनिटी ने जगाया देश प्रेम का भाव

कसया, कुशीनगर : आजादी की लड़ाई से लेकर स्वतंत्र भारत के एकीकरण में अतुलनीय योगदान देने वाले लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता का संदेश लेकर लोग दौड़े। नेशनल हाइवे ओवरब्रिज से विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी की अगुवाई में शुरू हुआ और शहीद मेजर अमित त्रिपाठी चौक पर आकर समाप्त हुआ। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता पीएन पाठक, विधानसभा प्रभारी मोहन खरवार, विधानसभा प्रमुख विजय शुक्ल, पूर्व जिलाध्यक्ष जगदम्बा ¨सह, अखिलेश मिश्र, कृष्ण कुमार जायसवाल, अमित पांडे, टीएन राव, राधेश्याम गोंड, सुमंत पांडे, रजनीश श्रीवास्तव, अमरचंद जायसवाल, ज्ञानेंद्र लाल श्रीवास्तव, सुमित त्रिपाठी, रंजीत जायसवाल, छेदी शर्मा, सतीश शर्मा, ईओ कसया, गोल्डेन शुक्ल, दिनेश गुप्त, बाबू चकमा आदि उपस्थित रहे।

------

पुलिस ने ली राष्ट्रीय एकता की शपथ

कसया, कुशीनगर: सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर थाना परिसर ने भी बुधवार को राष्ट्रीय एकता को समर्पित कार्यक्रम आयोजित हुआ। एसएचओ शैलेश कुमार ¨सह ने अपने सहकर्मियों को राष्ट्रीय एकता का शपथ दिलाई। कहा कि सामाजिक समरसता कायम कर राष्ट्र को एकजुट करने में पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका है। इस अवसर पर चौकी प्रभारी मुकेश मिश्र, वीरेंद्र कुशवाहा एसआई राम लक्ष्मण ¨सह, श्रीराम ¨सह, मृत्युंजय ¨सह, संतोष चौधरी, राकेश यादव, नितेश यादव आदि उपस्थित रहे। इंसेट: विधायक ने दिखाई दौड़ को झंडी

फाजिलनगर, कुशीनगर: विधानसभा क्षेत्र फाजिलनगर के जितेन्द्र स्मारक इंटरमीडिएट कालेज नरायनपुर कोठी से सुबह सात बजे रन फार यूनिटी 4 किमी रेस को हरी झण्डी दिखाकर विधायक गंगा¨सह कुशवाहा ने रवाना किया। जबकि इंटर कालेज फाजिलनगर के गेट से काजीपुर तक रन रेस में भाजपाई 3 किमी का दौड़ लगाए। विधायक ने कहा कि अखंड भारत के निर्माण में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। इंटर कालेज के गेट पर स्थापित शहीद रमाकांत राय के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। इस अवसर पर मंडल संयोजक मुकुल तिवारी, विजय शंकर तिवारी, पशुपति नाथ जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष दिवाकर मणि, रमाशंकर प्रसाद आदि उपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.