Move to Jagran APP

झंडारोहण कर याद किए गए बलिदानी व सेनानी

कोरोना संक्रमण की वजह से बंद चल रहे स्कूलों कालेजों प्रतिष्ठानों में कहीं कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं हुआ। कोरोना प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुए सभी जगहों पर सिर्फ ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान हुआ। कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी पुलिस लाइन में एसपी विनोद कुमार मिश्र विकास भवन में सीडीओ अन्नपूर्णा शुक्ला ने निर्धारित समय सुबह नौ बजे झंडारोहण किया।

By JagranEdited By: Published: Sun, 16 Aug 2020 10:42 PM (IST)Updated: Sun, 16 Aug 2020 10:42 PM (IST)
झंडारोहण कर याद किए गए बलिदानी व सेनानी
झंडारोहण कर याद किए गए बलिदानी व सेनानी

कुशीनगर: कोरोना संक्रमण की वजह से बंद चल रहे स्कूलों, कालेजों, प्रतिष्ठानों में कहीं कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं हुआ। कोरोना प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुए सभी जगहों पर सिर्फ ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान हुआ। कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी, पुलिस लाइन में एसपी विनोद कुमार मिश्र, विकास भवन में सीडीओ अन्नपूर्णा शुक्ला ने निर्धारित समय सुबह नौ बजे झंडारोहण किया। शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद अधिकारियों ने बलिदानियों की वीर गाथा का वर्णन किया। जिलाधिकारी ने कहा कि देश के विकास में कर्मठता के साथ अपना दायित्व निर्वहन ही अमर शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया।

loksabha election banner

नगर पालिकाओं व पंचायतों में हुआ ध्वजारोहण

नगर पालिका पडरौना में अध्यक्ष विनय कुमार जायसवाल,अधिशासी अभियंता ईओ एनएन सिंह, कसया नगर पालिका में अध्यक्ष साबिरा खातून, ईओ प्रेम शंकर गुप्ता, हाटा नगर पालिका में विधायक पवन केडिया, अध्यक्ष मोहन वर्मा, ईओ अजय कुमार सिंह, कप्तानगंज नगर पंचायत में अध्यक्ष आभा गुप्ता, ईओ संध्या मिश्रा, रामकोला नगर पंचायत में अध्यक्ष रमिता देवी, ईओ अंबरीश कुमार सिंह, खड्डा नगर पंचायत में अध्यक्ष प्रतिनिधि नासिर लार, ईओ देवेश मिश्र, सेवरही नगर पंचायत में अध्यक्ष श्याम सुंदर विश्वकर्मा, ईओ अजय कुमार गुप्ता ने ध्वजारोहण किया।

गरीब व असहाय लोगों में फल वितरित किया

जिले पर कार्यरत 108 व 102 एंबुलेंस के ईएमटी एवं पायलट द्वारा गरीब एवं असहाय लोगों को फल वितरित किया गया। ईश्वर से उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की गई। जिले के एंबुलेंस प्रभारी नलिन सिंह, सुरेंद्र यादव, रविद्र तिवारी, बृजमोहन यादव, गणेश गोंड, धीरेंद्र धर द्विवेदी, कृष्णा पाल, अनिल कुमार मौर्य आदि उपस्थित रहे।

पशुओं का किया गया टीकाकरण

सिगहा: विकास खंड नेबुआ नौरंगिया के कठिनहिया गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में शनिवार को राजकीय पशु चिकित्सालय द्वारा पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन कर पशुओं का टीकाकरण व दवा वितरण किया गया। इस दौरान 45 बड़े व 15 छोटे पशुओं के लिए पशुपालकों को दवा वितरण कर सुझाव दिए गए। वहीं 305 मवेशियों को गलाघोंटू, 300 को पीपीआर का टीकाकरण हुआ। डा.एसएन मिश्र, नरेंद्र कुमार, विनोद शर्मा, महेंद्र, संजय आदि मौजूद रहे।

खड्डा विधान सभा क्षेत्र में विधायक जटाशंकर त्रिपाठी के आह्वान पर लोगों ने घर-घर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। चाय, पान तक के दुकानदारों, झोपड़ियों में रहने वालों में भी स्वतंत्रता दिवस का उत्साह देखा गया। मलिन बस्तियों के बच्चों ने भी विधायक द्वारा उपलब्ध कराए गए झंडे को फहराया।

शहीदों को किया नमन, फहराया झंडा

हाटा, कुशीनगर: तहसील पर उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार तिवारी व तहसीलदार सुक्रमा प्रसाद विश्वकर्मा ने ध्वजारोहण किया। विधायक पवन केडिया व नगरपालिका अध्यक्ष मोहन वर्मा ने नगरपालिका कार्यालय पर ध्वजारोहण करने के साथ ही नगर में स्थित महान विभूतियों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया। कोतवाली परिसर में प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेंद्र राय, श्रीनाथ संस्कृत महाविद्यालय में प्रबंधक अग्निवेश मणि, संस्कृत विद्या प्रवोधिनी पाठशाला मुजहना रहीम में प्रधानाचार्य प्रभुनाथ पांडेय, इंडियन पब्लिक स्कूल हाटा में प्रबंधक डा. ज्ञानेश सिंह, सीएचसी हाटा पर डा. एलबी यादव, किस्तुराजा स्कूल हाटा में प्रधानाचार्य अनिल कुमार, देवकी देवी डिग्री कालेज पगरा में प्रबंधक अश्वनी तिवारी, किसान महाविद्यालय हाटा में प्राचार्य डा. चंद्रशेखर सिंह, गांधी स्मारक इंटर कालेज में प्रधानाचार्य नागेश पति त्रिपाठी, नेहरू इंटर कालेज सुकरौली में प्रबंधक विवेक सिंह व प्रधानाचार्य डा. अरूण प्रताप सिंह ने ध्वजारोहण किया। मथौली बाजार संवाददाता के अनुसार पंचायत भवन मथौली बाजार पर प्रधान रमा त्रिपाठी, श्रीमुरलीधर भागवत लाल महाविद्यालय में प्रबंधक डा. राजेंद्र कुमार श्रीवास्तव व प्रचार्य डा. अरूण कुमार श्रीवास्तव, एसडीडी पब्लिक स्कूल मथौली में प्रबंधक कृष्ण मणि त्रिपाठी, ग्रामपंचायत भवन नरायनपुर में ग्राम प्रधान भोला प्रसाद ने ध्वजारोहण किया।

