Move to Jagran APP

प्रमुखता से करें जन शिकायतों का निस्तारण: डीएम

तहसील परिसर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी डॉ. अनिल कुमार ¨सह ने अधिकारियों को कड़ा निर्देश दिया कि संपूर्ण जन शिकायतों का निस्तारण समयबद्धता, गुणवत्ता के साथ वास्तविक रूप में सुनिश्चित करें

By JagranEdited By: Published: Tue, 17 Jul 2018 11:40 PM (IST)Updated: Tue, 17 Jul 2018 11:40 PM (IST)
प्रमुखता से करें जन शिकायतों का निस्तारण: डीएम
प्रमुखता से करें जन शिकायतों का निस्तारण: डीएम

कुशीनगर : तहसील परिसर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी डॉ. अनिल कुमार ¨सह ने अधिकारियों को कड़ा निर्देश दिया कि संपूर्ण जन शिकायतों का निस्तारण समयबद्धता, गुणवत्ता के साथ वास्तविक रूप में सुनिश्चित करें । निस्तारण आख्या गुणवत्ता के विपरीत पाए जाने तथा शिकायतकर्ता द्वारा निस्तारण से अनभिज्ञता जाहिर करने पर अधिकारियों/कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने जन सुनवाई के दौरान पौधरोपण से संबंधित प्रमुख सचिव के निर्देश के क्रम में 20 जुलाई तक एक्शन प्लान उपलब्ध कराते हुए, कार्यवाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। कहा की सभी विभागों को लक्ष्य दिया जा चुका है। सात अगस्त तक गड्ढे की खुदाई का कार्य पूर्ण करने के साथ ही भूमि का चिन्हीकरण आदि का कार्य 15 अगस्त तक पूर्ण कर उसकी सूचना उपलब्ध कराएं और कंप्यूटर में फीड कराएं । इसमें किसी भी प्रकार का फर्जी आंकड़ा नहीं चलेगा। उन्होंने वर्तमान में चल रहे विभिन्न विभागों के कार्यक्रमों में सही समन्वय स्थापित कर कार्य करने का निर्देश दिया । कहा कि संचारी रोग कार्यक्रम, एईएस/जेईइस की रोकथाम हेतु स्वच्छ जल, हैंड पंपों की मरम्मत, रिबोर कराने व चबूतरा बनवाने, सड़क के किनारे गंदगी दूर करने का कार्य करें। बाढ़ से बचाव, कृषि विभाग द्वारा कराये जा रहे कार्यों, एवं विधवा,विकलांग,वृद्धा पेंशन आदि पर जिम्मेदार अधिकारियों व विभाग को ठीक से कार्य करने की नसीहत दी । इस अवसर पर कुल 155 फरियादियों ने अपने अपने आवेदन पत्र प्रस्तुत किए। 20 मामलों का निस्तारण मौके पर किया गया। इस अवसर पर एसपी अशोक कुमार पाण्डेय, सीडीओ देवीदास, उप जिलाधिकारी प्रमोद कुमार, सीएमओ हरिचरण ¨सह, डीडीओ शेषनाथ चौहान, जिला कृषि अधिकारी प्यारे लाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी एसके ¨सह, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी एके पाल सहित अन्य जनपदीय व तहसील के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

loksabha election banner

खबर में जोड़ आए 61 मामले, निस्तारित 9

कुशीनगर : ब्लाक मुख्यालय सभागार में मंगलवार को एसडीएम अर¨वद कुमार की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में कुल 61 मामले आए, जिसमें नौ मामलों का निस्तारण मौके पर हो सका । राजस्व विभाग के 19, पुलिस विभाग के 12, स्वास्थ्य विभाग के एक, विकास विभाग के 11, शिक्षा विभाग का एक, समाज कल्याण विभाग का दो, व अन्य विभागों के 19 मामले आए। जिसमें से राजस्व विभाग के 6, पुलिस विभाग का एक, स्वास्थ्य विभाग का एक व अन्य विभागों से जुड़े 9 मामलों का मौके से निस्तारण कराया जा सका । इस अवसर पर नायब तहसीलदार राधेश्याम उपाध्याय, एसओ खड्डा संजय मिश्रा, एसओ हनुमानगंज दिलीप पांडेय समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे ।

