Move to Jagran APP

अयोध्या में राममंदिर का निर्माण चुनावी मुद़दा नहीं-विनय कटियार

भाजपा के वरिष्ठ नेता विनय कटियार ने कहा कि अयोध्या में राममंदिर का निर्माण चुनावी मुद़दा नहीं, बल्कि स्वाभाविक मुद़दा है।

By Nawal MishraEdited By: Published: Sun, 13 Nov 2016 06:25 PM (IST)Updated: Sun, 13 Nov 2016 08:30 PM (IST)
अयोध्या में राममंदिर का निर्माण चुनावी मुद़दा नहीं-विनय कटियार

कुशीनगर (जेएनएन)। भाजपा के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद विनय कटियार ने रविवार को कहा कि भगवान श्रीराम के मंदिर के बिना अयोध्या सूनी है। अयोध्या में 6500 मंदिर हैं, लेकिन राम मंदिर के बिना सब अधूरे दिखते हैं। मंदिर निर्माण के लिए तीन रास्ते हैं। आपसी बातचीत, अदालत का आदेश व संसद में कानून बना कर। इनमें बातचीत से मंदिर निर्माण का सरल रास्ता निकलता नहीं दिख रहा। अदालत के निर्णय में विलंब हो सकता है। संसद में कानून बनाकर मंदिर निर्माण कराया जा सकता है।

loksabha election banner

कुशीनगर स्थित भाजपा नेता रजनीकांत मणि के आवास पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल ने संसद से रास्ता निकाल कर जिस तरह सोमनाथ मंदिर का निर्माण कराया था, उसी तर्ज पर भाजपा सरकार भी राम मंदिर का निर्माण कराएगी। राज्यसभा में बहुमत नहीं होने के कारण थोड़ा विलंब हो सकता है। इसके लिए हिंदू समाज के लोगों को थोड़ा धैर्य रखना होगा। पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा कालाधन के मामले में कराए गए सर्जिकल स्ट्राइक के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह देश हित में है। इससे आतंकवाद की कमर पूरी तरह टूट गई है और आतंकवादी बेदम हो गए हैं। राम मंदिर को आगामी विधानसभा चुनाव में मुद्दा बनाए जाने के सवाल पर कहा कि यह चुनावी नहीं स्वभाविक मुद्दा है। देश का हर नागरिक चाहता है कि अयोध्या में राम मंदिर बने।

चुनाव के समय भाजपा को याद आता राम मंदिर : शिवपाल

सपा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने कहा कि पार्टी में कोई मतभेद नहीं है। हम आगामी विधानसभा चुनाव में 300 से अधिक सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे। कुशीनगर महोत्सव में भाग लेने आए सपा प्रदेश अध्यक्ष ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि जब चुनाव नजदीक आता है तो भाजपा को अयोध्या में राम मंदिर बनाने की याद आती है। केंद्र व प्रदेश में भाजपा की कई बार सरकार रही, लेकिन मंदिर का निर्माण नहीं कराया गया। एक हजार व पांच सौ के नोट बंद करने पर उन्होंने कहा कि केंद्र द्वारा अधूरी तैयारी के बीच यह निर्णय लिया गया है। इसका सीधा असर बाजार व आमजन की दिनचर्या पर दिख रहा है। जिनके घर शादी है, उन्हें मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों के पास रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए छोटे नोट नहीं मिल पा रहे। सारा कार्य छोड़कर लोग दिन भर बैंक में लाइन लगाने को मजबूर हैं।

यह भी पढ़ें-

अफवाहों पर ध्यान न दे, प्रदेश में नमक की कोई कमी नहीं- अखिलेश

तीन तलाक मसला नारी की गरिमा, न्याय व समानता की लड़ाई : रविशंकर

तस्वीरों में देखें- बैंक में लगी लाइन पर टूटकर गिरी रेलिंग

Note ban: यूपी में नोट बदलने के लिए मोबाइल कैश वैन चलाने का निर्देश

कालेधन पर रोक से बादशाह ने अंबानी-अडानी का ही फायदा सोचा : आजम


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.