Move to Jagran APP

Murder In Conversion: कौशांबी में मतांतरण से इनकार पर महिला की गला घोटकर हत्या, 12 नामजद व 100 अज्ञात पर FIR

कौशांबी में मतांतरण से इनकार पर मह‍िला की गला घोटकर बेरहमी से हत्‍या कर दी गई। आरोप‍ित एंबुलेंस चालक शव को घर के सामने फेंकर भाग गया। मतांतरण से इनकार पर हत्‍या के मामले में 12 नामजद व 100 अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज की है।

By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj MishraPublished: Thu, 16 Feb 2023 09:38 AM (IST)Updated: Thu, 16 Feb 2023 09:38 AM (IST)
Murder In Conversion: कौशांबी में मतांतरण से इनकार पर महिला की गला घोटकर हत्या, 12 नामजद व 100 अज्ञात पर FIR
Murder In Conversion: मतांतरण से इनकार पर महिला की गला घोटकर हत्या

कौशांबी, जासं। पश्चिम शरीरा के अषाढ़ा गांव में मतांतरण से इन्कार करने पर एंबुलेंसकर्मी व उसके समुदाय के लोगों ने महिला की पिटाई की। इसके बाद इलाज के बहाने ले जाकर एंबुलेंसकर्मी ने उसकी गला घोटकर हत्या कर दी। शव को उसके घर पर छोड़कर वह फरार हो गया। पुलिस ने कानूनी औपचारिकता पूरीकर 12 नामजद व 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की।

loksabha election banner

आरिफ ने असली नाम छिपाकर की मह‍िला से दोस्‍ती

बलिया जनपद के नगरा चचया निवासी रामसिंगार की पत्नी श्रीमती ने अपनी बेटी चंदा सिंह की शादी 10 साल पहले मऊ जनपद के बेलौझा हलदरपुर निवासी दुर्गेश सिंह के साथ की थीं। उन्होंने बताया कि चंदा सिंह की दो बेटियां झिलमिल व रिमझिम हैं। सात साल पहले दुर्गेश की बीमारी के कारण मौत हो गई। इस बीच उनकी बेटी की मुलाकात महेवाघाट (कौशांबी) के मिरदहन का पूरा निवासी आरिफ से हुई। वह मऊ जनपद में 108 सेवा एंबुलेंस का चालक था। उसने अपना असली नाम छिपाकर चंदा को गुड्डू राजपूत बताया था। उसका महिला के घर आना-जाना शुरू हो गया।

कारोबार करने का झांसा देकर मह‍िला को फंसाया

इस बीच उसने बेटी को मऊ की सारी संपत्ति बेचकर कौशांबी जनपद में रहकर कारोबार करने का झांसा दिया। चंदा ने अपनी संपत्ति बेच दी और दो साल पहले दोनों बेटियों के साथ कौशांबी आ गई। पश्चिम शरीरा के अषाढ़ा में उसने जमीन खरीदकर भवन निर्माण शुरू करा दिया। इन दिनों वह अषाढ़ा में ही किराए का कमरा लेकर रहती थी। श्रीमती ने बताया कि बेटी ने सप्ताह भर पहले फोन कर बताया कि गुड्डू राजपूत असल में आरिफ है। वह अपने गांव मिरदहन का पूरा ले गया, जहां मुस्लिम समुदाय के 100 लोगों ने मतांतरण के लिए दबाव बनाया। इन्कार करने पर उसकी पिटाई की। वहीं, बेटियों का कहना था कि 11 फरवरी को आरिफ ने उनकी मां से बातचीत कराई। इसके बाद कहा कि मां की तबियत खराब है। वह इलाज कराने ले जा रहा है। कुछ देर बाद मौत की जानकारी दी और मंगलवार की रात करीब आठ बजे लाश घर पर छोड़कर भाग निकला।

12 नामजद व 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR

श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार ने बताया क‍ि मामले में मृतका की मां की तहरीर पर आरोपित एंबुलेंस चालक समेत 12 नामजद व 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या व विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3/5 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की विवेचना के अलावा आरोपितों की तलाश की जा रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.