----

महज सात मामले निस्तारित

कुशीनगर: मंगलवार को तहसील सभागार में एसडीएम अजय नारायण ¨सह की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में प्रस्तुत 53 मामलों के सापेक्ष सात का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष मामलों को शीघ्र निस्तारण करने का निर्देश दिया गया। सरकार की मंशा के अनुरूप पीड़ितों को न्याय मिले इसके लिए अधिकारी गंभीरता से समस्याओं का निस्तारण करें। इसमें लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई होगी। इस अवसर पर तहसीलदार मनोज तिवारी, पूर्ति निरीक्षक रत्नेश मिश्र समेत अन्य ब्लाक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

-----

68 मामलों में 10 का निस्तारण

कुशीनगर: तहसील सभागार में एडीएम कृष्णलाल तिवारी व एएसपी हरिगो¨वद मिश्र की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित इस दिवसपर कुल 68 मामले आए। इनमें 10 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया। एडीएम ने कहा कि लंबित पड़े पुराने या वर्तमान मामलों को अधिकारी व कर्मचारी शीघ्र निस्तारित करें। जो भी मामले निस्तारित हों उसमें वादी का पक्ष अवश्य जानें। जब तक वह संतुष्ट नहीं होगा मामला निस्तारित नहीं माना जाएगा। एएसपी ने कहा कि किसी मामले में पुलिस की जरूरत हो तो उनका सहयोग अवश्य लें। पुलिस विभाग अपने मामलों को भी निस्तारण करे। इस दौरान राजस्व विभाग से 29, पुलिस से 17, विकास से 10 व अन्य विभागों से 12 मामलें सामने आए। इनमें से राजस्व विभाग का 10 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया। इस अवसर पर एसडीएम प्रमोद कुमार तिवारी, तहसीलदार एसपी विश्वकर्मा, एनटी रामनाथ, बीडीओ ध्रुव दूबे, बीईओ धीरेंद्र त्रिपाठी, ईओ प्रेमशंकर गुप्ता, एई आरके शुक्ल, आपूर्ति निरीक्षक श्यामलाल यादव, रमेश तिवारी, थानाध्यक्ष तुर्कपट्टी उमेश कुमार, कानूनगों सुरेंद्र लाल श्रीवास्तव, चंद्रभान यादव, एसआई गिरीश पाठक, विजव राव, श्रवण तिवारी आदि उपस्थित रहे।

---

प्रस्तुत मामले 52, निस्तारित पांच

कुशीनगर : तहसील सभागार में आयोजित तहसील समाधान दिवस में विभिन्न विभागों से जुड़े कुल 52 मामले प्रस्तुत हुए, इसमें से महज पांच मामलों का ही मौके पर निस्तारण किया जा सका। उपजिलाधिकारी त्रिभुवन प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित तहसील समाधान दिवस में राजस्व का 16, पुलिस विभाग 14, विकास 8, शिक्षा 1, समाज कल्याण 2 अन्य 11 मामले प्रस्तुत हुए। इसमें राजस्व के 4 व पुलिस विभाग के 1 मामलों का ही मौके पर निस्तारण हो सका। इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी आरके तिवारी, तहसीलदार राम प्यारे, नायब तहसीलदार विकास ¨सह, वन क्षेत्राधिकारी प्रेम शंकर तिवारी, खंड शिक्षाधिकारी आरएस वर्मा, थानाध्यक्ष सेवरही अर¨वद कुमार, पटहेरवा कमलेश ¨सह, तरयासुजान विनय कुमार पाठक आदि मौजूद रहे।

----

मामले आये 112 निस्तारित तीन

कुशीनगर: तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन उप जिलाधिकारी दिनेश कुमार की अध्यक्षता में हुआ। 12 फरियादियों ने अपनी फरियाद रखी। इसमें राजस्व विभाग के 38 मामले आए, जिसमें 3 मामले का निस्तारण मौके पर किया गया। वहीं पुलिस के 20, विकास 13, स्वास्थ 1, शिक्षा 1, व अन्य 39 मामले प्रस्तुत किये गयें। शिकायतकर्ताओं में निस्तराण व कार्रवाई मे शिथिलता के कारण असंतोष दिखाई दिया। इस दौरान तहसीलदार संजय राय, कस्बा चौकी प्रभारी महेन्द्र चतुर्वेदी, इओ अजय कुमार ¨सह, स्वास्थ केन्द्र प्रभारी अजय कुमार ¨सह, आपुर्ति निरिक्षक राघवेंद्र शाही, बीडीओ राकेश त्रिपाठी, अवधेष राय सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.