Move to Jagran APP

तिरंगे को दी सलामी, धूमधाम से मनाया आजादी दिवस

जागरण टीम, कौशांबी : जिले में गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी को धूमधाम से आजादी दिवस मनाया गया। पु

By JagranEdited By: Published: Mon, 28 Jan 2019 12:11 AM (IST)Updated: Mon, 28 Jan 2019 12:11 AM (IST)
तिरंगे को दी सलामी, धूमधाम से मनाया आजादी दिवस
तिरंगे को दी सलामी, धूमधाम से मनाया आजादी दिवस

जागरण टीम, कौशांबी : जिले में गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी को धूमधाम से आजादी दिवस मनाया गया। पुलिस जनपद न्यायालय जिला जज महफूज अली खान व कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी मनीष कुमार ने ध्वजारोहण किया। सरकारी कार्यालयों व शिक्षण संस्थानों में भी तिरंगा फहराया गया। साथ ही देश भक्ति के गीत भी बजाए गए। विद्याíथयों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेशकर देश के शहीदों को याद किया।

loksabha election banner

कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम मनीष कुमार वर्मा ने ध्वजारोहण किया। संगोष्ठी में उन्होंने कहा कि देश की आजादी को कई वीर सपूतों ने अपने प्राण गवांए हैं। हर व्यक्ति को देश हित में कार्य करना चाहिए। डीएम ने शहीदों की माताओं व उनकी पत्नी को साल देकर सम्मानित किया। विकास भवन में सीडीओ इंद्रसेन ¨सह, सीएओ कार्यालय में डॉ. पीएन चतुर्वेदी, पीएचसी मंझनपुर में डॉ. अरुण पटेल ने ध्वजारोहण किया। पुलिस लाइन में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने झंडा रोहण किया। स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार गुप्ता ने अच्छा कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, मंझनपुर एसडीएम शतीश चंद्र, मंझनपुर सीओ सच्चिदानंद पाठक आदि मौजूद रहे।

भरवारी क्षेत्र में नगर पालिका परिषद कार्यालय पर झंडारोहण चायल विधायक संजय गुप्ता, भवंस मेहता विद्याश्रम में प्रधानाचार्य संजय श्रीवास्तव, मेहता डिग्री कॉलेज में प्राचार्य डॉ. रूबी चौधरी, पूर्व माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापिका पंचवटी पांडेय ने झंडारोहण किया तथा बच्चों द्वारा राष्ट्रीय कार्यक्रम आयोजित किये गये, कस्तूरबा गांधी कन्या इंटर कॉलेज में प्रधानाध्यापिका नीलम, नेशनल इंटर कॉलेज में प्रबंधक रवि नारायण तिवारी, ननकी देवी जूनियर हाई स्कूल में प्रेम चंद्र गुप्ता, केपीएस कॉलेज व किड्जी में देव बाबू, हुबलाल इंटर कॉलेज में प्रबंधक बीरेंद्र कुमार केसरवानी, बाबा टी वी एस एजेंसी पर अमित कुमार केसरवानी ने झंडारोहण के पश्चात तिरंगा झंडा के साथ बाइक जुलूस निकाला गया। हीरो एजेंसी में रजनीश कुमार केसरवानी, सरस्वती बाल मंदिर में प्रधानाचार्य राजेश ¨सह गौतम, जीवनदीप अस्पताल में डॉ. ओपी गुप्ता, पशु अस्पताल में डॉ राहुल राज, हाट शाखा व मंडी समिति में उप विपणन निरीक्षक आनंद उपाध्याय, नगर पालिका जोन कार्यालय बिसारा में राकेश सरोज, थाना कोखराज में थानाध्यक्ष राकेश कुमार व सेवा सदन अस्पताल पर डॉक्टर प्रेम प्रकाश शर्मा ने झंडारोहण किया। शहीदों का सम्मान ही सच्ची देशभक्ति

संसू, करारी : नगर पंचायत करारी के डॉ. अख्तर हसन रि•ावी एजूकेशनल ट्रस्ट में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने देशभक्ति के तराने गए व देशभक्ति के सजीव चित्रण पेश कर उपस्थित लोगों को भाव विभोर किया। कार्यक्रम की शुरुआत सदर एसडीएम सतीश चंद्र व रिजवी एजुकेशनल ट्रस्ट के सेक्रेटरी कर्रार हुसैन रिजवी ने ध्वजारोहण व अमर शहीदों के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात स्प्रिंगफील्ड स्कूल के छात्र छात्राओं ने राष्ट्रीय गीत व देशभक्ति के सजीव चित्रण पेश किया।

