Move to Jagran APP

राममंदिर निर्माण को लेकर उत्सव का माहौल

अयोध्या में राममंदिर शिलान्यास व भूमिपूजन को लेकर लोगों के साथ साधु-संतों में भी उत्साह है। खड्डा कस्बा के रामजानकी मंदिर काली मंदिर हनुमान मंदिर छठघाट मंदिर चीनी मिल के शिव मंदिर आदि की लोगों ने उल्लासपूर्वक सफाई की। मंगलवार को दिन भर पूजा की तैयारी होती रही।

By JagranEdited By: Published: Tue, 04 Aug 2020 10:56 PM (IST)Updated: Wed, 05 Aug 2020 07:28 AM (IST)
राममंदिर निर्माण को लेकर उत्सव का माहौल
राममंदिर निर्माण को लेकर उत्सव का माहौल

कुशीनगर: रामजन्म भूमि अयोध्या में प्रभु श्रीराम के मंदिर के शिलान्यास को लेकर कुशीनगर जनपद में उत्सव जैसा माहौल है। जगह-जगह भजन कीर्तन की तैयारी चल रही है तो धार्मिक स्थल सजाए जा रहे हैं। शक्तिपीठ सिधरिया स्थान परिसर में दीपोत्सव होगा। गांवों में धर्म ध्वज लहराए जाएंगे और लोग हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। मंगलवार को कस्बा और ग्रामीण इलाकों में लोग तैयारी में जुटे रहे। पडरौना शहर के सरदार पटेल नगर स्थित राधाकृष्ण मंदिर की रंगाई पोताई होती रही।

loksabha election banner

राम मंदिर के शिलान्यास को लेकर दीपावली जैसी तैयारी हो रही है। प्राचीन शक्तिपीठ सिधरिया स्थान कोटवा के महंत बालक दास ने कहा कि मंदिर परिसर में दीपोत्सव होगा। खजुरिया रामजानकी विश्वकर्मा मंदिर के महंत पारसनाथ फक्कड़ बाबा ने बताया कि बुधवार को श्रीराम मंदिर शिलान्यास के अवसर पर दिन में फिजिकल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए भजन-कीर्तन होगा और शाम को दीप यज्ञ किया जाएगा। गायत्री मंदिर सूरजनगर में सफाई करा रहे महंत गोरखनाथ मिश्र ने कहा कि धूमधाम से दीप यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। बाबा अभिश्वरनाथ मंदिर के पुजारी संत राजेश शर्मा का कहना था कि विशेष दीपयज्ञ का आयोजन होगा। शिव शक्ति मंदिर गोमतीनगर के महंत इंद्रदेव दास ने कहा कि पूजा-आरती के साथ दीपयज्ञ होगा। प्राचीन कोट स्थान खजुरिया के पुजारी बनारसी दास भी दीपयज्ञ की तैयारी में जुटे रहे। हियुवा नेता राजन जायसवाल ने कहा कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर का शिलान्यास ऐतिहासिक क्षण है। क्षेत्र में दीपावली मनाने का निर्णय लिया गया है। लोग अपने-अपने घरों, मंदिरों में दीप जलाएंगे। घंटा, शंख, ढोल, नगाड़ा बजा कर शंखनाद किया जाएगा। घरों में हनुमान चालीसा का पाठ होगा। अपने-अपने घरों, प्रतिष्ठानों पर महावीर पताका लगाएंगे।

दुर्गा मंदिर में होगा रामचरित मानस का पाठ

विकास खंड नेबुआ नौरंगिया के सिगहा गांव स्थित शत्रुघ्नजीत नरेंद्र प्रताप गन्ना कृषक इंटर कॉलेज परिसर स्थित दुर्गा मंदिर में मंगलवार से अखंड संगीतमयी श्रीरामचरितमानस पाठ शुरू हो गया है। विद्यालय के प्रबंधक देवेंद्र प्रताप शाही ने आचार्यों के मंत्रोच्चारण के बीच पूजन कर पाठ का शुभारंभ किया। दुर्गा मां व भगवान की आरती के बाद भजन मंडली ने भक्ति गीतों के धुन पर पाठ का वाचन शुरू किया। देवेश प्रताप शाही, राकेश त्रिपाठी, दीनानाथ शाही, शंभू शाही, रिकू शाही, सुधीर सिंह, ओमप्रकाश सिंह आदि शिलान्यास को लेकर साधु-संतों में उत्साह

अयोध्या में राममंदिर शिलान्यास व भूमिपूजन को लेकर लोगों के साथ साधु-संतों में भी उत्साह है। खड्डा कस्बा के रामजानकी मंदिर, काली मंदिर, हनुमान मंदिर, छठघाट मंदिर, चीनी मिल के शिव मंदिर आदि की लोगों ने उल्लासपूर्वक सफाई की। मंगलवार को दिन भर पूजा की तैयारी होती रही। पुजारी भगवती पांडेय, बच्चा पांडेय, साधु तुलसीदास, ओमप्रकाश, गुड्डू गुप्ता, लल्लन गुप्ता आदि ने बुधवार को मंदिरों में होने वाली पूजा की तैयारी में हाथ बंटाया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.