फिजिकल डिस्टेंस का रखा गया ध्यान

सेवरही : एसडीएम कार्यालय पर एसडीएम एआर फारुकी, सीओ कार्यालय पर सीओ फूलचंद कन्नौजिया, तहसीलदार कार्यालय पर तहसीलदार राम प्यारे प्रसाद, आपूर्ति कार्यालय पर आपूर्ति निरीक्षक विजय कुमार राय ने झंडारोहण किया। शहीद स्मारक पर विधायक व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान फिजिकल डिस्टेंस का ध्यान रखा गया गया। ब्लाक कार्यालय पर प्रमुख डा. उदय नारायण गुप्ता व बीडीओ विवेकानन्द मिश्र, केन यूनियन पर चेयरमैन धीरेंद्र उर्फ राजू राय व सचिव डा. पीके सिंह, दी यूपी शुगर कंपनी लिमिटेट सेवरही में अधिशासी निदेशक शेर सिंह चौहान, बीआरसी पर बीईओ शेष बहादुर सरोज, लोकमान्य इंटर कालेज में प्रधानाचार्य डा. राणा प्रताप शाही, नरेंद्र कुमार मेमोरियल इंटरमीडिएट कालेज में डा. प्रभात रंजन ने ध्वजारोहण किया । आरपी मेमोरियल चिल्ड्रेन स्कूल सेवरही में प्रबंधक रणवीर प्रताप शाही, अंबिका नवोदय सह कन्या इंटरमीडिएट कालेज में प्रबंधक रमाकांत मिश्र, गौरी नगर इंटर कालेज में प्रबंधक महेंद्र कुशवाहा, बंती नगर इंटर कालेज में प्रबंधक एसएन वर्मा, पूर्व माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालय संत पट्टी में प्रधानाध्यापक मधेश कुमार मिश्र, दुदही विकास खंड ग्राम पंचायत रकबा दुलमा पट्टी के भगवानपुर प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक विमलेश प्रताप सिंह, इंद्रदेव राय मेमोरियल महिला महाविद्यालय सलेमगढ़ पर पूर्व प्राचार्य डा. उमाकांत राय व प्रबंधक डा. हर्षवर्धन राय, बाढ़ खंड कार्यालय पर एसडीओ आमोद कुमार सिंह पर झंडारोहण किया।

हर तरफ गूंजा वंदेमातरम

कसया, कुशीनगर: कचहरी में एसडीएम देशदीपक सिंह, तहसील कार्यालय पर तहसीलदार दीपक सिंह, ब्लाक पर प्रमुख डॉ. प्रियेश त्रिपाठी, सीएचसी पर अधीक्षक डा. मारकंडेय चतुर्वेदी, क्षेत्राधिकारी कार्यालय पर सीओ नितेश प्रताप सिंह, थाना पर एसएचओ रामअशीष सिंह यादव, लेखपाल भवन पर अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी, महर्षि अरविद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पर प्रधानाचार्य चंद्रिका शर्मा ने ध्वजारोहण किया। सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय पर प्रधानाध्यापक रामजी सिंह, बीआरसी पर बीईओ अनुप गुप्त, धर्मोदय इंटर कालेज पर प्रिसिपल फादर सिजो, रोज पेटल्स स्कूल पर प्रबंधक एके गुप्त, हेरिटेज इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में प्रबंधक राजीव कुमार गुप्त, नवज्योति चिल्ड्रेन एकेडमी में प्रबंधक सुरेंद्र कुमार सिंह, ब्राइट चिल्ड्रेन एकेडमी जेपी श्रीवास्तव, श्रीसाईं कांवेंट स्कूल प्रबंधक रवि श्रीवास्तव, बुद्ध सेंट्रल एकेडमी प्रबंधक जमशेद अहमद, केदार हायर सेकंडरी स्कूल में प्रधानाचार्य रामइकबाल यादव, आरके मिशन स्कूल प्रबंधक राजेश शाही, निरंकारी इंटर कालेज पर प्रधानाचार्य एके चौरसिया ध्वजारोहण किया। शाहपुर कुरमौटा गांव में भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष चंद्रप्रभा पांडेय ने झंडारोहण किया।

हीरोज मेमोरियल स्कूल प्रबंधक सुभाष चंद्र सिंह, लीलावती देवी महाविद्यालय पिपराझाम प्रबंधक रमाकांत त्रिपाठी, बेला इंटर कालेज मंगलपुर में प्रधानाचार्य श्रीप्रकाश तिवारी, वृद्धाश्रम भवन परिसर में भाजपा नेता ओमप्रकाश जायसवाल, जनता इंटर कालेज धुरिया में प्रधानाचार्य पंकज श्रीवास्तव, छत्रपति शिवाजी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बनवारी टोला में प्रबंधक ध्रुव सिंह पटेल, शिव शक्ति ट्रस्ट पिपराझाम में संरक्षक अशोक उपाध्याय आदि ने ध्वजारोहण किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.