सदर एसडीएम ने छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किये गए कार्यक्रम की खूब प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि छात्रों ने वीर शहीदों द्वारा दिए गए बलिदान का बड़ा ही माíमक ²श्य प्रस्तुत किया है। जो नवयुवकों में जोश भरने का काम करता है। उन्होंने छात्र छात्राओं के प्रोत्साहन हेतु पुरस्कृत भी किया। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि तहसीलदार बी डी गुप्ता और नायब तहसीलदार कृष्ण कुमार मिश्र भी मौजूद रहे। रि•ावी एजुकेशनल के सचिव कर्रार हुसैन ने कहा कि अपना काम पूरी लगन और ईमानदारी से करना चाहिए, चाहे वह छात्र हो,अध्यापक हो या फिर कोई भी कर्मचारी। इस मौके पर डॉ. रि•ावी स्प्रिंगफील्ड स्कूल के प्रधानाचार्य धर्मेन्द्र पांडेय डॉ. एएच रिजवी पीजी कॉलेज के प्राचार्य एससी द्विवेदी, डॉ. रिजवी कॉलेज आफ लॉ के प्राचार्य डॉ. एपी ¨सह, आलोक श्रीवास्तव, शमीम रजा, मोख्तार हुसैन आदि सहित काफी संख्या में अभिवावकगण मौजूद रहे। वीर सपूतों को यादकर फहराया गया तिरंगा झंडा

संसू, चायल : तहसील परिसर सहित क्षेत्र के सरकारी कार्यालयों और शिक्षण संस्थाओं में देश की आजादी में प्राण न्योछावर करने वाले वीर सपूतों को यादकर तिरंगा झंडा फहराया गया। तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी अनिल चतुर्वेदी ने झंडा फहराया। तहसीलदार कल्पना ¨सह चौहान, नायब तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव एवं राजस्वकर्मी मौजूद रहे।

एमवी कांवेंट स्कूल एंड कॉलेज कोइलहा में पूर्व विधायक एवं कॉलेज फाउंडर वाचस्पति ने तिरंगा फहराया। स्कूल, कॉलेज के बच्चों ने जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया वहीं महापुरुषों की झांकियां भी निकाली गईं। चायल के रामनाथ ¨सह महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ. एस के पटेल ने ध्वजा रोहण किया। विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल काजीपुर में प्रधानाचार्य राहुल शुक्ल ने ध्वजारोहण किया। चायल के अंबिका प्रसाद त्रिपाठी महाविद्यालय गिरिया खालसा में संस्थापक मोतीलाल त्रिपाठी, ओम प्रकाश जूनियर हाई स्कूल चरवा में अध्यक्ष ओम प्रकाश यादव ने तिरंगा फहराया गया। सरदार बल्लभ भाई पटेल इंटर कॉलेज सराय अकिल में ध्वजारोहण किया। सावित्री बाई फुले राजकीय आश्रम पद्धति कोइलहा में प्रधानाचार्या ने ध्वजारोहण किया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय खोंपा में प्रधान मातादीन ने, प्राथमिक विद्यालय चरवा में प्रधान दीपक पांडेय ने, मदरसा फैज आम महगांव में प्रबंधक मो. याकूब ने, मर्हिष दयानंद बालिका इंटर कॉलेज मनौरी में प्रबंधक मनोज केशरवानी ने, रामसजीवन महाविद्यालय जयंतीपुर में प्रबंधक डॉ. सूबेदार ¨सह ने ध्वजारोहण किया। पीएचसी चायल में प्रभरिचिकित्साधिकारी मुक्तेश द्रिवेदी, विकास खंड नेवादा में बीडीओ श्वेता ¨सह ने विद्याभारती पब्लिक स्कूल इमलीगांव में प्रबंधक श्रीप्रकाश शुक्ला ने ध्वजारोहण किया। ब्रह्मचारी इंटर कॉलेज तिल्हापुर मे प्रधानाचार्य नारायण प्रसाद शुक्ला ने ध्वजारोहण किया। प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय चायल में बच्चों ने प्रभात फेरी निकालकर एकता का संदेश दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर देश रंगीला, स्कूल चलें हम, फिर भी दिल है ¨हदुस्तानी जैसे गीतों पर नौनिहालों ने सुंदर नृत्य कर जमकर झूमा।

मूरतगंज के मान¨सह इंटर कॉलेज सिकंदरपुर बाजार में हुए कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण छोटे छोटे बच्चों का समूह नृत्य रहा। मुख्य अतिथ कॉलेज प्रबंधक अंजनी कुमार त्रिपाठी ने ध्वजारोहण एवं सरस्वती पूजा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने स्कूल स्पो‌र्ट्स मीट 2018-19 के सफल छात्र छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर प्रधानाचार्या योगमाया बाजपेयी, गिरीश नारायण, लाल ¨सह सहित समस्त अध्यापकगण उपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.