Move to Jagran APP

घरों में पढ़ी गई नमाज, दूर से बोले ईद मुबारक

डीएम भूपेंद्र एस चौधरी व एसपी विनोद कुमार मिश्र सुबह से दोपहर तक नगर में भ्रमण करते रहे। सुबह नौ बजे डीएम व एसपी नगर में पहुंचे और प्रमुख मस्जिद व इदगाहों के बारे में जानकारी ली। कोतवाल ने बताया कि मस्जिद व इदगाहों में नमाज अदा नहीं हुई। इसके लिए पुलिसकर्मी सुबह से ही लोगों को जागरूक करते रहे। अधिकारियों ने पैदल भ्रमण कर मस्जिदों को देखा भी। एहतियात के तौर पर नगर स्थित जामा मस्जिद कठकुइयां रोड स्थित मस्जिद हथिसार मोहल्ला सहित प्रमुख मस्जिद व ईदगाहों पर पुलिस बल की तैनाती रही।

By JagranEdited By: Published: Mon, 25 May 2020 08:31 PM (IST)Updated: Mon, 25 May 2020 08:31 PM (IST)
घरों में पढ़ी गई नमाज, दूर से बोले ईद मुबारक
घरों में पढ़ी गई नमाज, दूर से बोले ईद मुबारक

कुशीनगर: पवित्र रमजान माह के अंतिम दिन सोमवार को पूरे जनपद में ईद धूमधाम से मनाई गई। कोरोना संक्रमण के कारण लागू लॉकडाउन में मोमिनों ने मस्जिद की बजाय घर में ही नमाज पढ़ी। संक्रमण से बचाव के कारण इस बार लोगों ने एक दूजे से गले मिले बगैर ही दूर से ही ईद मुबारकबाद बोला। मोमिनों ने सेवई समेत लजीज व्यंजन का आनंद लिया। नये कपड़े धारण किए और एक-दूसरे से मिलकर अपनी खुशी का इजहार किया।

loksabha election banner

जैद अहमद वारसी, अनवर हुसैन, नबी हसन व सफीउल्लाह राइनी ने संयुक्त रूप से कहा कि जान है तो जहान है। पहले कोरोना संक्रमण से बचाव जरूरी है। कहा कि लॉकडाउन में मस्जिद की बजाय घर पर ही नमाज पढ़ा गया। एडवाइजरी का अनुपालन किया गया।

---

नहीं हुआ ईद मिलन समारोह

सूरजनगर: विशुनपुरा विकास खंड क्षेत्र के खजुरिया, पिपरा, बरवा, खेसिया, अकबरपुर, सरपतही, कुकरहा, पटेरा, मिठहा माफी, बहोरा छपरा आदि गांवों में सादगी के साथ ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया गया। घर में नमाज अदा कर घर-परिवार, समाज व देश में अमन-चैन की दुआ मांगी। लॉकडाउन के कारण इस बार लोगों ने पुराने कपड़े में ही ईद मनाई। कोरोना वायरस के संक्रमण के डर से ग्रामीण क्षेत्रों में त्योहार फीका रहा। लॉकडाउन के कारण ईद मिलन समारोह का आयोजन नहीं हुआ।

लाउडस्पीकर के जरिये पढ़ाई ईद की नमाज

खड्डा: कस्बा समेत ग्रामीण इलाकों में स्थित मस्जिदों से मौलानाओं ने सुबह ईद की नमाज लाउडस्पीकर के माध्यम से पढ़ाई। लोगों ने  अपने घरों में ही नमाज अदा किया। एसडीएम कोमल यादव, तहसीलदार एसके राय, नायब तहसीलदार रवि यादव, सीओ शिवस्वरूप, प्रभारी निरीक्षक आरके यादव के साथ पुलिस टीम गश्त करती रही।

भ्रमणशील रहे डीएम व एसपी

पडरौना: डीएम भूपेंद्र एस चौधरी व एसपी विनोद कुमार मिश्र सुबह से दोपहर तक नगर में भ्रमण करते रहे। सुबह नौ बजे डीएम व एसपी नगर में पहुंचे और प्रमुख मस्जिद व इदगाहों के बारे में जानकारी ली। कोतवाल ने बताया कि मस्जिद व इदगाहों में नमाज अदा नहीं हुई। इसके लिए पुलिसकर्मी सुबह से ही लोगों को जागरूक करते रहे। अधिकारियों ने पैदल भ्रमण कर मस्जिदों को देखा भी। एहतियात के तौर पर नगर स्थित जामा मस्जिद, कठकुइयां रोड स्थित मस्जिद, हथिसार मोहल्ला सहित प्रमुख मस्जिद व ईदगाहों पर पुलिस बल की तैनाती रही। अग्निशमन विभाग का भी दिन भर मूवमेंट रहा। नगर कोतवाल पवन कुमार सिंह, महिला थाने की प्रभारी विभा पांडेय आदि मौजूद रहे। कप्तानगंज कस्बा समेत क्षेत्र के गांवों में एहतियात के तौर पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही। एसडीएम अरविद कुमार, प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेंद्र राय, चौकी इंचार्ज रितेश सिंह, उप निरीक्षक महेंद्र यादव, लेखपाल विपिन मणि आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.